Loading election data...

धौनी से तुलना पर सैमसन ने शशि थरूर को दिया करारा जवाब, कहा – एमएस जैसा कोई नहीं

Sanju Samson, Congress MP, Shashi Tharoor, comparison with Dhoni. no one like MS, IPL 2020 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में शानदार लय में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को कहा कि भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की तरह ‘कोई नहीं खेल सकता' और ‘ किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिये'.

By Agency | September 29, 2020 6:53 PM

दुबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में शानदार लय में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को कहा कि भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी की तरह ‘कोई नहीं खेल सकता’ और ‘ किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिये’.

सैमसन के सहजता से बड़े शॉट खेलने की क्षमता से टीम ने करीबी मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. पंजाब की टीम के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करने में सफल रहा.

उनकी इस धमाकेदार पारी के बाद केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने उन्हें अगला धौनी करार दिया. सैमसन ने हालांकि इस तुलना को खारिज करते हुए कहा, मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि धौनी की तरह कोई नहीं खेल सकता है, ना ही किसी को उनकी तरह खेलने की कोशिश करनी चाहिये.

Also Read: IPL 2020 Points Table : प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली टॉप पर, हैदराबाद सबसे फिसड्डी, धौनी की टीम का ऐसा है हाल

एमएस धौनी की तरह खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है, इसलिए इससे अलग छोड़ देना चाहिये. मैं कभी एमएस धौनी की तरह खेलने के बारे में नहीं सोचता. वह भारतीय क्रिकेट के और इस खेल के दिग्गज हैं.

सैमसन ने कहा, मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं, मैं इसमें सर्वश्रेष्ठ कैसे कर सकता हूं और मैं मैच कैसे जीत सकता हूं. केरल के इस बल्लेबाज से पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर भी सहमत दिखे. गंभीर ने कहा कि 25 साल के इस खिलाड़ी को अगला धौनी बनने की जगह भारतीय क्रिकेट का संजू सैमसन बनने पर ध्यान देना चाहिये.

Also Read: IPL 2020 : आईपीएल में खामोश है विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला, फैन्स बोले टीम से कर दो बाहर

सैमसन ने 74 और 85 रन की आतिशि पारी खेलकर भारतीय टीम में जगह के लिए अपना दावा मजबूत किया. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए पर्याप्त प्रयास किया है , सैमसन ने कहा, शायद हां, शायद ना. मुझे लगता है कि मैं जानता हूं कि मैं अच्छे लय में हूं, मेरा एकमात्र सपना अपनी टीम के लिए मैच जीतना है. अभी मेरा ध्यान आईपीएल पर है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version