RR vs CSK, IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने की सीएसके के इस दिग्गज खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी, जानें
राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए आईपीएल 2022 सीजन काफी बेहतर रहा है. वे न केवल शीर्ष विकेट टेकर हैं, बल्कि उन्होंने कई रिकाॅर्ड भी तोड़े. आज सीएसके के खिलाफ मुकाबले में चहल ने सीएसके के ही एक स्पिनर के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सीएसके के महान खिलाड़ी इमरान ताहिर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मौजूदा आईपीएल 2022 में राजस्थान के अंतिम लीग खेल के दौरान दो विकेटों चटकाने के बाद उन्होंने पर्पल कैप पर फिर से कब्जा कर लिया. जो कुछ समय के लिए वानिंदु हसरंगा के पास चला गया था.
युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप
युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने अंबाती रायुडू को 3 रन पर और सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को 26 रन पर आउट किया. दो विकेट के साथ, उन्होंने इस सीजन में अब तक कुल 26 विकेट ले लिये हैं. इसके साथ ही चहल ने आरसीबी के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा, जिनके नाम इस सीजन में 24 विकेट हैं, उन्हें पीछे छोड़ दिया.
Also Read: IPL 2022: ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांच स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हुए चोटिल
चहल ने अब तक 26 विकेट चटकाये
चहल के 26 विकेट आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 16.54 के औसत और 7.68 की इकॉनमी रेट के साथ लिया है. सीजन में उनके नाम एक मैच में पांच विकेट भी है. इस टैली के साथ, चहल ने अब एक सीजन में स्पिनर के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के लिए सीएसके के महान इमरान ताहिर की बराबरी कर ली है. ताहिर ने 2019 सीजन में सीएसके के लिए कुल 26 विकेट चटकाये थे.
चहल ने कही यह बात
सीएसके साथ आज चल रहे मैच में पारी के ब्रेक में चहल ने कहा कि मुझे वास्तव में पर्पल कैप पसंद है क्योंकि केवल कुछ स्पिनरों ने ही इसे हासिल किया है. मैं सोशल मीडिया की वजह से इमरान ताहिर के साथ एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेटों की बराबरी करने के बारे में जानता था. आपको अपनी गति में बदलाव करना होगा, जब गेंदबाजों को उनकी लंबाई मिल जाए तो हिट करना मुश्किल होता है.
Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
चहल ने धोनी को किया आउट
चहल ने एमएस धोनी के विकेट पर कहा कि एमएस के लिए गेंदबाजी करते समय, मैंने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया. चहल के पास अब 165 विकेटों का आईपीएल करियर है, जो अब कुल मिलाकर दूसरा सबसे बड़ा है. अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में 166 विकेट चटकाये हैं. बता दें कि ऑरेंज कैप भी राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी जोस बटलर के पास है.