IPL 2023 Playoff Scenarios: आईपीएल के फाइनल तक पहुंचने का सफर है मुश्किल… जानिए कौन पहुंच पाएगा अंतिम 4 में
IPL 2023 Playoff: आईपीएल 2023 प्लेऑफ के लिए सभी 10 टीमें रेस में बनी हुई हैं. इस सीजन अभी तक 55 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तक कोई भी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का नहीं कर सकी है. हालांकि, प्लेऑफ का समीकरण देखें तो कुछ टीमों की स्थिती मजबूत नजर आ रही हैं.
IPL 2023 Playoff Scenarios: आईपीएल 2023 सीजन अपने प्लेऑफ मुकाबलों की ओर बढ़ रहा है और सभी 10 टीमों के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है. कौन सी चार टीमें लीग स्टेज से निकलकर प्लेऑफ में जगह बनाएंगी ये कहना मुश्किल है. हालांकि, गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और इन दोनों की जगह लगभग पक्की है. गुजरात इस समय 16 अंक लेकर टॉप पर है तो चेन्नई ने 15 अंक लेकर दूसरा स्थान पर है. तो चलिए जानते हैं आईपीएल 2023 में सभी 10 टीमों के लिए संभावित क्वालीफिकेशन की स्थिति कैसी है.
गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 16 अंकों के साथ इस समय प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है, लेकिन बाकी सभी मैचों में हार उन्हें नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर ला सकती है. गुजरात को प्लेऑफ के लिए बाकी बचे तीन मैचों में से केवल एक में जीत हासिल करनी है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर जीत के साथ अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है और अब एमएस धोनी एंड कंपनी को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है. सीएसके की टीम 12 मैचों में 15 अंकों के साथ इस समय प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. टीम अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगी.
पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की है. मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर अपनी जीत के बाद मुंबई दो जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकता है जो उन्हें 16 अंक तक ले जाएगा. यह उनके नेट रन रेट (-0.255) में भी सुधार करेगा. शेष तीनों मैचों में जीत और अन्य टीमों के परिणामों के आधार पर MI को टूर्नामेंट में टॉप 2 में भी ले जा सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 11 अंकों के साथ वर्तमान में प्वाइंट्स टेबल में चौथे (NRR +0.294) हैं और उन्हें क्वालीफाई करने के लिए अपने शेष सभी तीन मैच जीतने होंगे. एक हार से उनकी संभावनाओं में सेंध लग जाएगी, लेकिन अगर दूसरी टीमों के नतीजे और नेट रन रेट उनके पक्ष में जाते हैं, तो टीम के पास टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने की संभावना कम है.
राजस्थान रॉयल्स के अगले तीन गेम केकेआर, आरसीबी और पंजाब किंग्स के खिलाफ है. राजस्थान की टीम तीन जीत के साथ सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है. राजस्थान के इस समय में 11 मैचों के बाद (NRR +0.388) 10 अंक हैं. हालांकि, एक हार संजू सैमसन एंड कंपनी के लिए भारी पड़ सकता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. टीम 11 मैचों के बाद 10 अंकों (NRR -0.079) के साथ इस समय प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है. केकेआर को यहां से अपने सभी मैच जीतने होंगे. सबसे अच्छी स्थिति में कोलकाता की टीम 16 अंक तक पहुंच जाएगी, लेकिन नेट रन रेट के कारण उसे दूसरे टीमों के परिणाम पर निर्भर करना होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे तीन मैचों में जीत की दरकार है. बैंगलोर की टीम 11 मैचों के बाद से 10 अंक (NRR -0.345) के साथ सातवें स्थान पर हैं. टीम के पास अब अपने सभी शेष मैच जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इस जीत से उनके 16 अंक हो जाएंगे और फिर बात नेट रन रेट पर आ जाएगा. हालांकि, इस सीजन में उनका फॉर्म काफी अच्छा रहा है और उनके आखिरी तीन मैच घर से दूर हैं.
शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. पंजाब को भी केकेआर की तरह तीन मैचों में तीन जीत की जरूरत है. तब ही टीम प्लेऑफ में जगह बना पाएगी. फिलहाल पंजाब की टीम 11 मैचों से 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. हालांकि, टीम का नेट रन रेट (-0.441) एक समस्या बन सकती है, क्योंकि इस समय अन्य टीमों के रन रेट उससे बेहतर हैं, लेकिन दो घरेलू मैच टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 मैचों में 8 अंकों के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है. हैदराबाद ने अधिकांश टीमों की तुलना में एक गेम कम खेला है और उन्हें 16 अंकों के अंक तक पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी चार मैच जीतने होंगे. उनके पास अच्छा नेट रन रेट नहीं है और अगले कुछ मैचों में टीम को कड़ी चुनौतियों के साथ बेहद कठिन मुकाबला खेलनी है.
इस सीजन में अब तक दिल्ली कैपिटल्स का खेल सबसे निराश करने वाला रहा है. डेविड वार्नर की अगुआई वाली की टीम ने अब तक खेले 11 मुकाबलों में से केवल 4 में जीत दर्ज कर सकी है और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. दिल्ली को अब अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे और क्वालीफाई करने के लिए दूसरे नतीजों पर निर्भर रहना होगा. सीएसके के खिलाफ हार से उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि अब वे सिर्फ 14 अंक तक पहुंच सकते हैं और टॉप 4 चार में पहुंचने के लिए उन्हें कुछ खास करना होगा.
Also Read: KKR vs RR: आज कोलकाता और राजस्थान में भिड़ंत, यहां जानिए प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की सभी जानकारी