GT vs LSG, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हराया

GT vs LSG, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया है. लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं, जबकि हार्दिक पांड्या गुजरात के कप्तान हैं. दोनों भाइयों के बीच आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ, जिसे गुजरात ने जीता. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा के 81 और शुभमन गिल के नाबाद 94 रनों की पारी के दम पर 227 रनों का विशाल स्कोर बनाया. लखनऊ 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी.

By Sanjeet Kumar | May 7, 2023 7:32 PM

मुख्य बातें

GT vs LSG, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया है. लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं, जबकि हार्दिक पांड्या गुजरात के कप्तान हैं. दोनों भाइयों के बीच आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ, जिसे गुजरात ने जीता. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा के 81 और शुभमन गिल के नाबाद 94 रनों की पारी के दम पर 227 रनों का विशाल स्कोर बनाया. लखनऊ 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी.

लाइव अपडेट

गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों से हराया

आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया है. लखनऊ की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे हैं, जबकि हार्दिक पांड्या गुजरात के कप्तान हैं. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋद्धिमान साहा के 81 और शुभमन गिल के नाबाद 94 रनों की पारी के दम पर 227 रनों का विशाल स्कोर बनाया. लखनऊ 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी.

GT vs LSG Live: क्रुणाल पांडया शून्य पर आउट, लखनऊ की हार तय

लखनऊ की टीम 10 ओवर के बाद बुरी तरह लड़खड़ा गयी. क्रुणाल पांड्या के रूप में लखनऊ को सातवां झटका लगा. क्रुणाल 19वें ओवर में आउट हुए, तब टीम का स्कोर 166 रन था. काईल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक ने टीम को एक बेहतर शुरुआत दी लेकिन मध्य क्रम में टीम पूरी तरह लड़खड़ा गयी और गुजरात के लिए काम आसान हो गया.

GT vs LSG Live: लखनऊ को लगा तीसरा झटका, स्टोइनिस आउट

लखनऊ सुपर जाएंट्स को तीसरा झटका लग चुका है. टीम के स्टार आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस मोहित शर्मा का दूसरा शिकार बने हैं.

GT vs LSG Live: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, हुड्डा आउट 

लखनऊ सुपर जाएंट्स को दूसरा झटका लग गया है. टीम के स्टार बल्लेबाज दीपक हु्ड्डा 11 रन बनाकर मोेहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए हैं.

GT vs LSG Live: लखनऊ ने 10 ओवर में बनाए 102 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 102 रन ठोक दिए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज क्विटंन डिकॉक तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. वहीं हुड्डा उनका अभी साथ दे रहे हैं.

GT vs LSG Live: लखनऊ को लगा पहला झटका, मेयर्स आउट

लखनऊ सुपर जाएंट्स को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स मोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए. उनका शानदार कैच राशिद खान ने पकड़ा. राशिद खान ने इस कैच को पूरा करने के लिए 26 मीटर की दूरी तय की और अंत में डाइव लगाकर गेद को अपने कब्जे में किया.

GT vs LSG Live: लखनऊ ने 8 ओवर में बनाए 88 रन

लखनऊ की शानदार बैटिंग जारी है. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक और काइल मयेर्स धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

GT vs LSG Live: पावरप्ले में लखनऊ ने ठोक दिए 72 रन

लखनऊ को काइल मेयर्स (44) और क्विंटन डीकॉक (24) ने तूफानी शुरुआती दिलाई है. टीम ने पावरप्ले में ही 72 रन ठोक दिए हैं. मेयर्स और डीकॉक गेंदबाजों की खूब खबर ले रहे हैं.

GT vs LSG Live: लखनऊ ने 4 ओवर में पूरे किए 50 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 4 ओवर में 50 रन बना लिए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज मेयर्स 29 और डीकॉक 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

GT vs LSG Live: लखनऊ ने 2 ओवर में बनाए 16 रन

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2 ओवर में 16 रन बना लिए हैं. टीम के लिए काइल मेयर्स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं डीकॉक 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.

GT vs LSG Live: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू, मेयर्स और डीकॉक क्रीज पर 

लखनऊ सुपर जाएंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के सलामी बल्लेबाज के रूप में काइल मेयर्स और क्विटंन डीकॉक क्रीज पर उतर गए हैं.

GT vs LSG Live: गुजरात ने लखनऊ को दिया 228 रनों का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 228 रनों का लक्ष्य दिया है. गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने 94 और ऋद्धिमान साहा ने शानदार 81 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

GT vs LSG Live: 18 ओवर में गुजरात ने बनाए 202 रन

गुजरात टाइटंस ने 18 ओवर में 202 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी डेविड मिलर 7 और शुभमन गिल 84 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

GT vs LSG Live: क्रुणाल ने हार्दिक का कैच पकड़ भेजा पवेलियन

गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. खास बात यह रही कि हार्दिक का काच उनके भाई क्रुणाल ने ही पकड़ा है.

GT vs LSG Live: गुजरात ने 15 ओवर में 176 रन बनाए

गुजरात टाइंटंस धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है. टीम ने 15 ओवर में 176 रन बना लिए हैं. अभी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.

GT vs LSG Live: गुजरात को लगा पहला झटका, साहा लौटे पवेलियन

गुजरात टाइटंस को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 43 गेंदों पर 81 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. वह आवेश खान का शिकार बने.

GT vs LSG Live: साहा के बाद शुभमन गिल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला इस मुकाबले में भी जमकर चला है. उन्होंने भी साहा के बाद शानदार अर्धशतक लगाया है. यह गिल का आईपीएल सीजन का चौथा अर्धशतक है.

GT vs LSG Live: 11 ओवर में गुजरात ने बनाए 128 रन

लखनऊ के खिलाफ गुजरात टाइटंस बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नजर आ रही है. टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 11 ओवर में 18 रन जड़ दिए हैं.

GT vs LSG Live: साहा और गिल के बीच शतकीय साझेदारी

गुरात के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 71 और शुभमन गिल 40 शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.

GT vs LSG Live: 8 ओवर में गुजरात ने बनाए 98 रन

गुजरात टाइटंस ने 8 ओवर में 98 रन बना लिए हैं. गुजरात के लिए साहा धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह अभी 69 रन और शुभमन गिल 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

GT vs LSG Live: पावरप्ले में गुजरात ने जड़ दिए 78 रन

गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है. टीम के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 54 और शुभमन गिल 22 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों गेंदबाजों की खूब खबर ले रहे हैं.

GT vs LSG Live: ऋद्धिमान साहा का विस्फोटक अर्धशतक

ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ के खिलाफ बल्ले से धमाका कर दिया है. उन्होंने इस मुकाबले में केवल 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह अभी भी नाबाद हैं और बल्ले से बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे हैं.

GT vs LSG Live: साहा ने किया बल्ले से धमाका, 4 ओवर में गुजरात 50 के पार

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा लखनऊ के खिलाफ बल्ले से धमाका कर रहे हैं. वह 19 बॉल में 46 रन जड़ चुके हैं. वहीं गुजरात की टीम 4 ओवर में 53 रन बना चुकी है.

GT vs LSG Live: 2 ओवर में गुजरात ने बनाए 23 रन

गुजरात टाइटंस ने 2 ओवर में 23 रन बना लिए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 12 गेंदों में 24 रन बना चुके हैं.

GT vs LSG Live: पहले ओवर में साहा ने जड़े 2 चौके

गुजरात टाइटंस ने पहले ही ओवर में 12 रन बना लिए हैं. टीम के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने पहले ही ओवर में दो शानदार चौके लगाए.

GT vs LSG Live: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, साहा और गिल क्रीज पर

लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. गुजरात की ओर से शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर उतरे हैं.

GT vs LSG Live: भाईयों की जंग में कौन मारेगा बाजी

लखनऊ और गुजरात के मुकाबले में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. भाईयों के इस जंग में कौन बाजी मारेगा. यह देखना दिलचस्प होगा.

GT vs LSG Live: क्विंंटन डिकॉक की हुई टीम में वापसी

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए इस बार आईपीएल 2023 में पहली बार क्विटंन डिकॉक एक्शन में नजर आएंगे. डिकॉक गुजरात के खिलाफ मैच में बल्ले से धमाका करते हुए दिखेंगे.

GT vs LSG Live: गुजरात की प्लेइंग 11

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

GT vs LSG Live: लखनऊ की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान

GT vs LSG Live: लखनऊ ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लखनऊ के लिए केएल राहुल की अनुपस्थिति में क्रुणाल पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

GT vs LSG Live: हेड टू हेड आंकड़े में किसका पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अभी तक 3 मुकाबले खेले गए हैं. इन तीनों मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को मात दी है. ऐसे में आंकड़े के अनुसार गुजरात का पलड़ा लखनऊ पर भारी नजर आ रहा है. हालांकि लखनऊ की टीम भी इस सीजन अच्छा खेल रही है. ऐसे में वह गुजरात के खिलाफ पलटवार करने में सक्षम है.

GT vs LSG Live: पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी जयपुर की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. साथ ही इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है.

GT vs LSG Live: गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा

GT vs LSG Live: लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11

मनन वोहरा, काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई

GT vs LSG Live: कब और कहां देखें लाइव?

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 51वां मैच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

GT vs LSG Live: गुजरात और लखनऊ के बीच मुकाबला आज

आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमें दोबारा एक बार फिर आमने-सामने होंगे. पिछले बार गुजरात ने 7 रन से मुकाबले में जीत हासिल की थी. वहीं अब लखनऊ अपने घर की हार का बदला जीटी को उसके घर में हराकर लेना चाहती है. दोनों टीमों की अंक तालिका की बात करें तो जीटी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं एलएसजी की बात करें तो, टीम 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर विराजमान हैं. हालांकि, इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.

GT vs LSG Live: गुजरात टाइटंस टीम स्क्वॉड

रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या (सी), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शुभमन गिल, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, साई सुदर्शन, यश दयाल

GT vs LSG Live: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम स्क्वॉड

काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, अमित मिश्रा, क्विंटन डी कॉक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, दीपक हुड्डा, आवेश खान, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, युद्धवीर सिंह चरक, करुण नायर

Next Article

Exit mobile version