IPL 2023, KKR vs RCB: केकेआर ने दर्ज की धमाकेदार जीत, आरसीबी को 81 रन से हराया

IPL 2023, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 204 रन बनाये. जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 123 रनों पर सिमट गयी. केकेआर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है. कोलकाता के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक 68 रन बनाये और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतक और रिंकु सिंह ने 40 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने 4 और सुयश शर्मा ने तीन विकेट लिये.

By Saurav kumar | April 6, 2023 11:18 PM
an image

मुख्य बातें

IPL 2023, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 204 रन बनाये. जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 123 रनों पर सिमट गयी. केकेआर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है. कोलकाता के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक 68 रन बनाये और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतक और रिंकु सिंह ने 40 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने 4 और सुयश शर्मा ने तीन विकेट लिये.

लाइव अपडेट

केकेआर ने आरसीबी को 81 रनों से हराया

शार्दुल ठाकुर की धमाकेदार पारी और बाद में स्पिनर्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडेन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया है. शार्दु ने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज के अर्धशतक और रिंकु सिंह के 40 रनों की पारी के दम पर केकेआर ने 204 रन बनाये. जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 123 रनों पर आउट हो गयी.

आरसीबी को नौवां झटका, कर्ण शर्मा आउट

कर्ण शर्मा एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. आरसीबी को नौवां झटका लगा है. केकेआर के गेंदबाजों ने आरसीबी के किसी भी बल्लेबाज को एक भी मौका नहीं दिया है.

दिनेश कार्तिक आउट,आरसीबी को आठवां झटका

दिनेश कार्तिक भी आउट हो गये हैं. आरसीबी का आठवां विकेट गिर गया है. आरसीबी अब मैच में पूरी तरह पिछड़ती नजर आ रही है.

आरसीबी को छठा झटका, मिशेल ब्रेसवेल आउट

आरसीबी को छठा झटका लगा है. मिशेल ब्रेसवेल आउट हो गये हैं. ब्रेसवेल ने 19 रनों की पारी खेली. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अनुज रावत आये हैं.

शाहबाज अहमद आउट, आरसीबी को पांचवां झटका 

आरसीबी की आधी टीम पवेलियन लौट गयी है. आरसीबी को पांचवां झटका शाहबाज खान के रूप में लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर दिनेश कार्तिक आये हैं.

आरसीबी को चौथा झटका, हर्षल पटेल आउट

हर्षल पटेल शून्य पर आउट हो गये हैं. वरुण चक्रवर्ती ने हर्षल को बोल्ड कर दिया. आरसीबी को चौथा झटका लगा है.

ग्लेन मैक्सवेल आउट, आरसीबी को तीसरा झटका

ग्लेन मैक्सवेल आउट हो गये हैं. आरसीबी को तीसरा झटका लगा है. मैक्सवेल 7 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए हैं. मैक्सवेल की जगह बल्लेबाजी करने हर्षल पटेल क्रीज पर आये हैं.

आरसीबी को दूसरा झटका, फाफ डुप्लेसी आउट

कप्तान फाफ डुप्लेसी भी 23 रन बनाकर आउट हो गये हैं. आरसीबी को दूसरा झटका लगा है. आरसीबी ने पावर प्ले में ही अपने दो विकेट गंवा दिये हैं. क्रीज पर इस वक्त मिशेल ब्रेसवेल और ग्लेन मैक्सवेल मौजूद हैं.

विराट कोहली आउट,आरसीबी को पहला झटका

विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट हो गये हैं. आरसीबी को पहला झटका लगा है. विराट कोहली को सुनील नारायण ने बोल्ड कर दिया. एक बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए टीम को आज विराट से बड़ी पारी की उम्मीद थी. उनकी जगह बल्लेबाजी करने मिशेल ब्रेसवेल बल्लेबाजी करने आये हैं.

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसिस सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं.

केकेआर ने आरसीबी को दिया 205 रन का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर की धमाकेदार 68 रनों की पारी के दम पर आरसीबी को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य दिया है. इससे पहले सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. रिंकू सिंह 40 रन बनाकर आउट हुए. आरसीबी की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाये.

20 गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने जड़ दिया पचासा

शार्दुल ठाकुर ने इस सीजन का फास्टेस्ट अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 20 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया है. शार्दुल से पहले जोस बटलर ने 20 गेंद पर अर्धशतक जड़कर इस सीजन का सबसे तेज पचासा मारा था.

कर्ण शर्मा की घातक गेंदबाजी, दो गेंद पर केकेआर को दो झटका

कर्ण शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंद पर केकेआर को दो झटका दिया. पहले गुरबाज को आउट किया, फिर आंद्रे रसेल को आउट किया. गुरबाज ने 44 गेंदों में 6 चौका और 3 छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली. जबकि रसेल अपना खाता भी नहीं खोल पाये.

केकेआर को लगा चौथा झटका, गुरबाज अर्धशतक जमाकर आउट

केकेआर की टीम को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा है. गुरबाज अर्धशतक जमाकर आउट हो गये.

केकेआर को तीसरा झटका, नितीश राणा आउट

कोलकाता को तीसरा झटका लगा है. नितीश राणा आउट हो गये हैं. कप्तान राणा एक रन बनाकर आउट हुए हैं. ब्रेसवेल ने राणा को पगबाधा आउट कर दिया है. राणा की जगह बल्लेबाजी करने रिंकू सिंह क्रीज पर आये हैं.

पावर प्ले में कोलकाता ने बनाये 47 रन

कोलकाता ने पावर प्ले में 47 रन बनाये, लेकिन इस दौरान टीम को दो महत्वपूर्ण झटके लगे हैं. वेंकटेश अय्यर के आउट होने के बाद मनदीप सिंह गोल्डन डक पर आउट हो गये. दोनों को डेविड विली ने बोल्ड किया. एक छोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज जमे हुए हैं.

केकेआर को दूसरा झटका, मनदीप आउट

मनदीप सिंह के रूप में केकेआर को दूसरा झटका लगा है. मनदीप शून्य पर आउट हुए हैं. मनदीप का विकेट भी डेविड विली ने लिया है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर कप्तान नितीश राणा आये हैं.

केकेआर को पहला झटका, वेंकटेश अय्यर आउट

केकेआर को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर आउट हो गये हैं. अय्यर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं. वेंकटेश तीन रन बनाकर आउट हुए हैं. डेविड विली ने उनको बोल्ड कर दिया है.

केकेआर की बल्लेबाजी शुरू

कोलकाता नाइट राइडर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. वेंकटेश अय्यर और रहमनुल्लाह गुरबाज सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. केकेआर को अपनी पहली जीत का इंतजार है.

पहली जीत दर्ज करना चाहेगी केकेआर

आरसीबी के खिलाफ केकेआर की टीम पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. यह केकेआर का इस सीजन का अपने होम ग्राउंड में अपना पहला मैच भी है.

आरसीबी की प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

केकेआर की प्लेइंग 11

 मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

आरसीबी ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. केकेआर यहां पहले बल्लेबाजी करेगी.

मैच से पहले ईडन गार्डन्स में रंगारंग कार्यक्रम

आरसीबी और केकेआर मुकाबसे से पहले ईडन गार्डन्स में रंगारंग कार्यक्रम चल रहा है. इस मुकाबले से पहले कार्यक्रम की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

केकेआर को सपोर्ट करने नेपाल से कोलकाता पहुंच फैंस 

केकेआर को फैंस का बहुत प्यार मिलता है. इसी का नजारा आरसीबी के मैच के पहले देखने को मिला है. दरअसल, पड़ोसी मुल्क नेपाल से केकेआर को सपोर्ट करने के लिए फैंस ईडन गार्डन्स पहुंचे हैं.

कोलकाता पहुंचे फैंस के चहेते शाहरुख खान

अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने के लिए टीम के मालिक और फैंस के चहेते शाहरुख खान कोलकाता पहुंच चुके हैं. उनके पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कांटे की टक्कर के लिए ईडन गार्डन्स तैयार

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले के लिए ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पूरी तरह से तैयार है.

आरसीबी के खिलाफ बल्ले से तबाही मचा सकते हैं रसेल

आरसीबी के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल अपने बल्ले से तबाही मचा सकते हैं. रसेल को आईपीएल के इतिहास में केकेआर के खिलाफ खेलना काफी पसंद आता है.

केकेआर को सपोर्ट करने ईडन गार्डन्स आएंगे शाहरुख खान 

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, टीम के मालिक शाहरुख खान केकेआर को सपोर्ट करने के लिए ईडन गार्डन्स आ रहे हैं.

मैच से पहले शार्दुल और उमेश के साथ नजर आएं विराट कोहली

केकेआर और आरसीबी के मुकाबले के पहले विराट कोहली कोलकाता के स्टार खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव के साथ मिलते नजर आएं.

केकेआर के रंग में रंगा कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2023 का पहला मैच होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेलेगी. इस मैच से पहले पूरा कोलकात शहर केकेआर के रंग में रंग चुका है.

आरसीबी के लिए 500 रन बनाने से 29 रन दूर दिनेश कार्तिक

आरसीबी के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 500 रन बनाने से सिर्फ 29 रन दूर हैं. ऐसे में कार्तिक यही चाहेंगे की वह यह खास मुकाम कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में हासिल कर ले.

ईडन गार्डन्स में केकेआर को चीयर करेंगी जूही चावला

आरसीबी के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का हौसला बढ़ाने के लिए जूही चावला ईडन गार्डन्स पहुंच रही हैं. उनकी कोलकाता रवाना होने से पहले की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

विराट और फाफ डु प्लेसिस मचा सकते हैं धमाल

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों ने पहले मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में अर्धशतक जड़ा था. ऐसे में इस मुकाबले में भी दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेल सकते हैं.

आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

केकेआर की संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज, मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय/ जेसन रॉय, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, एंडर रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.

पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2023 में आज गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला होने वाला है. कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच टॉस के लिहाज से बेहद अहम है. साथ ही ये पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यहां गेंद स्पिन होगी जिससे स्पिनर्स को मदद मिलेगी. ये पिच टी20 क्रिकेट के लिए अक्सर हाई स्कोरिंग रही है. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

Exit mobile version