26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, MI vs RCB : RCB ने Mumbai को सुपर ओवर में ऐसे हराया, मैच में चौकों और छक्कों की हुई बरसात

Royal Challengers Bangalore, won the Super Over, Defeating Mumbai Indians Ishaan, Kishan, Kieron Pollard, Devdutt Padikkal, Finch, de Villiers, explosive innings, IPL 2020, MI vs RCB Latest Update एबी डिविलियर्स के कमाल और नवदीप सैनी की सुपर ओवर में की गयी कसी हुई गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को यहां रोमांच से भरे बड़े स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियन्स पर जीत दर्ज करके इंडियन सुपर लीग (आईपीएल) में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किये.

दुबई : एबी डिविलियर्स के कमाल और नवदीप सैनी की सुपर ओवर में की गयी कसी हुई गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने सोमवार को यहां रोमांच से भरे बड़े स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियन्स पर जीत दर्ज करके इंडियन सुपर लीग (आईपीएल) में दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किये.

ऐसा था सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में मुंबई ने आरसीबी के सामने रखा जीत के लिए 8 रन का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करने उतरी – सैनी की पहली गेंद पोलार्ड ने 1 रन बनाये, दूसरी गेंद पर पांड्या ने 1 रन बनाये, तीसरी गेंद पर पोलार्ड कोई रन नहीं बना पाये. चौथी गेंद पर पोलार्ड ने चौका लगाया, 5वीं गेंद पर पोलार्ड आउट हुए. 6ठी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक रन बनाये.

मुंबई ने सुपर ओवर में गेंदबाजी पर बुमराह को उतारा. आरसीबी की ओर से बल्लेबाजी के लिए उतरे डिविलियर्स और कोहली.

6ठी गेंद – इस गेंद पर कोहली ने चौका जड़ दिया और सुपर ओवर में अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलायी.

पांचवीं गेंद – इस गेंद पर डिविलयर्स ने एक रन लिये. अब आरसीबी को जीत के लिए चाहिए 1 गेंद पर एक रन.

चौथी गेंद – इस गेंद पर डिविलियर्स ने चौका जड़ दिया. जीत के लिए आरसीबी को दो गेंद में दो रन चाहिए.

तीसरी गेंद – डिविलियर्स को बुमराह ने आउट किया, लेकिन कोहली ने डीआरएस लिया. थर्ड अंपायर ने डिविलियर्स को नॉट आउट करार दिया.

दूसरी गेंद – कोहली ने एक रन बनाया. 4 गेंदों में आरसीबी को जीत के लिए 6 रन.

पहली गेंद – डिविलियर्स ने एक रन बनाया. आरसीबी को जीत के लिए 5 गेंदों में 7 रन.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया था. मुंबई की टीम इसके जवाब में पांच विकेट पर 201 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया. मुंबई ने 99 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले ईशान किशन की बजाय कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिये उतारा लेकिन नवदीप सैनी ने इस ओवर में केवल सात रन दिये.

Also Read: IPL 2022 : 99 रन बनाने के बाद भी हारी मुंबई तो भावुक हुए रांची के ईशान किशन, वायरल हो रही है यह तस्वीर

मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने पहली तीन गेंदों में केवल दो रन दिये, लेकिन डिविलियर्स ने चौथी गेंद पर चौका लगा दिया. बुमराह ने यार्कर की तो डिविलियर्स एक रन ही ले पाये. ऐसे में विराट कोहली ने नीची रहती फुलटॉस पर विजयी चौका लगाया. इससे पहले आरसीबी को आरोन फिंच (35 गेंदों पर 52 रन, सात चौके एक छक्का) और देवदत्त पडिक्कल (40 गेंदों पर 54 रन, पांच चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिये 81 रन जोड़कर सकारात्मक शुरुआत दी. डिविलियर्स ने 24 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन और शिवम दुबे ने तीन छक्कों की मदद से दस गेंदों पर नाबाद 27 रन का योगदान दिया.

मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके तीन विकेट 39 रन पर निकल गये थे. ऐसे में युवा किशन ने 58 गेंदों पर दो चौकों और नौ छक्कों की मदद से 99 और पोलार्ड ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाये. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 119 रन की साझेदारी की.

आरसीबी की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने कसी हुई गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया और चार ओवर में 12 रन देकर एक विकेट लिया, लेकिन उसके बाकी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाये. सबस्टि्यूट पवन नेगी ने तीन कैच लिये लेकिन उन्होंने पोलार्ड को जीवनदान भी दिया.

बड़े लक्ष्य के सामने मुंबई कप्तान रोहित शर्मा (आठ) और सूर्यकुमार यादव (शून्य) और क्विंटन डिकाक (14) के विकेट जल्दी निकाल दिये. हार्दिक पांड्या (15) भी नहीं चल पाये. दस ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 63 रन था. किशन ने सैनी पर दो छक्के लगाये और फिर जंपा पर छक्के से अर्धशतक पूरा किया.

मुंबई को आखिरी चार ओवर में 80 रन चाहिए थे. गेंदबाजों को ओस के कारण गेंद पर ग्रिप बनाने में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में पोलार्ड ने पासा पलटा. उन्होंने जंपा पर तीन छक्के लगाये और फिर चहल के ओवर में भी इतने ही छक्के लगे. इनमें से दो छक्के पोलार्ड के बल्ले से निकले जिनमें से दूसरे छक्के से उन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.

दो ओवर में 49 रन बनने से आरसीबी दबाव में आ गया. सैनी ने 19वें ओवर में 12 रन दिये और इस तरह से मुंबई को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे. इसुरू उदाना गेंदबाज थे. पहली दो गेंदों पर दो रन बने. किशन ने तीसरी और चौथी गेंद को छक्के के लिये भेज दिया, लेकिन पांचवीं गेंद पर वह सीमा रेखा पर कैच दे बैठे और शतक से चूक गये. पोलार्ड ने चौका जड़कर स्कोर बराबर किया.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें