महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) के पहले मुकाबले में सुपरनोवाज (Supernovas) ने ट्रेलब्लेजर (Trailblazers) को 49 रन से हरा दिया और अपने अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की. सुपरनोवाज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट हो गयी. फिर पूजा वस्त्रकर के चार विकेट के दम पर ट्रेलब्लेजर को 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर केवल 114 रन पर ही रोक दिया.
पूजा ने ट्रेलब्लेजर के 4 बैटर को दिखाया पवेलियन का रास्ता
पूजा वस्त्रकर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट चटकाया. जबकि अलाना किंग ने दो विकेट लिया. मेघना सिंह और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट चटकाया. ट्रेलब्लेजर की ओर से मंधाना ने 34, मैथ्यू ने 18 और रॉड्रिस ने 24 रन की पारी खेली. बाकी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया.
सुपरनोवाज 163 पर ऑल आउट
सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज में सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए गत चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सत्र के पहले मैच में 163 रन जोड़े. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 29 गेंद में 37 रन बनाये. हरलीन देयोल ने 35 और डिएंड्रा डोटिन ने 32 रन की पारी खेली. आखिरी दो ओवर में हालांकि टीम ने आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिये.
मैथ्यूज ने की घातक गेंदबाजी
हेली मैथ्यूज ने ट्रेलब्लेजर्स के लिये 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि सलमा खातून ने 30 रन देकर दो विकेट लिये. सुपरनोवाज ने शुरुआत अच्छी की और पावरप्ले में 58 रन जोड़े. डोटिन ने 17 गेंद में 32 रन बनाये. उन्होंने रेणुका सिंह को तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े और इस ओवर में 14 रन निकाले. वह पांचवें ओवर में रन आउट हो गए लेकिन अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया. सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया (22) आठवें ओवर में आउट हुई. देयोल ने तीसरे विकेट के लिये कप्तान हरमनप्रीत के साथ 37 रन जोड़े. उन्होंने मैथ्यूज को आठवें ओवर में लगातार दो चौके लगाये लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सकी.
आखिरी ओवर में सुपरनोवाज के तीन बल्लेबाज आउट
पूनिया के आउट होने के बाद आयी कौर ने दूसरे छोर से विकेटों के पतझड़ के बीच रनगति को बढ़ाये रखा. सुने लूस (10) को राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15वें ओवर में आउट किया जबकि अलाना किंग को खातून ने पांच के स्कोर पर पवेलियन भेजा. पूजा वस्त्राकर और हरमनप्रीत 19वें ओवर में तीन गेंद के भीतर आउट हो गई जबकि आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे.