रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की जोड़ी ने मचाया गदर, आखिरी लीग मैच में की रिकॉर्ड साझेदारी
CSK vs DC, रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह जोड़ी सीएसके के लिए सबसे अधिक रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी पहले से ही थी. आज भी इस जोड़ी ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 141 रनों की साझेदारी की.
आईपीएल 2023 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम के लिए बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. एक सलामी जोड़ी के रूप में दोनों से सीएसके के लिए अब तक सबसे बड़ी चौथे नंबर की साझेदारी की. गायकवाड़ और कॉनवे ने इस मैच में 141 रनों की साझेदारी की. इससे पहले 2022 में इसी जोड़ी ने 182 रनों की साझेदारी की थी, जो सबसे बड़ी साझेदारी है.
79 रन बनाकर आउट हुए गायकवाड़
आज के मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ 15वें ओवर में 50 गेंद पर 79 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में गायकवाड़ ने तीन चौके और 7 छक्के जड़े. 19वें ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 87 रन बनाकर आउट हुए हैं. दोनों सलामी बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी के दम पर सीएसके ने दिल्ली के खिलाफ 223 रन बनाये. रवींद्र जडेजा ने 7 गेंद पर 20 रनों की नाबाद पारी खेली.
Also Read: एमएस धोनी की सीएसके को नीलामी में वरुण चक्रवर्ती को नहीं खरीद पाने का अब भी है मलाल, चीफ कोच ने कही यह बात
सीएसके के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
182 रन – रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, पुणे, 2022
181* रन – फाफ डु प्लेसिस – शेन वॉटसन बनाम पीबीकेएस, दुबई, 2020
159 रन – मुरली विजय – माइकल हसी बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011 फाइनल
141 रन – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे बनाम डीसी, दिल्ली, 2023
आईपीएल में गायकवाड़ ने बनाये हैं 1711 रन
गायकवाड़ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 50 मुकाबलों में 38.89 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 1711 रन बनाये हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 101 रन है. आईपीएल में गायकवाड़ ने अब तक एक शतक और 13 अर्धशतक बनाये हैं. पांच पारियों में यह सलामी बल्लेबाज नॉट आउट भी रहा है. आईपीएल 2023 में गायकवाड़ ने अब तक 14 मुकाबलों में 503 रन बनाये हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रन है.
सीएसके के लिए जीत जरूरी
चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी लीग मुकाबला खेल रही है. इस मैच में सीएसके को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, तभी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पायेगी. सीएसके ने अब तक 13 मुकाबलों में सात में जीत दर्ज की है और 15 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है. गुजरात पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. आज की जीत के बाद एमएस धोनी की टीम के 17 अंक हो जायेंगे.