RCB Vs KKR : बरसेंगे रन या उड़ेगी गिल्लियां, जानें कैसा है बेंगलुरू का पिच, देखें संभावित Playing-11

RCB Vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला खेला जाने वाला है. आइए इस पर विस्तार से चर्चा करते है और जानते है कि आखिर आज के मुकाबले में रन बरसेंगे या गिल्लियां उड़ेगी. पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11 देखें यहां

By Aditya kumar | March 29, 2024 8:51 AM
an image

RCB Vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला खेला जाने वाला है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नावाम्सी स्टेडियम में होगा जहां रनों की बरसात होती है. तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्री की वजह से यह पिच बल्लेबाजों को बहुत पसंद आती है. आइए इस पर विस्तार से चर्चा करते है और जानते है कि आखिर आज के मुकाबले में रन बरसेंगे या गिल्लियां उड़ेगी.

Rcb vs kkr

RCB Vs KKR : बल्लेबाजों के लिए उपहार?

पिच रिपोर्ट की अगर हम बात करें तो बेंगलुरु का एम चिन्नावाम्सी स्टेडियम टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए उपहार की तरह साबित होता है. यहां की आउटफील्ड बहुत तेज है और बाउंड्री भी छोटी है. बात अगर पिछले मुकाबले की ही करें तो बेंगलुरु ने आखिरी गेम में पंजाब किंग्स के खिलाफ 177 रन के लक्ष्य का पीछा किया था और जीत हासिल की थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज के मुकाबले में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.

RCB Vs KKR : मैक्सवेल फॉर्म को लेकर खेमे में चिंता

इधर ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म को लेकर आरसीबी खेमे में चिंता है. इस आईपीएल के मौजूदा सत्र में दो मैचों में सिर्फ छह गेंदों का सामना करते हुए मैक्सवेल ने तीन रन बनाये हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी ने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेगा. मैक्सवेल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए, जबकि वह अपने पसंदीदा चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी प्रभावित नहीं कर सके.

Rcb vs kkr

RCB Vs KKR : मुजीब की जगह गजनफर टीम में शामिल

आईपीएल ने गुरुवार को कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भी चोटिल मुजीब उर रहमान के विकल्प के तौर पर अफगानिस्तान के 16 वर्षीय ऑफ स्पिनर अल्लाह गजनफर को टीम में शामिल किया है. गजनफर ने दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. इस युवा खिलाड़ी ने तीन टी20 और छह लिस्ट ए मैच खेले हैं और उनके नाम क्रमशः पांच और चार विकेट हैं. वह अपने आधार मूल्य 20 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए.

Rcb vs kkr

RCB Vs KKR : देखें संभावित प्लेइंग-11

बात अगर प्लेइंग-11 की करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी टीमों में शायद ही कोई बदलाव करें. कई क्रिकेट एक्स्पर्ट्स और न्यूज एजेंसी के अनुसार दोनों टीमों का प्लेइंग-11 इस प्रकार हो सकता है.
RCB : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.
KKR : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

Exit mobile version