शिखर धवन शनिवार को चोट के कारण पंजाब किंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाये. पंजाब किंग्स के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है. जानकारी मिली कि पीबीकेएस के कप्तान को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच के दौरान चोट लग गयी थी. उनकी जगह सैम करन को कप्तान बनाया गया. पीबीकेएस चार मैचों में कुल चार अंक और दो जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है.
एकाना स्टेडियम में सैम कुरेन ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का विकल्प चुना. टॉस के बाद करन ने खुलासा किया कि शिखर धवन चोटिल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि शिखर धवन को पिछले गेम में चोट लग गयी थी. चोट का अभी आकलन नहीं किया जा सकता है. लेकिन उम्मीद है कि वह लंबे समय तक बाहर नहीं रहेंगे. शिखर की गैरमौजूदगी में टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ना स्वभाविक है.
Also Read: IPL 2023, SRH vs PBKS: शिखर धवन के फैन बने ब्रायन लारा, तारीफ में कही यह बड़ी बात
शिखर धवन अपनी टीम के टॉप स्कोरर हैं. इतना ही नहीं धवन आईपीएल के इस सीजन के अब तक के टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने अब तक चार पारियों में 233 रन बना लिये हैं और ऑरेंज कैप इस समय उनके ही पार है. उनके ठीक नीचे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने पांच मैच में 228 रन बनाये हैं. शिखर ने दो अर्धशतक जड़ा है और अब तक खेली गयी पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 99 रन है.
आईपीएल में अपनी धमाकेदार वापसी से धवन ने इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है. बीसीसीआई को वर्ल्ड कप के लिए अब भी एक बेहतर टीम संयोजन की जरूरत है. मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हैं और उनकी वापसी अब भी अनिश्चितताओं में है. ऐसे में शिखर धवन पर चयन समिति की पैनी नजर होगी. अब यह देखना बाकी है कि धवन चोट से कब उबरते हैं. हालांकि लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में वह डगआउट में मौजूद थे.