आईपीएल 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस एक दूसरे से भिड़ेंगे. गुजरात टाइटंस 13 मैच में 10 में जीत दर्ज कर 20 अंकों के साथ पहले की प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुका है. अब आरसीबी की बारी है. आरसीबी ने 13 मुकाबलों में 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल किये हैं. अगर आज का मुकाबला आरसीबी जीत जाता है तो उसकी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रहेंगी.
हार्दिक पांड्या की गुजरात और फाफ डुप्लेसिस की आरसीबी एक दूसरे के खिलाफ इस सीजन में पहले भी एक मैच खेल चुकी हैं. उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हरा दिया था. अगर आज के मुकाबले में भी आरसीबी हारता है तो प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो जायेगी. आरसीबी को विराट कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जो इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाये हैं.
Also Read: IPL 2022: अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की ! फिर ऐसा कर फैन्स को किया कंफ्यूज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जहां वे 54 रनों से हार गये थे. उस खेल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 35 और रजत पाटीदार ने 26 रन बनाये थे. दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जहां गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी. उस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए रिद्धिमान साहा ने 67 रन बनाये थे.
इस सीजन के पिछले मैच में जब आरसीबी और गुजरात की भिड़ंत हुई थी, तब गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराया था. आज का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. यहां एक हाई स्कोरिंग पिच है. टी-20 में 200 के आसपास रन बनते हैं. कई मैचों में टीमों को रन बनाने के लिए संघर्ष करते भी देखा गया है. मैच के दौरान बारिश की संभावना केवल छह फीसदी है.
Also Read: IPL 2022: रविंद्र जडेजा आईपीएल छोड़कर लौटे घर, इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स को किया अनफॉलो
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज.
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.