LSG vs CSK, IPL 2023: बारिश की वजह से रद्द हुआ सीएसके और लखनऊ का मैच, एमएस धोनी को हुआ नुकसान
LSG vs CSK, Score Updates, IPL 2023: लखनऊ के एकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स का मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया. इस सीजन में यह पहला मुकाबला है जो बारिश के कारण रद्द किया गया है. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाये थे तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. इसके बाद रूक-रूक कर बारिश होती रही और मैच शुरू नहीं हो सका. इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक मिले. लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 33 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली. चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने दो-दो विकेट लिये.
मुख्य बातें
LSG vs CSK, Score Updates, IPL 2023: लखनऊ के एकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स का मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया. इस सीजन में यह पहला मुकाबला है जो बारिश के कारण रद्द किया गया है. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाये थे तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. इसके बाद रूक-रूक कर बारिश होती रही और मैच शुरू नहीं हो सका. इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक मिले. लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 33 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली. चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने दो-दो विकेट लिये.
लाइव अपडेट
Ipl 2023 Live: सीएसके और लखनऊ का मुकाबला हुआ रद्द
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स का मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. इस सीजन में यह पहला मुकाबला है जो बारिश के कारण रद्द किया गया है. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाये थे तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. यह मैच लगभग सीएसके के पाले में था. चेन्नई इस मुकाबले को जीतकर तालिका में टॉप पर पहुंचना चाह रहा था, लेकिन अब टीम को केवल एक अंक से संतोष करना पड़ेगा.
Ipl 2023 Live: 7:28 PM पर शुरू होगा मैच, 5 ओवर की होगी कटौती
बारिश की वजह से बाधित मैच में पांच ओवर की कटौती की गयी है. मैच दुबार 7:28 PM पर शुरू होगी. अगर मैच इस समय पर शुरू नहीं होता है तो फिर मैच रद्द कर दिया जायेगा.
Ipl 2023 Live: बारिश की वजह से अब तक शुरू नहीं हो सका मैच
चेन्नई और लखनऊ का मैच बारिश की वजह से अब तक शुरू नहीं हो सका. कमेंटेटरों की मानें तो बारिश इतनी तेज हुई है कि अब यह मुकाबला खेला जाना संभव नहीं है.
Ipl 2023 Live: बारिश ने फिर डाला मैच में खलल, मुकाबला रुका
लखनऊ में बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाला है. बारिश के कारण मैच को भी रोकना पड़ा है. बारिश होने तक 19.2 गेंद का खेल हो सका है. जिसमें लखनऊ की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना पाई है.
Ipl 2023 Live: आयुष बदोनी का अर्धशतक
लखनऊ के लिए आयुष बदोनी ने जुझारू पारी खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. वह अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं.
Ipl 2023 Live: लखनऊ को लगा छठा झटका, पूरन आउट
लखनऊ सुपर जाएंट्स को छठा झटका लग चुका है. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पाथिराना की गेंद पर आउट हो गए हैं.
Ipl 2023 Live: 17 ओवर के बाद लखनऊ ने बनाया 98 रन
लखनऊ और चेन्नई के बीच यह मुकाबला अंतिम ओवर्स में आ गया है. लखनऊ के लिए अभी निकोलस पूरन और आयुष बदोनी तेजी से रन बना रहे हैं.
Ipl 2023 Live: 16 ओवर में लखनऊ ने बनाए 83 रन
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 ओवर तक 83 रन बना लिए हैं. टीम को अगर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना है तो अंतिम 4 ओवर में बड़े शॉट्स लगाने होंगे.
Ipl 2023 Live: 14 ओवर के बाद लखनऊ ने बनाए 62 रन
14 ओवर के बाद लखनऊ कीटीम सिर्फ 62 रन ही बना सकी है. हालांकि टीम के लिए राहत की बत यह है कि अभी निकोलस पूरन क्रीज पर मौजूद हैं. जो अंतिम के ओवर्स में तेजी से रन बना सकते हैं.
Ipl 2023 Live: 12 ओवर के बाद सिर्फ 52 रन बना सकी लखनऊ
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम मुश्किल में फंसते नजर आ रही है. लखनऊ की आधी टीम सिर्फ 52 रन पवेलियन लौट चुकी है. चेन्नई की ओर से मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अभीतक अपने नाम किया है.
Ipl 2023 Live: लखनऊ की आधी टीम लौटी पवेलियन
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुश्किल में नजर आ रही है. टीम के 5 विकेट 50 के अंदर पवेलियन लौट चुकी है. टीम को पांचवा झटका करन शर्मा के रूप में लगा है.
Ipl 2023 Live: लखनऊ को लगा चौथा झटका, स्टोइनिस आउट
लखनऊ सुपर जाएंट्स को चौथा झटका लग चुका है. टीम के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस रवींद्र जडेजी की गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
Ipl 2023 Live: गोल्डन डक पर आउट हुए क्रुणाल पांड्या
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्रया चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. वह महीश तीक्षणा के दूसरे शिकार बने.
Ipl 2023 Live: लखनऊ को लगा दूसरा झटका, मनन वोहरा आउट
लखनऊ सुपर जाएंट्स को दूसरा झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा 10 रन बनाकर महीश तीक्षणा की गेंद पर आउट हो गए. वहीं वोहरा के बाद क्रुणाल पांड्या क्रीज पर आए हैं.
Ipl 2023 Live: 5 ओवर के बाद लखनऊ ने बनाए 25 रन
लखनऊ सुपर जाएट्स ने 5 ओवर में 25 रन बना लिए हैं. हालांकि टीम को पहला झटका कायल मेयर्स के रूप में लगा है. वहीं उनके जगह पर कर्ण शर्मा बल्लेबाजी करने आए हैं.
लखनऊ को लगा पहला कायल मेयर्स आउट
लखनऊ सुपर जाएंट्स को पहला झटका लग चुका है. टीम के सलामी बल्लेबाज कायल मेयर्स 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह मोईन अली की गेंद पर आउट हुए.
Ipl 2023 Live: चेन्नई सुपर किंग्स की कसी हुई गेंदबाजी
पहले 2 ओवर्स में चेन्नई सुपर किंग्स ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की है. चेन्नई के इस शानदार बॉलिंग के दमपर लखनऊ की टीम सिर्फ 6 रन बनाने में कामयाब हो सकी है.
Ipl 2023 Live: लखनऊ की बल्लेबाजी शुरू
लखनऊ सुपर जाएंट्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. टीम के लिए मनन वोहरा और कायल मेयर्स सलामी बल्लेबाज के रूप में आए हैं.
Ipl 2023 Live: LSG की प्लेइंग 11
काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुनाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
Ipl 2023 Live: चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
Ipl 2023 Live: बेन स्टोक्स कर सकते हैं वापसी
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स लखनऊ के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं. वह बारिश के बाद मैदान पर चलते हुए नजर आए. वहीं मैच से पहले उनके प्रैक्टिस का वीडियो भी सामने आया था. जिसमें वह बल्ले से धमाका करते हुए नजर आए थे.
Tweet
3.30 में होगा टॉस, 3.45 से मैच होगा शुरू
गीली आउटफील्ड के कारण लखनऊ और चेन्नई के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले के टॉस में देरी हो रही है. अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार 3.30 में टॉस होगा. वहीं 3.45 बजे से मैच की शुरुआत होगी.
फैंस के लिए खुशखबरी, लखनऊ में बारिश रुकी
फैंस के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम से बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, बारिश रुक गई है और पिच से कवर भी हटाए जा रहे हैं. ऐसे में जल्द ही टॉस होने का अनुमान है.
फैंस बारिश रुकने का कर रहे हैं इतजार
लखनऊ में हो रही बारिश फैंसकी चिंता बढ़ा रहा है. फैंस बारिश के रुकने का बेसब्री सा इंतजार कर रहे हैं. इकाना स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा हुआ है. ऐसे में अगर मुकाबले में बारिश विलेन बनेगी तो फैंस को काफी निराशा होगी.
Tweet
लखनऊ में बारिश शुरू, टॉस में होगा विलंब
लखनऊ में बारिश शुरू हो गई है. बारिश के कारण अब टॉस में भी देरी होगी. फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश जल्द रुकेगी और उन्हें धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा.
Tweet
क्रुणाल पांड्या करेंगे कप्तानी
चोट के कारण लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलने वाले हैं. ऐसे में उनकी जगह पर इस मुकाबले में क्रुणाल पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
Tweet
लखनऊ बनाम सीएसके हेड टू हेड आंकड़े
लखनऊ और चेन्नई के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है. ऐसे में कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम बाजी मारेगी. लेकिन इस सीजन में प्रदर्शन के हिसाब से चेन्नई के मुकाबले लखनऊ का पलड़ा भारी लग रहा है. लखनऊ को आज अपने होम ग्राउंड का भी फायदा मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 157 रन है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
कब और कहां देखें मुकाबला?
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम स्क्वॉड
काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुनाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, आवेश खान, डेनियल सैम्स, क्विंटन डी कॉक, प्रेरक मांकड़, मनन वोहरा, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स टीम स्क्वॉड
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, आरएस हैंगरगेकर, शैक रशीद, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा, निशांत सिंधु
लखनऊ बनाम चेन्नई मुकाबला आज
कप्तान केएल राहुल और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के चोटिल होने के कारण कमजोर पड़ी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड अटल बिहारी वाजपाई ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर लखनऊ की टीम को आरसीबी के हाथों पिछले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. वहीं चेन्नई को पंजाब ने मात दी थी. ऐसे में इस मुकाबले टीम जीत की लय फिर से वापस पाने के इरादे से उतरेगी.