Loading election data...

RCB vs SRH, IPL 2024: आरसीबी ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी हैदराबाद, देखें प्लेइंग XI

RCB vs SRH, IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सभी की नजरे आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी. वह इस समय टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं.

By AmleshNandan Sinha | April 15, 2024 7:24 PM

RCB vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 30 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. आरसीबी के पास आज का मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में वापसी का मौका है. लेकिन हर मोर्चे पर टीम को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. लेकिन उनको दूसरे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का भरपूर साथ नहीं मिल रहा है. अब तक खेले गए मुकाबलों में विराट टॉप स्कोरर हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के पास है, लेकिन वह अपनी टीम को जीता नहीं पा रहे हैं. आरसीबी को अपने गेंदबाजों से भी उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

RCB vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

IPL 2024: ड्रेसिंग रूम में लंगड़ाते दिखे एमएस धोनी, CSK के गेंदबाजी कोच ने दिया चोट पर अपडेट

IPL 2024: RCB फिसड्डी, लेकिन विराट कोहली हैं टॉप स्कोरर, जानें पर्पल कैप पर किसका कब्जा

IPL 2024 में रोहित खेल रहे हैं ताबड़तोड़ पारी, हर मैच में बल्ले से निकाल रहे हैं रन

RCB vs SRH: फाफ डुप्लेसी को जीत का भरोसा

टॉस जीतने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हम लक्ष्य का पीछा करने जा रहे हैं. पूरे सीजन में ऐसा ही रहा है. यह सीजन थोड़ा धीमा हो गया है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला. ऐसा महसूस होता है कि अधिकांश समय हम अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेले हैं. हमने यह देखने के लिए बदलाव किए हैं कि क्या हम इसमें बदलाव ला सकते हैं. मैक्सवेल बाहर बैठे हैं, सिराज बाहर बैठे हैं. लॉकी फर्ग्यूसन अंदर आए हैं.

RCB vs SRH: सनराइजर्स की टीम में कोई बदलाव नहीं

टॉस के बाद सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि जिस तरह से हम आगे बढ़े हैं, उससे कुछ शानदार जीतें हासिल हुई हैं. टी20 क्रिकेट में हर मैच नहीं जीता जा सकता. हम पिछले गेम की तरह उसी टीम के साथ उतरेंगे. आप यहां चिन्नास्वामी में कभी नहीं खेले हैं, लेकिन यहां स्कोर 200 के पार जाने की संभावना है. बता दें कि आरसीबी अब तक छह में से केवल एक मुकाबला जीतकर अंक तालिका में सबसे आखिर में दसवें नंबर पर है.

Next Article

Exit mobile version