RR vs CSK IPL 2022: मोईन अली की 93 रन की पारी बेकार, राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
RR vs CSK IPL 2022 आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 150 रन बनाये. राजस्थान ने पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया है.
मुख्य बातें
RR vs CSK IPL 2022 आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 150 रन बनाये. राजस्थान ने पांच विकेट से मुकाबला जीत लिया है.
लाइव अपडेट
राजस्थान ने पांच विकेट से सीएसके को हराया
मोईन अली की 93 रन की शानदार पारी बेकार चली गयी. राजस्थान रायल्स ने आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया है. राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस जीत के साथ राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुका है.
हेटमायर आउट, राजस्थान को पांचवां झटका
शिमरोन हेटमायर आउट हो गये हैं. उन्होंने सात गेंद पर छह रनों की पारी खेली. सोलंकी की गेंद पर डेवोन कॉनवे ने उनका कैच बाउंड्री लाइन पर पकड़ा. हेटमायर के आउट होने के बाद रेयान पराग क्रीज पर बल्लेबाजी करने आये हैं.
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक बनाया है. जायसवाल ने 39 गेंद पर 50 रन बना लिए हैं. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाये.
राजस्थान को तीसरा झटका, पडिक्कल आउट
देवदत्त पडिक्कल तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने नौ गेंद का सामना किया. मोईन अली ने पडिक्कल हो क्लीन बोल्ड कर दिया. पडिक्कल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन आये हैं.
संजू सैमसन आउट, राजस्थान को दूसरा झटका
राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा है. कप्तान संजू सैमसन आउट हो गये हैं. सैंटनर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड़ लिया. सैमसन 20 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आये हैं.
नहीं चला जोस बटलर का बल्ला, राजस्थान को पहला झटका
राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लगा है. जोस बटलर दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. सिमरजीत सिंह की गेंद पर मोईन अली ने बटलर का कैच लपका है. बटलर की जगह बल्लेबाजी करने कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आये हैं.
सीएसके ने राजस्थान को दिया 151 रन का लक्ष्य
मोईन अली के 57 गेंद पर 93 रन की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये. सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 151 रन का लक्ष्य दिया है. कप्तान एमएस धोनी ने 28 गेंद पर 26 रन की पारी खेली.
अंबाती रायुडू आउट, चेन्नई का चौथा झटका
अंबाती रायुडू आउट हो गये हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को एक बाद एक चौथा झटका लगा है. रायुडू की जगह बल्लेबाजी करने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आये हैं. दूसरी छोर पर मोईन अली जमे हुए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दो झटके, कॉनवे और जगदीशन आउट
डेवोन कॉनवे के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लगा. कॉनवे 14 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने आये एन जगदीशन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाये. जगदीशन चार गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने अंबाती रायुडू आये हैं.
मोईन अली ने जड़ा शानदार अर्धशतक
मोईन अली ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 19 गेंद पर 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस समय मोईन अली 21 गेंद पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े. सीएसके ने छह ओवर की समाप्ति पर एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिये हैं. दूसरी छोर पर डेवोन कॉनवे हैं.
रुतुराज गायकवाड़ आउट, सीएसके को पहला झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गये हैं. संजू सैमसन ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर गायकवाड़ का कैच लपका. गायकवाड़ ने छह गेंद पर दो रन बनाये. रुतुराज की जगह बल्लेबाजी करने मोईन अली क्रीज पर आये हैं.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एन जगदीसन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी.
सीएसके ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत लिया है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. संजू सैमसन की टीम राजस्थान पहले गेंदबाजी करेगी. एमएस धोनी की टीम एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी.
वेदर अपडेट
मुंबई का मौसम आज सुहावना रहेगा. मैच के दौरान बारिश की संभावना केवल आठ प्रतिशत है. बारिश के कारण खेल के बाधित होने के चांस नहीं के बराबर हैं. शाम जैसे-जैसे गहराता जायेगा ओस खेल को प्रभावित करेगा. दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच सपाट है. बल्लेबाजों को यहां की पिच से काफी मदद मिलती है, क्योंकि गेंद बल्ले पर सीधी आती है. तेज गेंदबाजों को कोई खास फायदा नहीं मिलता है. स्पिनरों के लिए यह पिच कई बार मददगार साबित होती है. गेंद कभी कभार रुक कर आती है, जिससे गेंदबाजों को शॉट खेलने में दिक्कत होती है और कई बार विकेट भी मिलते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय.
राजस्थान रॉयल्स और सीएसके आमने-सामने
RR vs CSK IPL 2022 LIVE Score Update: आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हो रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है. वहीं, राजस्थान को तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है. हालांकि मुकाबला हारने के बाद भी राजस्थान प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जायेगा.