शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदारी की मजबूत, देखें तस्वीरें

शुभमन गिल ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल का पहला शतक जड़ दिया है. अपनी इस पारी से उन्होंने इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है.

By AmleshNandan Sinha | May 16, 2023 12:30 AM
undefined
शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदारी की मजबूत, देखें तस्वीरें 9

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शतक के दम पर गुजरात ने सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. गुजरात आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली पहली टीम बन गयी है.

शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदारी की मजबूत, देखें तस्वीरें 10

गुजरात टाइटंस के 13 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गये हैं और टीम का लीग चरण के बाद शीर्ष दो में रहना तय हो गया है. इस हार के साथ सनराइजर्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के बाद प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गयी है.

शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदारी की मजबूत, देखें तस्वीरें 11

शुभमन गिल ने 58 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली. इसके अलावा साई सुदर्शन (47 रन) के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी की, जिससे गुजरात ने नौ विकेट पर 188 रन बनाये. इन दोनों के अलावा टाइटंस का कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया.

शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदारी की मजबूत, देखें तस्वीरें 12

जवाब में सनराइजर्स की टीम शमी (21 रन पर चार विकेट) और मोहित (28 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने हेनरिक क्लासेन (64) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 154 रन ही बना सकी. क्लासेन ने भुवनेश्वर कुमार (27) के साथ आठवें विकेट के लिए 68 रन भी जोड़े.

शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदारी की मजबूत, देखें तस्वीरें 13

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 29 रन तक ही चार विकेट गंवा दिये. शमी ने पहले ही ओवर में अनमोलप्रीत सिंह (05) को डीप थर्ड मैन पर राशिद खान के हाथों कैच कराया.

शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदारी की मजबूत, देखें तस्वीरें 14

अभिषेक शर्मा (05) ने यश दयाल पर चौका जड़ा लेकिन इसी ओवर में विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. शमी ने अपने अगले दो ओवरों में राहुल त्रिपाठी (01) और कप्तान एडेन मार्कराम (10) को पवेलियन भेजा. त्रिपाठी ने स्लिप में राहुल तेवतिया को कैच थमाया जबकि मार्कराम दासुन शनाका को कैच दे बैठे.

शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदारी की मजबूत, देखें तस्वीरें 15

सनराइजर्स की टीम पावरप्ले में चार विकेट पर 45 रन ही बना सकी. सनवीर सिंह (07) ने शमी पर छक्के से खाता खोला लेकिन मोहित की गेंद पर डीप थर्ड मैन पर सुदर्शन को कैच दे बैठे. अब्दुल समद (04) ने भी मोहित के इसी ओवर में स्थानापन्न खिलाड़ी शिवम मावी को कैच थमाया जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 49 रन हो गया.

शुभमन गिल ने जड़ा आईपीएल का पहला शतक, वनडे वर्ल्ड कप टीम के लिए दावेदारी की मजबूत, देखें तस्वीरें 16

मार्को यानसेन (03) भी मोहित के अगले ओवर में हार्दिक पंड्या के हाथों लपके गये. क्लासेन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने राशिद और नूर अहमद पर छक्के जड़े. नूर की पहली ही गेंद पर हालांकि वह भाग्यशाली रहे जब डेविड मिलर ने बाउंड्री पर उनका कैच टपका दिया और गेंद छह रन के लिए चली गयी.

Next Article

Exit mobile version