GT vs KKR, IPL 2023 Highlights: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने गुजरात को हराया, रिंकू बने जीत के हीरो

GT vs KKR, IPL 2023 Live Score Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केकेआर के जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह रहे. एक ओर अय्यर ने 83 रनों की पारी खेली तो वहीं रिंकू सिंह ने मैच में 21 गेंदों में 48 रन बनाकर केकेआर की झोली में जीत डाल दी. मैच में राशिद खान ने गेंद से करिश्मा भी करते नजर आएं और हैट्रिक लिया. हालांकि उनकी यह हैट्रिक गुजरात को जीत नहीं दिला सकी.

By Sanjeet Kumar | April 9, 2023 7:24 PM

मुख्य बातें

GT vs KKR, IPL 2023 Live Score Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केकेआर के जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह रहे. एक ओर अय्यर ने 83 रनों की पारी खेली तो वहीं रिंकू सिंह ने मैच में 21 गेंदों में 48 रन बनाकर केकेआर की झोली में जीत डाल दी. मैच में राशिद खान ने गेंद से करिश्मा भी करते नजर आएं और हैट्रिक लिया. हालांकि उनकी यह हैट्रिक गुजरात को जीत नहीं दिला सकी.

लाइव अपडेट

केकेआर ने गुजरात टाइटंस को पीटा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केकेआर के जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह रहे. एक ओर अय्यर ने 83 रनों की पारी खेली तो वहीं रिंकू सिंह ने मैच में 21 गेंदों में 48 रन बनाकर केकेआर की झोली में जीत डाल दी

रसेल, नारायण और ठाकुर बने राशिद के शिकार

राशिद खान ने अपने हैट्रिक में आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और शार्दूल ठाकुर को अपना शिकार बनाया. यह आईपीएल के 16वें सीजन की पहली हैट्रिक है.

राशिद खान की हैट्रिक, शार्दूल ठाकुर आउट 

राशिद खान ने केकेआर के खिलाफ शानदार बॉलिंग करते हुए आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक अपने नाम की है. केकेआर के सात विकेट गिर चुके हैं.

केकेआर को लगा छठा झटका, सुनील नरेन आउट

केकेआर को एक के बाद एक लगातार दो झटके लगे हैं. टीम के बल्लेबाज सुनील नरेन राशिद खान का दूसरा शिकार बने. वह इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए.

केकेआर को लगा बड़ा झटका आंद्रे रसेल आउट

केकेआर को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल सिर्फ 1 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए. रसेल के बाद क्रीज पर नारायण उतरे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा चौथा झटका, अय्यर आउट

केकेआर को बड़ा झटका लगा है. टीम के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. अब केकेआर को जीत के लिए 24 गेंद में 50 रनों की जरुरत है.

वेंकटेश अय्यर बल्ले से कर रहे हैं धमाका

कोकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर बल्ले से धमाकेदार पारी खेल रहे हैं. वह 37 गेेंदों में 79 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.

केकेआर को लगा तीसरा झटका, नितीश राणा आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के कप्तान नितीश राणा 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. वह अल्जारी जोसेफ की गेंद पर आउट हुए.

वेंकटेश और राणा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

दो विकेट के नुकसान पर खेल रही केकेआर के कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है. राणा 25 रन और अय्यर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

एन जगदीशन आउट, कोलकाता को दूसरा झटका

दूसरे सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये हैं. जाेसुआ लिटिल ने उनको आउट कर दिया. जगदीशन की जगह बल्लेबाजी करने कप्तान नितीश राणा क्रीज पर आये हैं.

रहमनुल्लाह गुरबाज आउट, केकेआर को पहला झटका

केकेआर को पहला झटका लगा है. रहमनुल्लाह गुरबाज आउट हो गये हैं. गुरबाज 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए है. गुरबाज की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर वेंकटेश अय्यर आये हैं.

जगदीशन और गुरबाज क्रीज पर, केकेआर की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. एन जगदीशन और रहमानुल्लाह गुरबाज सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. कोलकाता को 20 ओवर में जीत के लिए 205 रन बनाने होंगे.

गुजरात ने कोलकाता को दिया 205 रनों का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाये. गुजरात के लिए विजय शंकर ने 24 गेंद में नाबद 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. सुनील नारायण केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाये.

साईं सुदर्शन अर्धशतक लगाकर आउट 

गुजरात के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन 53 रन बनाकर आउट हो गए. वह सुनील नारायण का तीसरा शिकार बने. उनके आउट होने के बाद डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए हैं.

साईं सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक 

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साईंट सुदर्शन ने कमाल की बैटिंग करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 34 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार फिफ्टी जड़ी .

16 ओवर में गुजरात ने बनाए 144 रन

गुजरात टाइटंस ने 16 ओवर में 144 रन बनाए हैं. टीम के लिए विजय शंकर 14 रन बनाकर और साईं सुदर्शन 47 रन बनाकर नाबाद हैं.

14 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने बनाए 123 रन

गुजरात टाइटंस ने 14 ओवर के समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं.टीम के लिए अभी सुदर्शन और विजय शंकर क्रीज पर हैं. टीम को बड़ा स्कोर बनाने के लिए अभी से तेज बल्लेबाजी करनी होगी.

सुयश शर्मा की जादुई गेंद पर अभिनव मनोहर आउट 

गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लग चुका है. कोलकाता के स्टार स्पिनर सुयश शर्मी की जादुई गेंद पर अभिनव मनोहर बोल्ड हो गए. वह इस मैच में 14 रन बना सकें.

अभिनव मनोहर ने उमेश यादव को जड़े हैट्रिक चौके

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने शानदार बैटिंग करते हुए उमेश यादव की गेंद पर हैट्रिक चौके जड़े. अभिनव गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

गुजरात को लगा दूसरा झटका, शुभमन गिल आउट

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 39 रन बनाकर सुनील नारायण का दूसरा शिकार बने. शुभमन के बाद अभिनव बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

गुजरात ने 10 ओवर के बाद बनाएं 88 रन

गुजरात की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए हैं. टीम ने इसमें 88 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. अभी साईं सुदर्शन 22 रन बनाकर और शुभमन गिल 36 रन बनाकर नाबाद हैं.

9 ओवर में गुजरात ने बना दिए 79 रन

गुजरात टाइटंस शानदार बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. अभी शुभमन गिल 30 और साईं सुदर्शन 20 रन बनाकर नाबाद हैं.

शुभमन गिल के आईपीएल में 2 हजार रन पूरे

शुभमन गिल के आईपीएल में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चल रहे मुकाबले में यह खास उपलब्धि हासिल की है.

पावरप्ले में गुजरात ने बनाएं 54 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने पावप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 20 रन बनाकर और साईं सुदर्शन 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

गुजरात को लगा पहला झटका साहा लौटे पवेलियन

कोलकाता के खिलाफ गुजरात टाइटंस को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज ऋदिमान साहा 17 रन बनाकर सुनील नारायण की गेंद पर आउट हो गए.

ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं साहा

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह इस मुकाबले में अभी 15 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं उनका साथ शुभमन गिल 10 रन बनाकर दे रहे हैं.

गुजरात टाइटंस को मिली सधी शुरुआत

गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सधी हुई शुरुआत मिली है. टीम ने 2 ओवर में 17 रन बना लिए हैं. टीम के लिए शुभमन गिल और ऋदिमान साहा क्रीज पर हैं.

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू

गुजरात टाइटंस की कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाज शुरू हो गई है. टीम के लिए शाहा और शुभमनन गिल क्रीज पर उतरे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटंस प्लेइंग 11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल

गुजरात ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

लगातार तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी गुजरात 

गुजरात टाइटंस आईपीएल में कमाल की फॉर्म में चल रही है. टीम ने अभीतक अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है. ऐसे में गुजरात की टीम कोलकाता के खिलाफ अपना लगातार तीसरा मुकाबला जीतने उतरेगी.

पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद का नरेंद्र मोंदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है. यहां की पिच की बात करें तो इससे बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है. शुरुआत में इस पिच पर जरूर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती देखी गई है लेकिन फिर बल्लेबाज हावी हो सकते हैं. चेज करना इस पिच पर फायदेमंद साबित हो सकता है. पिछले तीन मैचों में इस पिच पर दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है.

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद-खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

GT vs KKR Dream 11: इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं अपनी बेस्ट ड्रीम 11 टीम, होगी पैसों की बारिश!

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11

वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, मनदीप-सिंह, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

कब और कहां देखें लाइव?

गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला आज (9 अप्रैल) दोपहर 3.30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहींं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य 10 भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.

गुजरात टाइंटस टीम स्क्वॉड

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, जयंत यादव, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, श्रीकर भरत, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल 3पटेल.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम स्क्वॉड

हमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, अनुकुल रॉय, वैभव अरोड़ा, एन जगदीसन, जेसन रॉय, डेविड विसे, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा.

Next Article

Exit mobile version