MS Dhoni की चतुराई के मुरीद हुए संजय मांजरेकर, कहा – सीएसके और खुद को शानदार ढंग से संभाल रहे ‘माही’

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और धोनी उनका बेहतर ढंग से प्रबंधन कर रहे हैं. इस बात के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उनकी जमकर तारीफ की है.

By AmleshNandan Sinha | April 30, 2023 6:05 PM

चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को आईपीएल 2023 के लीग मुकाबले में अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर पंजाब किंग्स भिड़ रहा है. यह इनक्रेडिबल टी20 लीग का 999वां मैच है. इस मैच में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम जयपुर में बड़ी हार का सामना करने के बाद जीत की राह पर लौटने का लक्ष्य रखेगी. पंजाब किंग्स को भी कप्तान शिखर धवन की वापसी पर अपने पिछले मुकाबले में घर में एक हाई स्कोरिंग वाले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

मांजरेकर ने कही यह बात

इस सीजन में सीएसके की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी है. शुरुआत से बल्लेबाज बड़े हिट लगा रहे हैं. कप्तान एमएस धोनी काफी चतुराई से अपने संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं और उनका बेहतर नेतृत्व कर रहे हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने धोनी की तारीफ की. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए, संजय मांजरेकर ने कहा, एमएस धोनी एक चतुर क्रिकेटर हैं. वह अपनी सीमाएं जानते हैं. हम इस सीजन में उनका एक नया अवतार देख रहे हैं. पहले वह टीम का प्रबंधन करते थे, इस साल, वह खुद का प्रबंधन भी कर रहे हैं.

Also Read: IPL 2023: एमएस धोनी ने RR के खिलाफ रन लुटाने वाले CSK के युवा गेंदबाज का किया बचाव, जानिए क्या कहा
शिवम दूबे जबर्दस्त फॉर्म में

सीएसके के लिए एक और बड़ा सकारात्मक पक्ष ऑलराउंडर शिवम दूबे जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. बाएं हाथ का लंबा बल्लेबाज इस आईपीएल में मस्ती के साथ छक्के मार रहा है और भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री मुंबईकर से खौफ में हैं. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए, रवि शास्त्री ने कहा कि शिवम दूबे के पास रेंज और पावर है. वह लंबा है और वह अपनी जगह पर खड़े होकर आसानी से छक्के मार सकता है, जो उसे एक खतरनाक बल्लेबाज बनाता है. उसे कप्तान से लाइसेंस दिया गया है कि बस वहां जाकर विस्फोट करना है.

दिख रहा है अजिंक्य रहाणे का नया रूप

टाटा आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे का नया रूप चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक और बड़ा सकारात्मक पक्ष है. भारत के वरिष्ठ क्रिकेटर को सीएसके में खुद को दिखाने की आजादी मिली है, जिसने उनके लिए और साथ ही फ्रेंचाइजी के लिए चमत्कार किया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच ने कहा कि अजिंक्य रहाणे को सीएसके में आजादी मिली. पिछले साल खराब प्रदर्शन के बाद, उन्होंने सोचा होगा कि उनका आईपीएल करियर खत्म हो गया. लेकिन सीएसके द्वारा उन्हें लेने के बाद उन्हें एक और मौका मिला.

Next Article

Exit mobile version