CSK vs DC Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 27 रनों से रौंदा, MS Dhoni ने बल्ले से किया धमाका

CSK vs DC Highlights: आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से मात दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 168 रनों का लक्ष्य दिल्ली को दिया. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर में सिर्फ 140 रन बना सकी. इस मुकाबले में फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 9 गेंदों पर 20 रन बनाए. धोनी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी में 2 कमाल के छक्के और 1 चौका जड़ा. वहीं गेंदबाजी में सीएसके के स्टार तेज गेंदबाज पाथिराना ने 3 विकेट अपने नाम किया और चेन्नई को शानदार जीत दिलाई.

By Saurav kumar | May 10, 2023 11:17 PM

मुख्य बातें

CSK vs DC Highlights: आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से मात दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 168 रनों का लक्ष्य दिल्ली को दिया. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर में सिर्फ 140 रन बना सकी. इस मुकाबले में फैंस के चहेते और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 9 गेंदों पर 20 रन बनाए. धोनी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी में 2 कमाल के छक्के और 1 चौका जड़ा. वहीं गेंदबाजी में सीएसके के स्टार तेज गेंदबाज पाथिराना ने 3 विकेट अपने नाम किया और चेन्नई को शानदार जीत दिलाई.

लाइव अपडेट

CSK vs DC Highlights: चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से रौंदा

आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से मात दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 168 रनों का लक्ष्य दिल्ली को दिया. जिसका पीछा करते हुए दिल्ली की टीम पूरे 20 ओवर में सिर्फ 140 रन बना सकी.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को लगा छठा झटका, अक्षर पटेल आउट

दिल्ली कैपिटल्स के जीत की आखिरी उम्मीद अक्षर पटेल भी आउट हो गए हैं. वह मतीशा पाथिराना के दूसरे शिकार बने. अक्षर ने 21 रनों की पारी खेली.

CSK vs DC Live Score: 16 ओवर में दिल्ली ने बनाए 97 रन

चेन्नई सुपर किंग्स का दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मजबूत पकड़ बना ली है. दिल्ली की टीम 16 ओवर में सिर्फ 97 रन बना पाई है.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को लगा पांचवां झटका, राइली रूसो आउट

दिल्ली कैपिटल्स को पांचवां झटका लग चुका है. टीम के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खतरनाक दिख रहे राइली रूसो को 35 रन पर पवेलियन की राह दिखाई.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को लगा चौथा झटका, मनीष पांडे आउट

दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे 27 रन बनाकर महीश पाथिराना के पहले शिकार बने हैं.

CSK vs DC Live Score: लक्ष्मीपति बालाजी ने आज ही के दिन ली थी आईपीएल की पहली हैट्रिक

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व दिगग्ज तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बलाजी ने आज ही के दिन आईपीएल इतिहास की पहली हैट्रिक ली थी. उन्होंने यह कारनामा पंजाब किंग्स के खिलाफ साल 2008 में किया था.

CSK vs DC Live Score: अंबाती रायडू के टी20 में 100 कैच पूरे

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 100 कैच पूरे कर लिए हैं. टी20 में उनके 100वें शिकार फिल सॉल्ट बने थे.

CSK vs DC Live Score: हिंदी में कमेंट्री करने पहुंच आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आरोन फिंच स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल में पहुंचे. वह हरभजन सिंह और दीपदास गुप्ता के साथ कमेंट्री करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने हिंदी में 'कैसा है' कहा.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली की पारी संभली 10 ओवर में बनाए 65 रन

दिल्ली कैपिटल्स ने 10 ओवर में 65 रन बना लिए हैं. हालांकि मुकाबले में स्पिनर का पलड़ा भारी दिख रहा है. अभी दिल्ली के लिए रूसो 28 और मनीष पांडे 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs DC Live Score: मनीष पांडे और रूसो ने दिल्ली की पारी को संभाला

मनीष पांडे और राइली रूसो ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी को संभाल दिया है. टीम ने 9 ओवर की समाप्ति तक 63 रन बना लिए हैं.

CSK vs DC Live Score: जडेजा का शानदार ओवर, दिए सिर्फ 1 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार ओवर किया है. उन्होंने अपने पहले ओवर में सिर्फ 1 रन खर्च किए हैं.

CSK vs DC Live Score: पावरप्ले में चेन्नई का पलड़ा रहा भारी

पावरप्ले में चेन्नई का पलड़ा भारी दिखा है. पावरप्ले में दिल्ली ने 47 रन बनाए हालांकि टीम को तीन बड़े झटके लगे हैं. चेन्नई को यह विकेट धोनी की चतुराई के कारण मिले हैं.

CSK vs DC Live Score: MS Dhoni ने पावरप्ले में महीश तीक्षणा को बुलाया

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिच पर स्पिनर को मदद होता देख चतुराई भरी चाल चली है. उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में अपने शानदार फिरकी गेंदबाज महीश तीक्षणा को गेंदबाजी के लिए बुलाया है.

CSK vs DC Live Score: लगातार फील्ड में बदलाव कर रहे हैं MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार फील्ड में बदलाव कर रहे हैं. उनके बदलाव ने दिल्ली के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक रखा है.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को लगा तीसरा झटका, मिचेल मार्श रनआउट

दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लग चुका है. टीम के स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श और मनीष पांडे के बीच रन लेने में मिस कम्युनिकेशन देखने को मिला जिसका खामियाजा मार्श को अपना विकेट देकर चुकाना पड़ा.

CSK vs DC Live Score: दीपक चाहर ने गेंदबाजी में ढाया कहर, सॉल्ट आउट

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर ने गेंदबाजी में कहर ढाया है. उन्होंने इस मुकाबले में अपनी दूसरी सफलता हासिल की है. चाहर के इस विकेट के पीछे धोनी का भी अहम योगदान रहा. विकेट के नजदीक आकर कीपिंग करने की वजह से सॉल्ट आगे निकलकर शॉट नहीं लगा पाएं और कैच आउट हो गए.

CSK vs DC Live Score: सॉल्ट को लगी चोट, धोनी ने दिखाई चतुराई

दूसरे ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज सॉल्ट चोटिल हो गए हैं. हालांकि फीजियो के आने के बाद वह ठीक नजर आएं और फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी है.

CSK vs DC Live Score: आगे से विकेटकीपिंग करने आए धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी चतुराई दिखाते हुए आगे से विकेटकीपिंग करने आए हैं. फिल सॉल्ट को आगे आकर खेलता देख धोनी ने यह फैसला लिया है.

CSK vs DC Live Score: दीपक चाहर का शानदार ओवर 1 रन देकर झटका 1 विकेट

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला ओवर करने आए दीपक चाहर ने शानदार बॉलिंग की है. चाहर ने पहले ओवर में सिर्फ 1 रन दिया. वहीं उन्हें डेविड वॉर्नर के रूप में बड़ी सफलता भई हाथ लगी है.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली को लगा पहला झटका, वॉर्नर आउट

चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर बिना खाता खोले दीपक चाहर का शिकार बने हैं.

CSK vs DC Live Score: दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू, सॉल्ट और वॉर्नर क्रीज पर 

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. वॉर्नर और सॉल्ट क्रीज पर उतरे हैं.

CSK vs DC Live Score: वीडियो में देखें MS Dhoni के बल्ले से निकले धमाकेदार छक्के

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में खलील अहमद के ओवर में दो शानदार छक्के जड़े. यहां दोनों दमदार छक्के का वीडियो देखिए.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने दिल्ली को दिया 168 रनों का लक्ष्य, धोनी की शानदार बैटिंग

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है. सीएसके की ओर से टीम के कप्तान फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों पर तूफानी 20 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 1 चौका लगाया.

CSK vs DC Live Score: माही मार रहा है

महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बैटिंग जारी है. खलील अहमद की गेंद पर धोनी ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया है. धोनी के धमाके ने फैंस में खुशियों की लहर दौड़ा दी है.

CSK vs DC Live Score: 18 ओवर में चेन्नई ने बनाए 139 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 ओवर में 139 रन बना लिए हैं. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा अभी क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को 160 से अधिक का स्कोर बनाने के लिए इन दोनों से बड़े शॉट्स की उम्मीद होगी.

CSK vs DC Live Score: महेंद्र सिंह धोनी का खुला खाता, फैंस को बल्ले से धमाके की उम्मीद

महेंद्र सिंह धोनी ने 1 रन के साथ अपना खाता खोल लिया है. अभी मुकाबले में 3 ओवर शेष हैं. ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस मुकाबले में धोनी के बल्ले से बड़े शॉट्स लगेंगे.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई को लगा छठा झटका, मैदान पर उतरे धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स को अंबाती रायडू 23 के रूप में छठा झटका लगा है. रायडू के बाद फैंस के चहेते और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर उतर गए हैं.

CSK vs DC Live Score: 16 ओवर में चेन्नई ने बनाए 125 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवर में 125 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी रवींद्र जडेजा और अंबाती रायडू बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर चेन्नई को 160+ का स्कोर बनाना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को अब अंतिम के 4 ओवर में तेजी से रन बनाने होंगे.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई को लगा पांचवां झटका, शिवम दुबे आउट

चेन्नऊ सुपर किंग्स का पांचवां झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे 25 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हुए.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, रहाण आउट

77 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा झटका लगा. अजिंक्य रहाणे 20 गेंदों में 21 रन बनाकर ललित यादव की गेंद पर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू क्रीज पर आए हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई को लगा तीसरा झटका, मोईन अली आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका लग चुका है. मोईन अली 7 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा दूसरा झटका, गायकवाड़ लौटे पवेलियन

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 24 रन बनाकर अक्षर पटेल के दूसरे शिकार बने हैं.

CSK vs DC Live Score: पावरप्ले में चेन्नई ने बनाए 49 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में 49 रन बना लिए हैं. हालांकि टीम को एक झटका डेवोन कॉनवे के रूप में लगा है. अभी टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 24 और रहाणे 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई को लगा पहला झटका, कॉनवे आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाजी डेवोन कॉनवे 12 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए. वहीं उनके बाद अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतरे हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई ने दूसरे ओवर में बनाए 20 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे ओवर में कमाल की बैटिंग करते हुए 15 रन बनाए. इस ओवर में सीएसके के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने तीन चौके लगाए.

CSK vs DC Live Score: पहले ओवर में चेन्नई ने बनाए 4 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ओवर में 4 रन बनाए हैं. टीम के लिए अभी गायकवाड़ 2 और और कॉनवे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

CSK vs DC Live Score: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू, कॉनवे और गायकवाड़ क्रीज पर

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के सलामी बल्लेबाजी के रूप में कॉनवे और गायकवाड़ क्रीज पर उतरे हैं.

CSK vs DC: दिल्ली की प्लेइंग 11

 डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा

CSK vs DC: चेन्नई की प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

CSK vs DC: चेन्नई ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

CSK vs DC: नेट्स में बल्ले से धमाका करते नजर आए मिचेल मार्श

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली के स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श नेट्स में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं. वह आज चेन्नई के खिलाफ बल्ले से धमाका कर सकते हैं.

CSK vs DC: मैच से पहले चेन्नई ने जमकर बहाया पसीना

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जमकर अभ्यास करते हुए नजर आई है.

CSK vs DC: हेड टू हेड आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन मैचों में चेन्नई ने 17 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली ने 10 मैच अपने नाम किए हैं. आंकड़ों को देखकर कह सकते हैं कि चेन्नई आईपीएल में दिल्ली पर भारी रही है. वहीं, दोनों टीमें एम ए चिंदबरम स्टेडियम में अब तक कुल 8 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई की टीम ने 6 बार बाजी मारी है. वहीं, दिल्ली सिर्फ 2 बार जीत अपने नाम कर सकी है. दिल्ली के मुकाबले चेन्नई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है.

CSK vs DC: दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, प्रियम गर्ग, एक्सर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, मिशेल मार्श, ईशांत शर्मा, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), अमन हाकिम खान

CSK vs DC: चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स - डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रवींद्र जडेजा , एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दूबे, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे

CSK vs DC: पिच रिपोर्ट

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी मुंबई की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. हालांकि स्पिनर्स को भी इस स्टेडियम में काफी मदद मिलती है. वहीं ओस भी इस मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला यहां अच्छा माना जाएगा.

CSK vs DC: कब और कहां देखें मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 55वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version