RCB vs CSK, IPL 2024: चेन्नई और आरसीबी के मैच से पहले जानें हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग XI
RCB vs CSK, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला होना है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. जीतने वाली टीम को प्लेऑफ में जगह मिलेगी. मैच पर बारिश का भी साया है.
RCB vs CSK, IPL 2024: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला होना है. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. जीतने वाली टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी. मैच पर बारिश का भी साया है. अगर बारिश की वजह से मैच धुल गया तो आारसीबी को बड़ा नुकसान होगा. फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, उसके लिए प्लेऑफ की राहें आसान हो जाएगी. सीएसके के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. अगर सीएसके इस मुकबाले को जीत जाती है तो उसे चौथे नंबर पर प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी. वहीं, अगर आरसीबी यह मुकाबला जीत जाती है तो उसे भी प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी.
हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए. इसमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके ने 22 मुकाबले जीते हैं. जबकि आरसीबी के पाने में 10 जीतें आई हैं. एक मैच ऐसा रहा, जिसका परिणाम नहीं निकला. आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले में भी सीएसके ने आरसीबी को हराया था.
कुल मैच – 33
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीता – 10
चेन्नई सुपर किंग्स जीता – 22
कोई परिणाम नहीं – 1
IPL 2024 : क्या धोनी खेल रहे हैं अपना अंतिम आईपीएल, राॅबिन उथप्पा ने इस सवाल का दिया जवाब
IPL 2024: बारिश में धुला सनराइजर्स और गुजरात का मैच, आरसीबी और सीएसके के लिए अब कितनी हैं उम्मीदें
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी बनाम सीएसके हेड टू हेड
कुल खेले गए मैच – 10
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीता – 4
चेन्नई सुपर किंग्स जीता – 5
कोई परिणाम नहीं -1
चेपॉक स्टेडियम में आरसीबी बनाम सीएसके हेड टू हेड
खेले गए मैच – 9
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीता – 1
चेन्नई सुपर किंग्स जीता – 8
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट प्लेयर : विजयकुमार वैश्य/यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर/रिचर्ड ग्लीसन, सिमरजीत सिंह.
इंपैक्ट प्लेयर : महेश थीक्षाना, समीर रिजवी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत , सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, मनोज भंडागे, टॉम कुरेन, अल्जारी जोसेफ, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, प्रशांत सोलंकी, अजय जादव मंडल, मुकेश चौधरी, मिशेल सैंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, आरएस हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश.