रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की मुलाकात का वीडियो वायरल, विराट कोहली का नाम लेकर लोग कर रहे मजाक
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले से पहले रोहित शर्मा गौतम गंभीर को एक दूसरे से मुलाकात करते देखा गया. दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस विराट कोहली का नाम लेकर भी मजे ले रहे हैं.
मुंबई इंडियंस की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है. मैच से पहले मैदान पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले. दोनों की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों दिग्गजों को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में बातचीत करते भी देखा गया. इसका वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
लखनऊ ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में भारत के ऑल फॉर्मेट कप्तान रोहित शर्मा को लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के पास जाते हुए देखा गया, जब दोनों टीमों के सदस्य मैच से पहले वार्मअप कर रहे थे. रोहित और गंभीर ने हाथ मिलाया और दोनों ने लखनऊ में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलएसजी के मैच की पूर्व संध्या पर कुछ मजेदार मजाक भी किये. रोहित के साथ गंभीर की संक्षिप्त बातचीत ट्विटर पर प्रशंसकों और क्रिकेटप्रेमियों को बीच तुरंत हिट हो गया.
Also Read: SRH vs LSG: गौतम गंभीर के आगे फैंस ने लगाए ‘कोहली-कोहली’ के नारे, नट-बोल्ट भी फेंके, देखें Video
विराट कोहली के नाम पर फैंस ने लिये मजे
कुछ फैन्स ने वायरल वीडियो पर मजे लेते हुए विराट कोहली के नाम का भी इस्तेमाल किया. एक प्रशंसक ने लिखा, “कोहली उन्हें देख रहे हैं.” रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान कोहली और एलएसजी मेंटर गंभीर के बीच आईपीएल 2023 सीजन में विवाद का वीडियो कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर वायरल था. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. मैच के बाद कोहली की एलएसजी स्टार नवीन उल हक से भी तीखी बहस हुई थी.
"𝘞𝘦𝘭𝘤𝘰𝘮𝘦 𝘵𝘰 𝘓𝘶𝘤𝘬𝘯𝘰𝘸, 𝘙𝘰𝘩𝘪𝘵." 🤗 pic.twitter.com/kPBTv0wyIe
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2023
Kohli watching them.pic.twitter.com/0GJnHgRjoF
— Akdas (@Akdas_Hayat) May 15, 2023
विराट और गंभीर पर लगा था भारी जुर्माना
काइल मेयर्स को भी कोहली से बात करते देखा गया था. मैच के बाद हुए विवाद के बाद कोहली और गंभीर पर उनकी संबंधित मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था. आरसीबी द्वारा अपलोड किये गये एक वीडियो में, बल्लेबाजी आइकन कोहली को बैंगलोर की जीत का जश्न मनाते हुए एलएसजी पर कटाक्ष करते देखा गया था.