IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर एक मैच का बैन लग सकता है. शुक्रवार को दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर शानदार जीत दर्ज की. इसी मुकाबले में पंत बैन से बाल-बाल बच गए. पंत पर स्ल ओवर रेट का दो बाद जुर्माना लग चुका है. तीसरी बार यह गलती होने पर पंत पर एक मैच का बैन लग सकता है. शुक्रवार को लग रहा था कि एक बार फिर पंत पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगेगा, क्योंकि 16वें ओवर में दिल्ली की टीम ओवर रेट के मामले में पीछे चल रही थी. लेकिर आखिरी के चार ओवर में गेंदबाजों ने इसकी भरपाई कर दी और जुर्माने को टाल दिया. पंत को आगे आने वाले मैचों में भी इसे गंभीरता से लेना होगा, नहीं तो एक गलती और उन्हें महत्वपूर्ण मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है.
IPL 2024: करीब एक साल बाद मैदान पर वापस लौटे हैं पंत
ऋषभ पंत करीब एक साल बाद मैदान पर लौटे हैं और आईपीएल में खेल रहे हैं. शुक्रवार को मैच के दौरान देखा गया कि आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के पांच फिल्डर सर्कल के बाहर थे. इसका मतलब यह हुआ कि टीम ने निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे कर लिए. अगर ऐसा नहीं होता तो आखिरी ओवर में सर्कल के बाहर केवल चार ही खिलाड़ी रखने की अनुमति होती. नियमों के अनुसार, यदि कोई टीम खेल के दौरान ओवर रेट के पीछे पाई जाती है और समय पूरा हो जाने के बाद किए जाने वाले ओवरों में केवल चार खिलाड़ियों को सर्कल के बाहर रहने की अनुमति होती है.
IPL 2024 : दिल्ली की जीत के बाद बोले कप्तान ऋषभ पंत-मैंने टीम को चैंपियन की तरह सोचने की सलाह दी
IPL 2024: टी20 विश्व कप को लेकर BCCI की बढ़ी चिंता, यह खिलाड़ी ‘आउट ऑफ फॉर्म’
IPL 2024: डीआरएस को लेकर फिर हुआ ड्रामा, अंपायर से भिड़ गए दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत
IPL 2024: दो गलती कर चुके हैं ऋषभ पंत
आईपीएल के नियमों के मुताबिक धीमी ओवर गति के उल्लंघन के पहली बार कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. दूसरी बार उल्लंघन करने पर जुर्माना दोगुना कर 24 लाख रुपये कर दिया जाता है. इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन के प्रत्येक खिलाड़ी पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. एक ही सीजन में तीसरी बार अपराध करने पर जुर्माना राशि 30 लाख रुपये तक हो जाती है और कप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध भी लग सकता है.
IPL 2024: पंत ने 41 रनों की खेली शानदार पारी
मैच की बात करें तो ऋषभ पंत ने लखनऊ में एलएसजी पर डीसी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 41 रनों की तेज पारी खेलकर डीसी को अभियान की दूसरी जीत के लिए 168 रनों का पीछा करने में मदद की. पंत के अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने भी डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 गेंदों में 55 रन बनाए. मैच के दौरान पंत ने 3,000 आईपीएल रन पूरे किए. पंत ऐसा करने वाले दिल्ली कैपिटलस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस जीत के साथ अंक तालिका में दिल्ली नौवें नंबर पर पहुंच गई है.