Loading election data...

RR Vs DC: ‘3 दिनों से तबीयत खराब, पेन किलर खाया लेकिन याद थी…’, जीत के बाद बोले पराग

RR Vs DC: 'पिछले तीन दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैच से पहले मैंने पेन किलर लिया था ताकि मुकाबला खेल सकूं', ये बयान है कल के आईपीएल के मुकाबले में राजस्थान की जीत के सूत्रधार रियान पराग का.

By Aditya kumar | March 29, 2024 9:55 AM

RR Vs DC: ‘पिछले तीन दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैच से पहले मैंने पेन किलर लिया था ताकि मुकाबला खेल सकूं’, ये बयान है कल के आईपीएल के मुकाबले में राजस्थान की जीत के सूत्रधार रियान पराग का. अपने लंबे-लंबे शॉट्स के अलावा बीहू डांस के लिए फेमस राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने कल के मुकाबले में शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने 12 रनों से जीत दर्ज की.

RR Vs DC: ‘काबिलियत पर हमेशा भरोसा रहा’

एक समय जब राजस्थान की पारी डगमगा रही थी तब पारी संभालने का जिम्मा पराग ने उठाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 84 रन की पारी खेली जिसकी वजह से उन्हें मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. असम के 22 वर्षीय खिलाड़ी बल्लेबाज रियान पराग ने गुरुवार को खुलासा किया कि बीते कुछ दिनों से वह अपनी तबीयत से जूझ रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रियान पराग ने कहा कि उन्हें अपनी काबिलियत पर हमेशा भरोसा रहा है.

Riyan parag

RR Vs DC: ‘आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर’

कल के मुकाबले में खेली गई पारी में उन्होंने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है. उनकी पारी के दम पर राजस्थान ने 12 रन से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच रियान ने अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कहा कि इस पल मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. मैं अपनी जज्बातों को काबू में कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि इस मैच को देखने के लिए मेरी मां भी आई है. उन्होंने मेरा संघर्ष देखा है, इसलिए ये दिन मेरे लिए खास है.

ये भी पढ़ें…RCB Vs KKR : बरसेंगे रन या उड़ेगी गिल्लियां, जानें कैसा है बेंगलुरू का पिच, देखें संभावित Playing-11

RR Vs DC: ‘अच्छा प्रदर्शन करने से आत्मविश्वास बढ़ा’

रियान ने बताया कि घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि मेरी क्षमता क्या है और चाहे जैसा भी प्रदर्शन हो मुझे अपनी काबिलियत पर कभी शक नहीं हुआ है. घरेलू सत्र में मैंने काफी रन बनाये और इसका असर यहां दिखा. उन्होंने बताया कि टीम मीटिंग में हमने पहले ही बात की थी कि शुरुआती चार बल्लेबाजों में से किसी एक को बीसवें ओवर तक खेलना होगा और यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हम काफी समय से चर्चा कर रहे हैं. पिछले मैच में संजू भैया ने यह जिम्मेदारी निभाई और इस मैच में यह काम मुझे करना था.

Next Article

Exit mobile version