CSK vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 3 रनों से हराया, संदीप शर्मा ने किया कमाल
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में (12 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में राजस्थान के जीत के हीरो संदीप शर्मा बने. उन्होंने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंध धोनी और जडेजा के रहते हुए 21 रन बचा लिए और राजस्थान को शानदार जीत दिलाई. इस मुकाबले में संदीप के अलावा आर अश्विन और चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
मुख्य बातें
Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में (12 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में राजस्थान के जीत के हीरो संदीप शर्मा बने. उन्होंने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंध धोनी और जडेजा के रहते हुए 21 रन बचा लिए और राजस्थान को शानदार जीत दिलाई. इस मुकाबले में संदीप के अलावा आर अश्विन और चहल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
लाइव अपडेट
राजस्थान ने चेन्नई को 3 रनों से हराया
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में (12 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में राजस्थान के जीत के हीरो संदीप शर्मा बने. उन्होंने आखिरी ओवर में महेंद्र सिंध धोनी और जडेजा के रहते हुए 21 रन बचा लिए और राजस्थान को शानदार जीत दिलाई.
17 ओवर के बाद सीएसके ने बनाए 122 रन
चेन्नई ने 17 ओवर तक 122 रन बना लिए हैं. टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा अभी क्रीज पर मौजूद हैं.
चेन्नई को लगा छठा झटका, कॉनवे आउट
चेन्नई सुपर किंग्स को छठा झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए हैं.
अंबाती रायडू आउट, सीएसके को लगा पांचवां झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां झटका लग चुका है.टीम के इम्पैक्ट प्लेयर अंबाती रायडू 1 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए.
मोईन अली लौटे पवेलियन
चेन्नई सुपर किंग्स को चौथा झटका लग चुका है.टीम के स्टार आलराउंडर मोईन अली एडम जैम्पा की गेंद पर आउट हो गए. उनका शानदार कैच संदीप शर्मा ने पकड़ा.
13 ओवर के बाद चेन्नई ने बनाए 98 रन
13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 98 रन बना लिए हैं. मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है.
चेन्नई को लगा तीसरा झटका, शिवम दुबे आउट
चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका लग चुका है. टीम के बल्लेबाज शिवम दुबे 8 रन बनाकर लोकर ब्वॉय आर अश्विन के दूसरे शिकार बने हैं.
11 ओवर में सीएसके ने बनाए 86 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 ओवर तक 86 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी शिवम दुबे 4 और डेवोन कॉनवे 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
चेन्नई को लगा दूसरा झटका, रहाणे आउट
चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 31 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर आउट हो गए हैं.
तेजी से रन बना रहे हैं रहाणे
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 18 गेंदों में 30 रन बना चुके हैं. वह इस मैच में तेजी से रन बना रहे हैं. वही सीएसके 9 ओवप में 73 रन बना चुकी है.
7 ओवर के बाद चेन्नई ने बनाएं 52 रन
सीएसके ने 7 ओवर के बाद 52 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी रहाणे 20 और कॉनवे 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
6 ओवर के बाद चेन्नई ने बनाए 45 रन
अंजिक्य रहाणे ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. सीएसके ने 6 ओवर में 45 रन बना लिए हैं.
रहाणे और कॉनवे ने पारी को संभाला
चेन्नई के एक विकेट गिरने के बाद अंजिक्य रहाणे और डेवोन कॉनवे ने पारी को संभाल लिया है. टीम ने 4 ओवर में 26 रन बना लिए हैं.
सीएसके को लगा पहला झटका, गायकवाड़ आउट
चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका लग चुका है. टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए हैं.
2 ओवर के बाद चेन्नई ने बनाए 10 रन
चेन्नई सुपर किंग्स सधी हुई बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने 2 ओवर में 10 रन बना लिए हैं. अभी कॉनवे और गायकवाड़ी क्रीज पर मौजूद हैं.
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू
176 रनों का पीछा करने चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू हो गई. टीम के लिए डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 176 रनों का लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया है. राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने शानदार 52 रनों की पारी खेली.
18 ओवर में राजस्थान ने बनाए 157 रन
राजस्थान रॉयल्स ने 18 ओवर में 157 रन बना लिए हैं. टीम के लिए हेटमायर और ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं.
राजस्थान को लगा पांचवां झटका, बटलर आउट
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टाल सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
राजस्थान को लगा चौथा झटका, अश्विन आउट
राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका लग चुका है. टीम के बल्लेबाज आर अश्विन 30 रन बनाकर आउट हो गए.
14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 119 रन
राजस्थान ने 14 ओवर तक 119 रन बना लिए हैं. राजस्थान की रनों की रफ्तार धीमी हो गई है. हालांकि बटलर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.
13 ओवर में राजस्थान ने बनाए 110 रन
राजस्थान रॉयल्स ने 13 ओवर तक 110 रन बना लिए हैं. टीम के लिए राहत की बात यह है कि विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर अभी क्रीज पर मौजूद हैं.
10 ओवर के बाद राजस्थान ने बनाए 95 रन
राजस्थान रॉयल्स 10 ओवर के बाद 95 रन बना चुके ही. टीम को तीन झटके लग चुके हैं. अभी जोस बटलर और आर अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं.
बिना खाता खोले पवेलियन लौटे संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. वह रवींद्र जडेजा का दूसरा शिकार बने.
राजस्थान को लगा दूसरा झटका पड्डिकल आउट
राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लग चुका है. टीम स्टार बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल रवींद्र जडेजा की गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
बटलर ने आईपीएल करियर में पूरे किए 3 हजार रन
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने आईपीएल करियर के 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
5 ओवर के बाद राजस्थान ने बनाए 45 रन
राजस्थान रॉयल्स तेजी से रन बना रही है. टीम ने 5 ओवर में 45 रन बना लिए हैं. अभी क्रीज पर देवदत्त पड्डिकल 28 रन और जोस बटलर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
जोस बटलर संभलकर कर रहे हैं बल्लेबाजी
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर चेन्नई के खिलाफ अभी तक संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.वह अभी 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजदू हैं. वहीं उनका साथ देवदत्त पड्डिकल निभा रहे हैं.
राजस्थान को लगा पहला झटका, जायसवाल आउट
राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई के खिलाफ पहला झटका लग चुका है. टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए हैं.
राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू
राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैटिंग करने उतर गई है. टीम के लिए जोश बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतरे हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का किया फैसला
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
मैच से पहले धोनी को किया गया सम्मानित
सीएसके के लिए बतौर कप्तान 200वें मैच से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चेपॉक स्टेडियम में सम्मानित किया गया.
Tweet
धोनी के सम्मान में राजस्थान ने शेयर किया खास वीडियो
महेंद्र सिंह धोनी के सीएसके के लिए 200वें मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स ने स्पेशल वीडियो शेयर किय है. जो तेजी से वायरल हो रहा है.
Tweet
बतौर कप्तान सीएसके के लिए 200वां मुकाबला खेलेंगे धोनी
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में उतरते के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इतिहास रच देंगे.यह उनका सीएसके के लिए बतौर कप्तान 200वां मुकाबला होगा.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, वाई चहल
कब और कहां देखें लाइव?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला आज (12 अप्रैल) चेन्नई के एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी बेहतरीन हैं. ऐसे में यहां फैंस को चौके और छक्कों की बारिश होते हुए नजर आ सकती है. हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलते नजर आ सकती है. पर शाम के वक्त ओस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में ट़ॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.