12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RR vs SRH Highlights: हैदराबाद ने राजस्थान को उसी घर में दी मात, 4 विकेट से जीता मैच

RR vs SRH Live Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने छह विकेट खोकर आखिरी गेंद में इसे हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 95 और संजू सैमसन ने 66 रन बनाए. वहीं, हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 और राहुल त्रिपाठी ने 47 रन बनाए.

लाइव अपडेट

हैदराबाद ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया

हैदराबाद को आखिरी बॉल पर पांच रन बनाने थे. संदीप ने नो बॉल फेंकी और फिर चार रन चाहिए थे. फिर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने दो विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 217 रन बनाए और मैच चार विकेट से जीत लिया. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 और राहुल त्रिपाठी ने 47 रन बनाए.

हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, अभिषेक आउट

12.4 ओवर पर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. अभिषेक शर्मा 55 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी क्लासेन क्रीज पर आएं हैं.

हैदराबाद को लगा पहला झटका, अनमोलप्रीत आउट

51 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका लगा. अनमोलप्रीत 35 रन बनाकर आउट हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए हैं.

 हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू, अनमोलप्रीत और अभिषेक क्रीज पर

हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा क्रीज पर आए हैं. वहीं, पंजाब की ओर से संदीप शर्मा पहला ओवर करेंगे.

राजस्थान ने हैदराबाद को दिया 215 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को जयपुर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 214 रन बनाये. हैदराबाद को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 215 रन बनाने होंगे. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवाल के 35 के स्कोर पर आउट होने के बाद संजू सैमसन और जोस बटलर ने पारी को आगे बढ़ाया. राजस्थान को 19वें ओवर में बटलर के रूप में दूसरा झटका लगा. तब तक बटलर 95 रन बना चुके थे. सैमसन ने आज कप्तानी पारी खेली और अंत तक टिके रहकर नाबाद 66 रन बनाये.

शतक से चूके जोस बटलर, राजस्थान को दूसरा झटका

राजस्थान को दूसरा झटका लगा है. जोस बटलर शतक से चूक गये हैं. बटलर 95 रन बनाकर आउट हो गये. भुवनेश्वर कुमार ने एक सटीक यॉर्कर डाला और बटलर पगबाधा आउट हो गये. राजस्थान ने 19वें ओवर में बटलर का विकेट खोया. नये बल्लेबाज के रूप में शिमरोन हेटमायर क्रीज पर आये हैं.

संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक 

संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. संजू ने 33 गेंद पर 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 18 ओवर की समाप्ति पर राजस्थान का स्कोर 190 पर पहुंच गया है. दूसरी छोर पर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 94 रन बनाकर खेल रहे हैं.

राजस्थान का स्कोर 150 के पार

15वें ओवर में राजस्थान का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. मैक्रो यान्सेन की इस ओवर के पहले ही दो गेंद पर जोस बटलर ने दो लगातार चौके जड़े. 15 ओवर की समाप्ति पर राजस्थान ने 154 रन बना लिये हैं. बटलर 71 रन और कप्तान संजू सैमसन 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक

जोस बटलर ने अर्धशतक जड़ दिया है. बटलर ने 32 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. बटलर ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े. बटलर ने अपनी टीम के लिए आज बेहद जरूरी पारी खेली है.

पावर प्ले में राजस्थान ने बनाये 61 रन

राजस्थान ने 6 ओवर के पावर प्ले में 61 रन बना लिये हैं. इस दौरान राजस्थान को एक झटका भी लगा है. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आउट हो गये हैं. जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए हैं. जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर जमे हुए हैं.

राजस्थान को पहला झटका, यशस्वी जायसवाल आउट

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने 18 गेंद का सामना किया. टी नटराजन ने मैक्रो जानसेन की गेंद पर जायसवाल का शानदार कैच लपका.जायसवाल आज अच्छी लय में नजर आ रहे थे. राजस्थान को पावर प्ले में ही पहला झटका लगा है. नये बल्लेबाज के तौर पर कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आये हैं.

राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, जायसवाल और बटलर क्रीज पर

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. राजस्थान यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जरूरी दो अंक जुटाने का प्रयास करेगा और टीम को अपनी सलामी जोड़ी से बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

राजस्थान की प्लेइंग 11

 यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

राजस्थान ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत लिया है. टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

राजस्थान और हैदराबाद हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 17 मुकाबला खेले जा चुके हैं. जिसमें दोनों टीमों के हिस्से लगभग बराबरी से जीत-हार आई हैं. राजस्थान ने 9 मुकाबले जीते हैं तो हैदराबाद ने 8 मुकाबलों में बाजी मारी है. दोनों ही टीमों का हालिया प्रदर्शन भी एक जैसा नजर आ रहा है. यह टीमें इस सीजन के अपने-अपने पिछले 5 में से 4-4 मुकाबले गंवा चुकी है. ऐसे में आज के मैच में इन टीमों के बीच बराबरी की टक्कर नजर आने वाली है.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और मयंक डागर.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा.

पिच रिपोर्ट 

सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है. यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर लो स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. जयपुर के स्टेडियम में आईपीएल का औसत स्कोर 148 रन का रहता है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के इस होम ग्राउंड में आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 197 रन है, जो मेजबान टीम के ही नाम दर्ज है. वहीं, इस मैदान का लोवेस्ट स्कोर 92 रन है, जोकि मुंबई इंडियंस ने बनाया है.

कब और कहां देखें मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 52वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें