Loading election data...

RR Vs KKR IPL 2022: रोमांचक मुकाबले में हारा कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स ने 7 रन से हराया

RR Vs KKR Ipl 2022 Live Score Update: आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ. संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 218 रनों का लक्ष्य दिया है. कोलकाता लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी और 7 रन से हार गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2022 11:59 PM

मुख्य बातें

RR Vs KKR Ipl 2022 Live Score Update: आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ. संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 218 रनों का लक्ष्य दिया है. कोलकाता लक्ष्य हासिल नहीं कर पायी और 7 रन से हार गयी.

लाइव अपडेट

सात रन से हारा कोलकाता

राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के शतक के बदौलत राजस्थान ने 217 रन बनाए. 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को युजवेंद्र चहल ने सबसे बड़ा झटका दिया. उन्होंने इस सीजन का पहला 5 विकेट लिए. उन्होंने सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आउट किया और हैट्रिक लिया.

युजवेंद्र चहल ने लिया सीजन का पहला हैट्रिक

युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के चार बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने पहले वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा. इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आउट किया. उसके बाद पांची गेंद पर शिवम मावी और आखिरी गेंद पर पैट कमिंस को आउट किया. यह आईपीएल के इस सीजन का पहला हैट्रिक है.

श्रेयस अय्यर आउट, कोलकाता को छठा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुश्किल में आ गयी है. 51 गेंद पर 58 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को युजवेंद्र चहल एलबीडब्ल्यू कर दिया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए.

वेंकटेश अय्यर आउट, कोलकाता को पांचवा झटका

युजवेंद्र चहल ने वेंकटेश अय्यर को आउट कर दिया है. वेंकटेश 7 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने शेल्डन जैक्शन आए हैं. कोलकाता को पांचवां झटका लगा है.

नितीश राणा और रसेल आउट

नितीश राणा और आंद्रे रसल आउट हो गये हैं. राणा के आउट होने के बाद आंद्रे रसल क्रीज पर आए थे, लेकिन वे बिना खाता खोले ही आउट हो गये. राणा ने 11 गेंद पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए. क्रीज पर वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर हैं.

श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

एरोन फिंच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक बना लिया है. उन्होंने 32 गेंद पर 50 रन बनाए. अपनी पारी में श्रेयस ने छह चौके और एक चौका लगाया. दूसरी छोर पर नितीश राणा उनका साथ दे रहे हैं.

एरोन फिंच अर्धशतक जड़कर आउट, कोलकाता को दूसरा झटका

एरोन फिंच शानदार अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. उन्होंने 28 गेंद पर 58 रन की पारी खेली. अपनी पारी में फिंच ने नौ चौके और दो छक्का लगाया. फिंच की जगह बल्लेबाजी करने नितीश राणा क्रीज पर आए हैं.

सुनील नारायण आउट, कोलकाता को पहला झटका

सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए सुनील नारायण बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. कोलकाता को पहला झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान श्रेयस अय्यर खुद क्रीज पर आए हैं. दूसरी छोर पर एरोन फिंच हैं.

राजस्थान ने कोलकाता को दिया 218 रन का लक्ष्य

जोस बटलर के शानदार शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 218 रन का लक्ष्य दिया है. बटलर ने 61 गेंद पर 9 चौके और पांच छक्के की बदौलत 103 रन बनाए. अंतिम ओवरो में शिमरन हेटमायर ने 13 गेंद पर 26 रन जोड़े. हेटमायर ने दो चौका और दो छक्का लगाया. कप्तान संजू सैमसन ने भी 19 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली.

करूण नायर आउट, राजस्थान को पांचवां झटका

करूण नायर पांच गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. राजस्थान रॉयल्स को पांचवां झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने रविचंद्रन अश्विन आए हैं.

रियान पराग आउट, राजस्थान को चौथा झटका

राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका लगा है. रियान पराग आउट हो गये हैं. पैट कमिंस और शिवम मावी ने मिलकर उनका कैच पकड़ा. गेंद हवा में था पैट कमिंस ने हवा में ही कैच पकड़ लिया, लेकिन अपना संतुलन बनाए नहीं रख पाए. उन्होंने गेंद को हवा में फेंक दिया और शिवम मावी ने छलांग लगाकर गेंद को पकड़ लिया. पराग ने 3 गेंद पर 5 रन बनाए.

जोस बटलर शतक बनाकर आउट

जोस बटलर शानदार शतक जड़कर आउट हुए हैं. बटलर ने 61 गेंद पर 103 रनों की पारी खेली. पैट कमिंस की गेंद पर वरूण चक्रवर्ती ने बटलर का कैच लपका. बटलर ने अपनी पारी में नौ चौक और पांच छक्के लगाए. बटलर की जगह बल्लेबाजी करने रियान पराग आए हैं.

संजू सैमसन आउट, राजस्थान को दूसरा झटका

राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा है. कप्तान संजू सैमसन आउट हो गये हैं. सैमसन ने 18 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए. आंद्रे रसल की गेंद पर शिवम मावी ने उनका कैच पकड़ा. सैमसन की जगह बल्लेबाजी करने शिमरन हेटमायर आए हैं.

देवदत्त पडिक्कल आउट, राजस्थान को पहला झटका

राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लगा है. देवदत्त पडिक्कल आउट हो गये हैं. पडिक्कल ने दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के साथ 97 रन की साझेदारी की. उन्होंने 18 गेंद पर 24 रन बनाए. सुनील नरायण ने उन्हें बोल्ड कर दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान संजू सैमसन आए हैं.

जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक

जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 29 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया. पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर जोस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में बटलर ने पांच चौका और तीन छक्का जड़ा है.

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आए हैं.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरायण, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

कोलकाता ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत लिया है. कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी.

शाम सात बजे होगा टॉस

आज के मुकाबले के लिए टॉस शाम सात बजे होगा. वहीं, शाम साढ़े सात बजे खेल शुरू हो जायेगा. दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. दोनों ही टीमें काफी मजबूत हैं और अब तक तीन-तीन मुकाबले जीत चुकी हैं.

पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम में रन-चेज काफी आरामदायक रहा है, जिसमें बहुत सारे रन आए हैं. आम तौर पर यहां की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद करती है. टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. क्योंकि रात के साथ-साथ ओस खेल को प्रभावित करता है. हालांकि कई टीमों ने रन चेज कर जीत हासिल की है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.

आज राजस्थान और कोलकाता का मुकाबला

आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा. रेयस अय्यर की केकेआर संजू सैमसन की राजस्थान से पीछे चल रही है. हालांकि दोनों के अंक तीन-तीन जीत के बाद छह हैं. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान आगे है.

Next Article

Exit mobile version