13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

RCB vs CSK, IPL 2024: बारिश बिगाड़ सकती है CSK और RCB का खेल, मैच रद्द हुआ तो होगा बड़ा नुकसान

RCB vs CSK, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 68 में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. यह एक ऐसा मैच होगा, जिसपर सभी टीमों की निगाहें होंगी. जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

RCB vs CSK, IPL 2024: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है. जीतने वाली टीम प्लेऑफ का टिकट कटा सकती है. प्लेऑफ के लिए अब केवल एक ही सीट बची हुई है. तीन सीटों पर तीन टीमों का कब्जा हो चुका है. आरसीबी ने खराब शुरुआत से उबरते हुए लगातार पांच मुकाबले जीते हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन बीच में उसकी गाड़ी पटरी से उतर गई थी. फिर भी टीम ने अपने 13 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंक जुटा लिए. एक और जीत उसके प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी है. जबकि सीएसके की हार आरसीबी को प्लेऑफ में ले जाएगी.

विराट कोहली से है काफी उम्मीदें

यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो बारिश पूरा खेल बिगाड़ सकती है. प्लेऑफ के समीकरण की बात करें तो अगर आरसीबी, सीएसके को 18 रन या उससे अधिक से हरा देती है या फिर 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेती है तो उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का चांस है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से काफी उम्मीदें होंगी. वैसे भी वह अब तक खेले गए मुकाबलों में इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर है. 700 रन तक पहुंचने से विराट कुछ ही रन पीछे हैं.

IPL 2024 : क्या धोनी खेल रहे हैं अपना अंतिम आईपीएल, राॅबिन उथप्पा ने इस सवाल का दिया जवाब

IPL 2024 : पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस क्यों इस बार रह गई फिसड्डी?

बारिश की है संभावना

AccuWeather के अनुसार शनिवार को बेंगलुरु में दिनभर बादल छाए रहेंगे. दोपहर में एक दो बार बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वर्षा की संभावना 73 प्रतिशत है. बारिश की वजह से खेल धुल भी सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बेंगलुरु शहर में शुक्रवार से अगले 24 घंटों तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह भी अनुमान लगाया गया है कि शहर में शनिवार, 18 मई को शाम 7 बजे से रात 10:30 बजे के बीच मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पांच-पांच ओवर का मैच होने के लिए रात 10:45 बजे तक मैदान खेलने लायक हो जाना चाहिए.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां की सीमाएं छोटी हैं. काफी रन बनाए जा सकते हैं. पिचें सपाट होती हैं, जिससे यह गेंदबाजों को कोई मदद नहीं करती हैं. पिच पर पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि गेंद थोड़ी रुककर आती है. मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान होता है. इस मैदान पर पिछले कुछ मैचों में ऐसा देखा भी गया है. आरसीबी और सीएसके के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें