10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KKR vs CSK, IPL 2023: एमएस धोनी की सीएसके ने केकेआर को 49 रनों से हराया, कोलकाता में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

KKR vs CSK IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज (23 अप्रैल) डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके घरेलू मैदान पर 49 रनों से हरा दिया है. एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया. एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर शुरुआत में ही लड़खड़ा गयी. टीम ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट सुनील नारायण के रूप में गंवा दिया. 20 ओवर में केकेआर आठ विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी.

लाइव अपडेट

एमएस धोनी की सीएसके ने 49 रनों से जीता मैच

एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक रिकॉर्ड जीत दर्ज की. टीम ने इस स्टेडियम का सबसे बड़ा टी20 स्कोर बनाया और केकेआर को उसके घरेलू मैदान पर 49 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सीएसके ने अपने तीन बल्लेबाजों डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में केकेआर ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया. केकेआर अंत तक संघर्ष करती रही और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी. केकेआर की ओर से जेसन रॉय ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. रिंकू सिंह भी अर्धशतक जड़कर नाबाद रहे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. इस जीत के साथ सीएसके अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गयी है.

19वें ओवर में आउट हुए उमेश यादव, केकेआर को आठवां झटका

केकेआर को आठवां झटका लगा है. दबाव में बल्लेबाज आउट हो रहे हैं. उमेश यादव 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गये. महीश तीक्षणा की गेंद पर डेवोन कॉनवे ने उनका शानदार कैच लपका.

12 गेंद पर केकेआर को जीत के लिए चाहिए 59 रन

केकेआर को जीत के लिए 12 गेंद पर 59 रनों की जरूरत है. करिश्माई बल्लेबाज रिंकू सिंह क्रीज पर मौजूद हैं. लेकिन यह लक्ष्य अब भी असंभव सा लग रहा है.

केकेआर को सातवां झटका, डेविड विसे आउट

18वें ओवर में डेविड विसे तुषार देशपांडे की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये हैं. केकेआर को सातवां झटका लगा है. केकेआर के लिए अब यह मुकाबला जीतना असंभव है.

आंद्रे रसेल आउट, केकेआर को छठा झटका

मैच अब केकेआर के हाथ से निकलता दिख रहा है. आंद्रे रसेल के रूप में टीम को छठा झटका लगा है. क्रीज पर बल्लेबाजी करने डेविड वीजे आये हैं.

केकेआर को जीत के लिए चाहिए 24 गेंद पर 80 रन

जेसन रॉय आउट, केकेआर को पांचवां झटका

जेसन रॉय अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. केकेआर को पांचवां झटका लगा है. महीश तीक्षणा ने रॉय को बोल्ड कर दिया. रॉय 26 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने आंद्रे रसेल क्रीज पर आये हैं.

जेसन रॉय ने जड़ा अर्धशतक

जेसन रॉय ने अर्धशतक जड़ दिया है. मथीसा पथिराना की गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. रॉय ने 19 गेंद पर तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 51 रन बना लिये हैं. दूसरे छोर पर उनका साथ रिंकू सिंह दे रहे हैं.

12 ओवर के बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबर

केकेआर ने 12 ओवर में 109 रन बना लिये हैं. लेकिन केकेआर के चार महत्वपूर्ण बल्लेबाज आउट हो गये हैं. सीएसके का स्कोर भी 12 ओवर के बाद 109 रन ही था, लेकिन सीएसके ने केवल एक विकेट खोया था.

नितीश राणा आउट, केकेआर को चौथा झटका

कप्तान नितीश राणा 27 रन बनाकर आउट हो गये हैं. रवींद्र जडेजा की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने उनका कैच लपका. केकेआर को बड़ा झटका लगा है. राणा की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर रिंकू सिंह आये हैं.

जेसन रॉय ने जड़े एक ओवर में 3 छक्के

जेसन रॉय ने आठवां ओवर डालने आये मोईन अली के एक ओवर में लगातार तीन छक्के जड़ दिये हैं.

केकेआर को तीसरा झटका, वेंकटेश अय्यर आउट

कोलकाता की पारी लड़खड़ा गयी है. वेंकटेश अय्यर के रूप में केकेआर को तीसरा झटका लगा है. अय्यर 20 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर जेसन रॉय आये हैं.

पावर प्ले में सीएसके ने केकेआर को 38 रन पर रोका

सीएसके के गेंदबाजों ने केकेआर को एक हाई स्कोरिंग मैच में पावर प्ले में 38 रन पर रोक दिया है. इस दौरान केकेआर के दो बल्लेबाज आउट हो गये.

केकेआर को दूसरा झटका, एन जगदीशन आउट

तुषार देशपांडे ने केकेआर को दूसरा झटका दिया है. अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज उन जगदीशन को आउट कर दिया है. जगदीशन एक रन बनाकर आउट हुए. जगदीशन की जगह बल्लेबाजी करने कप्तान नितीश राणा क्रीज पर आये हैं.

केकेआर को पहला झटका, सुनील नारायण आउट

सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण पहले ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गये हैं. आकाश सिंह ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. केकेआर को एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पहला झटका लगा है.

केकेआर की बल्लेबाजी शुरू, एन जगदीशन और सुनील नारायण क्रीज पर

केकेआर की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर एन जगदीशन और सुनील नारायण क्रीज पर मौजूद हैं. कोलकाता को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 236 रन बनाने होंगे.

सीएसके ने कोलकाता को दिया 236 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य दिया है. सीएसके की ओर से डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने शानदार अर्धशतक जड़े सीएसके ने चार विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाये. यह टी20 की एक पारी में कोलकाता के इडन गार्डन्स का सबसे बड़ा स्कोर है. केकेआर की ओर से कुलवंत खेजरोलिया ने दो विकेट चटकाये, जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली. केकेआर को अपने होम ग्राउंड पर यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 236 रन बनाने होंगे.

आखिरी दो गेंद खेलने आये धोनी

रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद आखिरी दो गेंद खेलने क्रीज पर एमएस धोनी आये. धोनी के आते ही कोलकाता के इडन गार्डन्स में धोनी-धोनी के नारे लगने लगे. धोनी ने दो गेंद पर दो रन बनाये.

रवींद्र जडेजा आउट, सीएसके को चौथा झटका

रवींद्र जडेजा आखिरी ओवर में आउट हो गये हैं. उन्होंने 8 गेंद पर 18 रन बनाये. अब आखिरी दो गेंद खेलने एमएस धोनी क्रीज पर आये हैं.

सीएसके का स्कोर 200 के पार

19वें ओवर में सीएसके का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. अजिंक्य रहाणे ने वरुण चक्रवर्ती की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम के स्कोर का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.

KKR vs CSK Live: शिवम दुबे आउट, सीएसके को तीसरा झटका

शिवम दुबे 21 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हो गये हैं. कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर जेसन रॉय ने उनका कैच बाउंड्री पर लपका. बल्लेबाजी करने क्रीज पर रवींद्र जडेजा आये हैं. दूसरे छोर पर अर्धशतक जड़कर अजिंक्य रहाणे जमे हुए हैं. सीएसके का स्कोर 200 के करीब पहुंच गया है.

KKR vs CSK Live: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा अर्धशतक

अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंद पर 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े हैं. रहाणे ने आंद्रे रसेल की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

KKR vs CSK Live: चेन्नई को लगा दूसरा झटका, कॉनवे आउट

13वें ओवर की पहली गेंद पर चेन्नई को बड़ा झटका लगा. डेवोन कॉनवे 40 गेंदों पर 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कॉनवे को वरूण चक्रवती ने डेविड विसी के हाथों कैच आउट कराया. बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे क्रीज पर आए.

KKR vs CSK Live: डेवोन कॉनवे ने जड़ा शानदार अर्धशतक

चेन्नई के सलमी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने केकेआर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया है. कॉनवे ने 34 गेंदों में पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े.

KKR vs CSK Live: चेन्नई को लगा पहला झटका, ऋतुराज आउट

73 रन के स्कोर पर चेन्नई की टीम को पहला झटका लगा. ऋतुराज गायकवाड़ 20 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें सुयश शर्मा ने आउट किया.

KKR vs CSK Live: चेन्नई ने पावरप्ले में बनाए 59 रन

चेन्नई की टीम ने पावरप्ले में बिना कोई नुकसान 59 रन बना लिए हैं. फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ 14 गेंदों पर 23 और डेवोन कॉनवे 22 गेंदों पर 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

KKR vs CSK Live: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू, ऋतुराज और कॉनवे क्रीज पर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत करने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे क्रीज पर आए हैं. वहीं, केकेआर की ओर से उमेश यादव करेंगे पहला ओवर.

KKR vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

KKR vs CSK Live: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11

एन जगदीसन (डब्ल्यू), जेसन रॉय, नीतीश राणा (सी), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

KKR vs CSK Live: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

KKR vs CSK हेड टू हेड

चेन्नई और कोलकाता की टीमें आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 27 बार आमने सामने आ चुकी हैं. जिसमें चेन्नई ने 17 मुकाबले जीते हैं जबकि कोलकाता 9 मैचों में जीत हासिल कर सकी है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है. इन आकड़ों को देख कर पता चलता है कि दोनों टीमों में चेन्नई का पलड़ा भारी है और सीएसके की टीम केकेआर पर हावी रही है.

KKR vs CSK Live: पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को फायदा होता है. ऐसे में फिरकी गेंदबाज मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.   

KKR vs CSK Live: कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11

जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

KKR vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू/मतीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह

KKR vs CSK Live: चेन्नई से भिड़ेगी कोलकाता की टीम

बता दें कि एमएस धोनी की टीम ने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में उस जीत और 2 में हार मिली है. सीएसके टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. चेन्नई की टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है और शानदार फॉर्म है. ऐसे में टीम केकेआर के खिलाफ मुकाबले में लगातार तीसरी जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. वहीं, केकेआर को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं.

KKR vs CSK Live: KKR vs CSK कब और कहां देखें मुकाबला?

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का 33वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

KKR vs CSK Live: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम स्क्वॉड

जेसन रॉय, लिटन दास (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (सी), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, टिम साउदी, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, आर्या देसाई.

KKR vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स टीम स्क्वॉड 

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथीशा पथिराना, अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आरएस हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, अजय जादव मंडल, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, भगत वर्मा, निशांत सिंधु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें