RCB vs MI, IPL 2022: मुंबई की लगातार चौथी हार, आरसीबी ने 7 विकेट से रोहित सेना को रौंदा, चमके अनुज रावत
RCB vs MI, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. अनुराज रावत की अर्धशतकीय पारी के दमपर मुंबई के लक्ष्य 152 रन को 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाया था.
मुख्य बातें
RCB vs MI, IPL 2022: आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. अनुराज रावत की अर्धशतकीय पारी के दमपर मुंबई के लक्ष्य 152 रन को 3 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाया था.
लाइव अपडेट
मुंबई की लगातार चौथी हार, आरसीबी ने 7 विकेट से रोहित सेना को रौंदा
आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया. आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के लक्ष्य 152 रन को 3 विकेट खोकर केवल 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. आरसीबी की जीत में अनुज रावत की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने आईपीएल में पहला अर्धशतक जमाया और 47 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाये. जबकि विराट कोहली ने 36 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली. इससे पहले सूर्यकुमार यादव की 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 की पारी के दमपर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाया. मुंबई की ओर से उनादकट और ब्रोविस ने एक-एक विकेट लिये हैं. मुंबई की टूर्नामेंट में यह चौथी हार थी.
आरसीबी को तीसरा झटका, अर्धशतक से चूके विराट कोहली
आरसीबी को 19वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा झटका लगा. विराट कोहली 36 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए.
आरसीबी को दूसरा झटका, अनुज रावत अर्धशतक जमाकर आउट
आरसीबी को 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. अनुज रावत 47 गेंदों में दो चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर रन आउट हुए.
अनुज रावत ने आईपीएल में जमाया पहला अर्धशतक
अनुज रावत ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. अनुज ने 38 गेंदों में 4 छक्के और दो चौकों की मदद से अपना अर्धशतक जमाया.
आरसीबी को पहला झटका, डु प्लेसिस 16 रन बनाकर आउट
आरसीबी को 9वें ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. फाफ डु प्लेसिस ने 24 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 16 रन बनाये और जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हुए.
आरसीबी की अच्छी शुरुआत
मुंबई इंडियंस के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की. 5 ओवर में आरसीबी ने बिना कोई नुकसान के 27 रन बना लिया है. क्रीज पर अनुज रावत और फाफ डुप्लेसिस की सलामी जोड़ी मौजूद है.
सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक, मुंबई ने आरसीबी को 152 का लक्ष्य दिया
सूर्यकुमार यादव की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाया. सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाया. मुंबई की ओर से केवल चार खिलाड़ियों ने दहाई का स्कोर पार किया. ईशान किशन और रोहित शर्मा ने 26-26 रन बनाये. जबकि जयदेव उनादकट ने नाबाद 13 रन बनाये. दूसरी ओर से आरसीबी की ओर से हसरंगा और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाये. आकाशदीप ने एक विकेट चटकाया.
सूर्यकुमार यादव की साहसिक पारी, जमाया अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने साहसिक पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 31 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. एक ओवर मुंबई के बाकी बल्लेबाजों का आना-जाना जारी है, तो दूसरी ओवर सूर्या अपनी चमक बिखरने में लगे थे.
मुंबई को 6ठा झटका, रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर आउट
मुंबई को14वें ओवर की दूसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए. रमनदीप को हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया. हर्षल पटेल ने दो ओवर में 5 रन देकर दो विकेट चटकाया.
मुंबई ने 12 रन के अंदर गंवाये 5 विकेट, संकट में रोहित सेना
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही. रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी बनी, लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मुंबई ने 12 रन के अंदर 4 और विकेट गंवा दिये.
मुंबई इंडियंस को पांचवां झटका, पोलार्ड शून्य पर आउट
मुंबई इंडियंस को 11वें ओवर की पहली गेंद पर पांचवां झटका लगा. कीरोन पोलार्ड शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. पोलार्ड को हसरंगा ने अपना दूसरा शिकार बनाया. पोलार्ड ने केवल एक गेंद का सामना किया, जिसमें हसरंगा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका, तिलक वर्मा शून्य पर आउट
मुंबई इंडियंस को 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौथा झटका लगा. तिलक वर्मा शून्य पर रन आउट हुए. तिलक को मैक्सवेल ने रन आउट किया. 10 ओवर की समाप्ति पर मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 62 रन है.
मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका, ईशान किशन 26 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. ईशान किशन 26 रन बनाकर आउट किया. ईशान ने 28 गेंदों में 3 चौके की मदद से 26 रन बनाया. ईशान को आकाशदीप ने अपना शिकार बनाया.
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका, ब्रेविस 8 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. ब्रेविस 8 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हुए. ब्रेविस ने 11 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया.
हर्षल पटेल का मुंबई के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड
हर्षल पटेल का मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. अब तक 10 मैचों में उन्होंने 12.94 के औसत से 18 विकेट चटकाये हैं. जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग 27 रन देकर 5 विकेट है.
मुंबई इंडियंस को पहला झटका, रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा
15 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से केवल 26 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया.
पावर प्ले में मुंबई इंडियंस का स्कोर 49 रन
मुंबई इंडियंस ने पावर प्ले में 49 रन बनाया. जिसमें रोहित शर्मा ने 26 और ईशान किशन ने 22 रन बनाया.
5 ओवर में मुंबई का स्कोर 42 रन
5 ओवर की समाप्ति पर मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना कोई नुकसान के 42 रन है. रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर जमे हुए हैं. चौथे ओवर में रोहित-ईशान ने 16 रन बनाये, तो 5वें ओवर में 13 रन. दो ओवर में रोहित और ईशान ने गियर बदला है.
मोहम्मद सिराज को ओवर में रोहित की आतिशबाजी
मोहम्मद सिराज के ओवर में रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की. सिराज के ओवर में उन्होंने एक चौका और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाये. सिराज के ओवर में मुंबई ने 16 रन बनाया.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू, रोहित और ईशान ने की पारी की शुरुआत
मुंबई इंडियंस ने टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतर चुकी है. रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. पहले ओवर में मुंबई ने केवल 1 रन बनाया.
केवल दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी मुंबई की टीम
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम केवल दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. मुंबई की प्लेइंग इलेवन में देवल्ड ब्रेविस और कीरोन पोलार्ड ही विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
आरसीबी की टीम में केवल एक बदलाव
आरसीबी की टीम में एक बदलाव किया गया है. शेरफेन रदरफोर्ड की जगह पर ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
मुंबई की टीम में दो बदलाव
मुंबई इंडियंस की टीम में दो बदलाव किया गया है. टाइमल मिल्स की जगह पर जयदेव उनादकट को टीम में जगह दी गयी है, जबकि डेनियल सैम्स की जगह पर रमनदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में चुना गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और बासिल थंपी.
आरसीबी ने टॉस जीता, मुंबई इंडियंस की पहले बल्लेबाजी
मुंबई के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित सेना पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों की मदद मिलने की संभावना है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को पिच से मदद मिल सकती है.
ऑरेंज कैप में टॉप 15 से बाहर रोहित शर्मा और विराट कोहली
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन अबतक खेले गये मुकाबले में अच्छा नहीं रहा है. ऑरेंज कैप की सूची से दोनों खिलाड़ी टॉप 15 से भी बाहर हो गये हैं. रोहित शर्मा ने अबतक तीन मैचों में 41, 10 और 3 रन बनाये हैं. जबकि विराट कोहली के बल्ले से 41, 12 और 5 रन बनाये हैं.
मुंबई को टूर्नामेंट में खोलना है अपना खाता
मुंबई इंडियंस की टीम को टूर्नामेंट में अपना खाता खोलना है. अबतक मुंबई इंडियंस ने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे तीनों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि आरसीबी को अबतक खेले गये तीन मैचों में दो में जीत और एक में हार मिली है. प्वाइंट टेबल में भी आरसीबी की टीम मुंबई से आगे है. 4 अंक लेकर आरसीबी की टीम इस समय 5वें स्थान पर पहुंच गयी है, तो मुंबई की टीम 9वें स्थान पर बनी हुई है.
आरसीबी ने 2021 में मुंबई के खिलाफ दर्ज की थी दोनों मैच में जीत
आईपीएल 2021 में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच दो मुकाबले खेले गये थे. जिसमें विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिये थे. मौजूदा आईपीएल में दोनों टीमों के बीच यह पहली भिड़ंत होगी.
आईपीएल में मुंबई और आरसीबी के बीच हो चुका है 29 बार मुकाबला
आईपीएल मुंबई और आरसीबी की टीमें अबतक 29 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस आरसीबी पर भारी पड़ी है. मुंबई ने 17 बार फाफ डु प्लेसिस की टीम को हराया है, तो आरसीबी ने 12 मैचों में मुंबई को हराया है.
आरसीबी और मुंबई के बीच थोड़ी में होगी भिड़ंत
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच अब से कुछ देर बाद भिड़ंत होगी. रोहित शर्मा की टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है.