RCB vs LSG: निकोलस पूरन ने जड़ा फास्टेस्ट फिफ्टी, 15 गेंद पर बना डाले 51 रन

निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया है. यह इस सीजन का फास्टेस्ट फिफ्टी और पूरे आईपीएल का दूसरा फास्टेस्ट फिफ्टी है. इससे पहले केएल राहुल ने 2018 में दिल्ली के खिलाफ 14 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था. राहुल के अलावा पैट कमिंस ने भी 14 गेंद पर पचासा जड़ा है.

By AmleshNandan Sinha | April 11, 2023 12:15 AM
an image

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल के इस सीजन का फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ दिया है. पूरन ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इतना ही नहीं उनकी 19 गेंद पर 62 रनों की पारी के दम पर लखनऊ ने एक हाई स्कोरिंग मैच में 213 रन बनकार आरसीबी को एक विकेट से हरा दिया.

पूरन ने जड़ा इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक

निकोलस पूरन ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है, जबकि पूरे आईपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है. पूरन ने 62 रनों की अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के जड़े. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक केएल राहुल के नाम है, जो उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जड़ा था. उन्होंने 14 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.

Also Read: IPL 2023, RCB vs LSG: लखनऊ ने आरसीबी को 1 विकेट से हराया, निकोलस पूरन ने जड़ा फास्टेस्ट फिफ्टी
केएल राहुल और पैट कमिंस पहले नंबर पर

इस सूची में दूसरे नंबर पर पैट कमिंस है. कमिंस ने 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था. निकोलस पूरन के अलावा 15 गेंद पर अर्धशतक जड़ने वाले अन्य बल्लेबाज युसूफ पठान और सुनील नारायण हैं. पठान ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा किया था, जबकि सुनील नारायण ने आरसीबी के खिलाफ ही 15 गेंद पर पचासा जड़ा था. पूरन ने यह कारनामा आरसीबी के होम ग्राउंड में किया.

विराट, डुप्लेसी और मैक्सवेल के अर्धशतक बेकार

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के ताबड़तोड़ अर्धशतकों के दम पर 212 का विशाल स्कोर बनाया. आरसीबी के गेंदबाजों ने लखनऊ को पावर प्ले में ही तीन झटके दिये, लेकिन मार्कस स्टोयनिस ने अर्धशतक जड़कर इस लक्ष्य को आसान कर दिया. बाद में निकोलस पूरन के 19 गेंद पर 62 रनों की पारी ने मैच को लखनऊ की तरफ मोड़ दिया. अंत में लखनऊ ने एक विकेट से जीत दर्ज की.

Exit mobile version