23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: स्पिनरों को पढ़ने की कला में माहिर हैं शुभमन गिल, हरभजन सिंह ने जमकर की तारीफ

गुजरात टाइटंस का मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा. एक बार फिर नजरें शुभमन गिल पर होंगी. गिल अपनी टीम को लगातार एक बेहतर शुरुआत दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने स्पिनरों के खिलाफ गिल की बल्लेबाजी की तारीफ की है.

टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार की शाम दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम पिछले साल की आईपीएल चैंपियन है और इस सीजन में भी दमदार प्रदर्शन कर रही है. गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह किसी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं रहती है. हालांकि, युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे हैं, जो इस प्रारूप में किसी भी टीम के लिए अहम है.

शुभमन गिल की हो रही तारीफ

टीम इंडिया के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज की काफी प्रशंसा हो रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दावा किया है कि पंजाब का यह क्रिकेटर लंबे समय तक सभी प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट की सेवा करेगा. स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर बात करते हुए हरभजन ने कहा कि सभी की निगाहें अगले कुछ वर्षों तक शुभमन गिल पर होंगी. वह क्रिकेट की गेंद के सही टाइमर की तरह दिखते हैं. वह बड़ी पारियां खेलेंगे और कई प्रारूपों में भारत के लिए खेलेंगे.

Also Read: शुभमन गिल तोड़ेंगे आईपीएल में विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड, रवि शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी
संजय मांजरेकर ने भी गिल की तारीफ की

हरभजन ने कहा कि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए प्रदर्शन ने गिल को काफी आत्मविश्वास दिया होगा. भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को गिल जिस तरह से स्पिनरों का मुकाबला करते हैं वह पसंद है. मांजरेकर ने कहा कि जब स्पिनर आक्रमण में होते हैं, शुभमन गिल विकेट पर रहते हैं. यह गुजरात के लिए अच्छा रहा है. वह स्पिनरों को अच्छी तरह से पढ़ते हैं और अतिरिक्त जोखिम नहीं लेते हैं. संजय मांजरेकर की राय का समर्थन करते हुए हरभजन ने भी इसके लिए गिल की तारीफ की.

पिछले साल का चैंपियन है गुजरात

हरभजन ने आगे कहा कि गिल स्पिनरों के खिलाफ काफी सहज हैं. वह इस कला में माहिर हैं. अगर स्पिनर गिल को आगे आकर खेलने के लिए मजबूर करते हैं तो उनका ध्यान नहीं भटकता. वह समय और अपने अंदाज में खेलता है. इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ को एक कम स्कोर वाले मैच में उनके घर में हराया. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. विराट कोहली ने भी 31 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें