लाइव अपडेट
आरसीबी ने 24 रन से जीता मैच
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रनों से हरा दिया है. मोहाली में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब की 18.2 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा प्रभसिमरन सिंह ने 46 रन बनाए जबकि जीतेश शर्मा ने 41 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए. जबकि वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट झटके.
Tweet
पंजाब का नौवां विकेट गिरा
18वें ओवर में पंजाब किंग्स का एक और विकेट गिरा. टीम ने नाथन एलिस के रूप में अपना नौवां विकेट गंवाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए.
पंजाब का आठवां विकेट गिरा
18वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब किंग्स का आठवां विकेट गिरा. हरप्रीत बराड़ 13 रन बनाकर सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज नाथन एलिस क्रीज पर आए.
शाहरुख खान आउट, पंजाब का सातवां विकेट गिरा
104 के स्कोर पर पंजाब किंग्स को सातवां झटका लगा. शाहरुख खान 7 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज हरप्रीत बराड़ क्रीज पर आए.
पंजाब का छठा विकेट गिरा, प्रभसिमरन आउट
11.3 ओवर पर पंजाब किंग्स ने अपना छठा विकेट भी गंवा दिया है. प्रभसिमरन सिंह 30 गेंदों पर 46 रन बनाकर लौटे. उन्हें वेन पार्नेल ने आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज शाहरुख खान क्रीज पर आए.
IPL 2023: DC vs KKR मुकाबले से पहले रिंकू सिंह को सुनील गावस्कर ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- हमेशा याद रखें ये बात
सैम कुरेन आउट, पंजाब को लगा पांचवा झटका
पंजाब किंग्स को 10वें ओवर में एक और झटका लगा. ओवर की पांचवी गेंद पर सैम कुरेन रन लेने के चक्कर में रना आउट हो गए. कुरेन 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज जितेश शर्मा क्रीज पर आए.
Tweet
पंजाब का चौथा विकेट गिरा, हरप्रीत सिंह रन आउट
43 के स्कोर पर पंजाब किंग्स को चौथा झटका लगा. हरप्रीत सिंह (13) छठे ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. सिराज ने उन्हें रन आउट किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम करन क्रीज पर आए.
Tweet
लियाम लिविंगस्टोन आउट, पंजाब को लगा तीसरा बड़ा झटका
27 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. चौथे ओर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. लिविंगस्टोन को सिराज ने आउट किया. बाएं हाथ के बल्लेबाज हरप्रीत सिंह भाटिया क्रीज पर आए.
पंजाब को लगा दूसरा बड़ा झटका, मैथ्यू शॉर्ट आउट
पंजाब को तीसरे ओवर में एक और बड़ा झटका लगा. वानिंदु हसरंगा ओवर की पहली ही गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट को चलता किया. शॉर्ट सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए.
पंजाब को पहले ही ओवर में लगा बड़ा झटका, अथर्व आउट
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में झटका लगा. सलामी बल्लेबाज अथर्व तायदे 4 रन बनाकर आउट हुए. आथर्व को मो. सिराज ने LBW आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट क्रीज पर आए.
आरसीबी ने पंजाब को दिया 175 रनों का लक्ष्य
आरसीबी ने पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स को 175 रनों का लक्ष्य दिया है. बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए. टीम के लिए फाफ डू प्लेसी ने 84 रन और विराट कोहली ने 59 रन बनाए. वहीं, पंजाब की ओर से हरप्रीत बराड़ ने 3 विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट झटके.
आरसीबी का चौथा विकेट गिरा, दिनेश कार्तिक आउट
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरसीबी का चौथा विकेट गिरा. दिनेश कार्तिक 7 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शाहबाज अहमद क्रीज पर आए.
आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा, फाफ डू प्लेसी आउट
151 रन के स्कोर पर आरसीबी की टीम का तीसरा विकेट गिरा. फाफ डुप्लेसिस 56 गेंद में 84 रन बनाकर आउट हो गए हैं. नाथन एलिस ने उन्हें सैम करन के हाथों कैच कराया. प्लेसिस ने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए.
आरसीबी को लगे लगातार दो झटके, कोहली और मैक्सवेल आउट
पंजाब किंग्स के लिए 17वां ओवर करने आए हरप्रीत बराड़ ने आखिरकार अपनी टीम को सफलता दिलाई. इस ओवर में आरसीबी को दो लगातार बड़े झटके लगे. ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली 59 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, कोहली के बाद बैटिंग करने आए ग्लेन मैक्सवेल अगली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दाएं हाथ के बल्ले से दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए हैं.
PBKS vs RCB Live: विराट कोहली ने लगाई एक और हाफ सेंचुरी
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पंजाब के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी लगा दी है. कोहली ने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली का यह इस सीजन चौथा अर्धशतक है.
IPL 2023: विराट कोहली ने MS Dhoni या रोहित शर्मा नहीं, बल्की इन खिलाड़ियों को बताया आईपीएल इतिहास का GOAT
PBKS vs RCB Live: फाफ डू प्लेसी ने जड़ा शानदार अर्धशतक
आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसी ने पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. डू प्लेसी ने 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. यह आईपीएल में उनकी 29वीं हाफ सेंचुरी है.
PBKS vs RCB Live: आरसीबी ने पावरप्ले ने बनाए 59 रन
आरसीबी ने पावरप्ले में बिना कोई नुकसान 59 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 19 गेदों पर 29 और फाफ डू प्लेसी 17 गेंदों पर 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
PBKS vs RCB Live: आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू, कोहली और डू प्लेसी क्रीज पर
आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. पारी की शुरुआत करने कप्तान विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी क्रीज पर आए हैं. वहीं, पंजाब की ओर अर्शदीप सिंह पहला ओवर करने आए हैं.
PBKS vs RCB Live: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11
विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज
PBKS vs RCB Live: पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
PBKS vs RCB Live: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुनी
पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं, आज विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी संभाल रहे हैं. फाफ डूप्लसी चोट के कारण आज कप्तानी नहीं कर रहे हैं. हालांकि, वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे.
Tweet
Tweet
PBKS vs RCB Live: लिविंगस्टोन और धवन करेंगे वापसी
पंजाब के लिए आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम के लिए इस मुकाबले में नियमित कप्तान शिखर धवन और विस्फोटक बल्लेबाज लिविंगस्टोन वापसी करने वाले हैं. यह दोनों खिलाड़ी चोट के कारण बाहर चल रहे थे.
Tweet
PBKS vs RCB Live: सैम कुर्रन पंजाब के लिए कर सकते हैं करिश्मा
पंजाब किंग्स के लिए सैम कुर्रन आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में करिश्मा कर सकते हैं. कुर्रन इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं. ऐसे में वह आरसीबी के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
PBKS vs RCB Live: कोहली और रबाडा के बीच होगी जबरदस्त टक्कर
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों इस सीजन कमाल की फॉर्म में हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में कौन किसपर हावी होगा यह देखना दिलचस्प होगा.
PBKS vs RCB Live: पावरप्ले में सिराज से बचकर रहना चाहेगी पंजाब किंग्स
मोहम्मद सिराज की गेंद आईपीएल के इस सीजन में आग उगल रही है. वह इस सीजन पावरप्ले में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं पावरप्ले के दौरान उनकी इकॉनमी भी 5 के नीचे रही है.
Tweet
PBKS vs RCB Live: पंजाब ने KGF की फोटो पोस्ट कर कहा हम तैयार
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले पंजाब किंग्स ने केजीएफ फिल्म की फोटो अपलोड कर कहा है हम तैयार हैं.
Tweet
PBKS vs RCB Live: ऑरेंज कैप के लिए भी होगी रोमांचक जंग
आईपीएल के इस मुकाबले में ऑरेंज कैप के लिए भी रोमांचक जंग देखने को मिलेगी. अभी इस रेस में फाफ डुप्लेसी 259 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं शिखर धवन 233 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ऐसे में इस मुकाबले में ऑरेंज कैप के लिए भी शानदार टक्कर देखने को मिलेगी.
PBKS vs RCB Live: पिछले 5 मैचों में पंजाब और बैंगलोर मुकाबले के आंकड़े
1. पीबीकेएस (209/9) ने आरसीबी (155/9) को 54 रन से हराया - 13 मई, 2022
2. पीबीकेएस (208/5) ने आरसीबी (205/2) को 5 विकेट से हराया - 27 मार्च, 2022
3. RCB (164/7) ने PBKS (158/6) को 8 रनों से हराया - 3 अक्टूबर, 2021
4. पीबीकेएस (179/5) ने आरसीबी (145/8) को 34 रन से हराया - अप्रैल 30, 2021
5. पीबीकेएस (177/2) ने आरसीबी (171/6) को 8 विकेट से हराया - अक्टूबर 15, 2020
PBKS vs RCB Live: पंजाब किंग्स और आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शाहरुख खान, सैम कुरेन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा,
इम्पैक्ट प्लेयर: ऋषि धवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय कुमार, मोहम्मद सिराज , विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज़ अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्माPBKS vs RCB Live
PBKS vs RCB Live: पिच रिपोर्ट
पंजाब के आई एस बिन्द्रा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में फास्ट बोलर्ड मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.