17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ऋषभ पंत, संजू सैमसन या ईशान किशन, कौन होगा T20 World Cup में भारत का विकेटकीपर

ICC T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दौरान भारतीय चयनकर्ताओं की नजर एक विकेटकीपर को तलाश रही होगी. संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन दावेदार हैँ. युवा जितेश शर्मा भी दौड़ में हैं, लेकिन वह अब तक प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.

ICC T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में भारत के प्रमुख खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. चयनकर्ताओं की पैनी नजर इस टूर्नामेंट पर लगी है. सीजन के बीच में आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का चयन किया जाएगा. यह वैश्विक टूर्नामेंट आईपीएल के ठीक बाद जून में खेला जाएगा. इस सीजन में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज भी बल्ले से धूम मचा रहे हैं. एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को टीम में जगह मिलना लगभग तय है. दूसरे विकल्प के तौर पर ऋषभ पंत, संजू सैमसन और ईशान किशन का नाम आता है. साथ ही युवा जितेश शर्मा भी दौड़ में ज्यादा पीछे नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि टी20 विश्व कप टीम का चयन करते समय चयनकर्ताओं के पास एक स्पष्ट विकल्प होगा. उन्होंने पंत का नाम लिया.

T20 World Cup: एडम गिलक्रिस्ट की पहली पसंद हैं पंत

एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज पर कहा कि मुझे उम्मीद है कि ऋषभ पंत निश्चित रूप से वहां होंगे. मैं संजू सैमसन को भी लूंगा. किशन बहुत अच्छे मामले को आगे बढ़ा रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि अगर ऋषभ पंत लॉक इन नहीं हैं, तो उन्हें लॉक इन किया जाना चाहिए. पंत ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत में बल्ले से अहम योगदान दिया. उन्होंने 24 गेंद पर 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

IPL 2024 Points Table: दिल्ली की जीत से सीएसके को हुआ फायदा, टॉप पर राजस्थान

ऋषभ पंत पर लग सकता है बैन, कप्तान IPL 2024 में बार-बार कर रहे हैं एक ही गलती

IPL 2024: टी20 विश्व कप को लेकर BCCI की बढ़ी चिंता, यह खिलाड़ी ‘आउट ऑफ फॉर्म’

T20 World Cup: करीब साल भर बाद वापसी कर रहे हैं पंत

2022 के दिसंबर में एक भयंकर कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे ऋषभ पंत ने आईपीएल के इस सीजन में मैदान पर वापसी की. दिल्ली कैपिटल्स ने पंत का पूरा सम्मान किया और उनको उनका ताज लौटा दिया. पंत इस सीजन में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनका फॉर्म कमाल का है और उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. पंत ने अब तक छह मैचों में 157.72 की दमदार इकोनॉमी रेट के साथ 194 रन बनाए हैं. सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सैमसन चौथे नंबर पर हैं.

T20 World Cup: जितेश शर्मा नहीं कर पाए प्रभावित

बाकियों की बात करें तो ईशान किशन वर्तमान में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने पांच मैच में 182.95 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 69 रहा है. जबकि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए जबरदस्त फॉर्म का आनंद ले रहे हैं. संजू ने 6 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 246 रन बनाए हैं. दूसरी ओर, जितेश शर्मा को बल्लेबाजी कौशल दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. लेकिन जब उन्हें मौका भी मिला तो युवा खिलाड़ी प्रभावित करने में असफल रहे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पांच मैचों में सिर्फ 77 रन बनाए हैं.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें