IPL 2023: कोहली-डुप्लेसी के आगे रोहित की टीम हुई बेबस, तस्वीरों में देखें कैसे RCB ने दर्ज की धमाकेदार जीत

RCB vs MI: बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल 2023 के पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डूप्लेसी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

By Agency | April 3, 2023 7:50 AM
undefined
Ipl 2023: कोहली-डुप्लेसी के आगे रोहित की टीम हुई बेबस, तस्वीरों में देखें कैसे rcb ने दर्ज की धमाकेदार जीत 9

IPL 2023, RCB vs MI: अनुभवी विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी की आकर्षक अर्धशतकीय पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 22 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

Ipl 2023: कोहली-डुप्लेसी के आगे रोहित की टीम हुई बेबस, तस्वीरों में देखें कैसे rcb ने दर्ज की धमाकेदार जीत 10

आरसीबी के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था लेकिन कोहली (49 गेंदों पर नाबाद 82 रन, छह चौके, पांच छक्के) और (डुप्लेसी (43 गेंदों पर 73 रन, पांच चौके, छह छक्के) ने पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़कर उसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की.

Ipl 2023: कोहली-डुप्लेसी के आगे रोहित की टीम हुई बेबस, तस्वीरों में देखें कैसे rcb ने दर्ज की धमाकेदार जीत 11

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे मुंबई का स्कोर छठे ओवर में तीन विकेट पर 20 रन था. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने यहीं से अकेले जिम्मेदारी संभाली और 46 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं.

Also Read: RCB vs MI, IPL 2023: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से रौंदा, कोहली की विराट पारी
Ipl 2023: कोहली-डुप्लेसी के आगे रोहित की टीम हुई बेबस, तस्वीरों में देखें कैसे rcb ने दर्ज की धमाकेदार जीत 12

वर्मा ने नेहल वढेरा (13 गेंदों पर 21 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन और अरशद खान (नौ गेंदों पर नाबाद 15 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों पर 48 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर सात विकेट पर 171 रन तक पहुंचाया.

Ipl 2023: कोहली-डुप्लेसी के आगे रोहित की टीम हुई बेबस, तस्वीरों में देखें कैसे rcb ने दर्ज की धमाकेदार जीत 13

आरसीबी ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 53 रन बनाए. डुप्लेसी ने इंपैक्ट प्लेयर जेसन बेहरनडॉर्फ पर लगातार दो छक्के लगाए जबकि कोहली ने जोफ्रा आर्चर का स्वागत चौके और छक्के से किया.

Ipl 2023: कोहली-डुप्लेसी के आगे रोहित की टीम हुई बेबस, तस्वीरों में देखें कैसे rcb ने दर्ज की धमाकेदार जीत 14

डुप्लेसी ने कैमरन ग्रीन पर दो चौके और फिर छक्का जड़कर रोहित शर्मा को सोचने के लिए मजबूर कर दिया. डुप्लेसी ने रितिक शौकीन पर लगातार दो छक्के लगाए. इनमें से पहले छक्के से उन्होंने 29 गेंदों पर आईपीएल में अपना 26वां अर्धशतक पूरा किया.

Ipl 2023: कोहली-डुप्लेसी के आगे रोहित की टीम हुई बेबस, तस्वीरों में देखें कैसे rcb ने दर्ज की धमाकेदार जीत 15

कोहली ने इसके बाद 11वें ओवर में पीयूष चावला पर छक्का लगाकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल में उनका 50वां पचासा है. कोहली ने इसके बाद आर्चर और अरशद खान पर छक्के जड़कर लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया.

Ipl 2023: कोहली-डुप्लेसी के आगे रोहित की टीम हुई बेबस, तस्वीरों में देखें कैसे rcb ने दर्ज की धमाकेदार जीत 16

अरशद ने डुप्लेसी को लॉन्ग ऑन पर कैच कराया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दिनेश कार्तिक खाता भी नहीं खोल पाए. उनका विकेट ग्रीन ने लिया. ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 12) ने ग्रीन पर लगातार दो छक्के लगाए जबकि कोहली ने अरशद पर विजयी छक्का जड़ा.

Next Article

Exit mobile version