IPL 2023: आईपीएल के कई मैचों में नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा, यह स्टार खिलाड़ी संभालेगा मुंबई की कमान
Rohit Sharma To Skip Few Matches of IPL 2023: आईपीएल के आगामी 16वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस के स्टार कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, हिटमैन इस सीजन के कुछ मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
Rohit Sharma, Mumbai Indians: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इसे लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं आईपीएल की सबसे सफल टीम और 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस के खेमे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से कुछ मैचों में खेलते हुए नहीं दिखेंगे. वर्कलोड को लेकर रोहित ने यह फैसला किया है. वहीं उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
रोहित की गैरमौजूदगी में सूर्या संभालेंगे कप्तानी
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक वर्कलोड मैनेज करने के लिए रोहित शर्मा और मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा चोटिल नहीं है. वहीं हिटमैन की अनुपस्थिति में मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव मुंबई की कमान आईपीएल 2023 के कुछ मैचों में संभालते हुए नजर आएंगे. रोहित के बाहर होने की खबर से पहले मुंबई को बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन के बाहर होने से लग चुका है. दोनों स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं. इन दोनों के बाहर होने से मुंबई की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है. हालांकि टीम में जोफ्रा आर्चर मौजूद हैं पर उनका साथ देना वाला कोई तेज रफ्तार से गेंद डालने वाला बॉलर नहीं है.
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान है रोहित
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब अपने नाम किया है. मुंबई से ज्यादा किसी भी टीम ने आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने साल 2013, 2015, 2017,2019 और 2020 में खिताब पर कब्जा किया है. रोहित शानदार कप्तान के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी हैं ऐसे में वह जिन मुकाबले में नहीं खेलेंगे उसमें टीम उन्हें बहुत मिस करेगी.
Also Read: IPL 2023 के पहले कई टीमों को लगा बड़ा झटका, शुरुआती मुकाबले से बाहर हुए अफ्रीकी प्लेयर्स