21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCB vs RR, IPL 2022: रियान पराग और हर्षल पटेल लाइव मैच में भिड़े, करना पड़ा बीच बचाव, देखें वीडियो

RCB vs RR IPL 2022 रियान पराग ने जैसे ही डीप मिडविकेट बाउंड्री पर हर्षल पटेल को चौका जड़ा, दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई. इसके बाद रॉयल्स के एक खिलाड़ी को बीच बचाव करना पड़ा.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का रोमांच अपने चरम पर है. खिलाड़ी बल्ले और गेंद से दर्शकों का जमकर मनोरंजन करा रहे हैं. दुनिया के सबसे फेमस लीग में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला हुआ. जिसमें बल्ले और गेंद बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. लाइव मैच के दौरान राजस्थान के रियान पराग (Riyan Parag) और आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) के बीच तकरार भी नजर आया.

मैच के दौरान आपस में भिड़े पराग-हर्षल

राजस्थान रॉयल्स के हरफनमौला रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हर्षल पटेल के बीच आईपीएल मैच के दौरान तीखी बहस हो गई. जिसके बाद राजस्थान के खिलाड़ी को बीच-बचाव करना पड़ा.

Also Read: PBKS vs CSK, IPL 2022: चेन्नई और पंजाब के मुकाबले में सेफ्टी शील्ड लगाकर क्यों बॉलिंग कर रहे थे ऋषि धवन?

क्या है पूरा मामला

जब रियान पराग ने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 18 रन जड़ दिया, तो दोनों के बीच कहासुनी हुई. पराग ने 31 गेंद में 56 रन की पारी खेली. उन्होंने आखिरी ओवर में पटेल को एक चौका और दो छक्के जड़े. पराग ने जैसे ही डीप मिडविकेट बाउंड्री पर पटेल को चौका जड़ा, दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई. इसके बाद रॉयल्स के एक खिलाड़ी को बीच बचाव करना पड़ा. मैदान से जाते समय दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी बहस हुई. पटेल ने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया.

Also Read: IPL 2022: हार से बदहाल चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका, मोईन अली कुछ मैचों से हुए बाहर

राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ 144 रन बनाया

राजस्थान ने आरसीबी के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाया. राजस्थान की ओर से रियान पराग ने सबसे अधिक रन बनाये. जबकि कप्तान सैमसन ने केवल 27 रन बनाये. अश्विन ने 17 और मिशेल ने 16 रन की छोटी पारी खेली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें