Sports News: पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाइक का निधन, BCCI ने जताया शोक

Sports News Live Updates: प्रभात खबर के स्पोर्ट्स न्यूज लाइव अपडेट्स में आपको स्वागत है. यहां खेल जगत (क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस, तीरंदाजी, गोल्फ, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, आदि) से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी. खेल से जुड़े सभी जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ prabhatkhabr.com पर.

By Sanjeet Kumar | April 6, 2023 10:18 PM

मुख्य बातें

Sports News Live Updates: प्रभात खबर के स्पोर्ट्स न्यूज लाइव अपडेट्स में आपको स्वागत है. यहां खेल जगत (क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस, तीरंदाजी, गोल्फ, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, आदि) से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी. खेल से जुड़े सभी जानकारियों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ prabhatkhabr.com पर.

लाइव अपडेट

भारत फीफा रैंकिंग में पांच स्थान के सुधार से 101वें पायदान पर

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम हाल में संपन्न त्रिकोणीय टूर्नामेंट में म्यामां और किर्गिस्तान पर जीत की बदौलत नवीनतम फीफा रैंकिंग में गुरुवार को पांच स्थान के फायदे से 101वें स्थान पर पहुंच गयी. पिछले महीने म्यामां और किर्गिस्तान के खिलाफ क्रमश: 1-0 और 2-0 की जीत की बदौलत भारत ने 8.57 रेटिंग अंक हासिल किए और पांच स्थान की छलांग लगाने में सफल रहा। भारत पिछली रैंकिंग में 106वें स्थान पर था. यह साल की पहली रैंकिंग है. पिछली रैंकिंग पिछले साल 22 दिसंबर को जारी की गई थी. भारत न्यूजीलैंड से एक स्थान पीछे और कीनिया से एक स्थान आगे है. इगोर स्टिमक के मार्गदर्शन में खेलने वाली भारतीय टीम के 1200.66 अंक हैं और वह एशिया के 46 देशों के बीच 19वें पायदान पर है. भारत की सर्वश्रेष्ठ फीफा रैंकिंग 94 है जो उसने 1996 में हासिल की थी.

फीफा रैंकिंग में छह साल में पहली बार शीर्ष पर पहुंचा विश्व चैंपियन अर्जेंटीना

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की चैंपियन अर्जेंटीना अब रैकिंग में भी सभी को पछाड़कर नंबर वन पर पहुंच गई है. 6 साल के लंबे इतंजार के बाद अर्जेंटीना की टीम रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज हुई है. अर्जेंटीना ने ब्राजील को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है.

13 अप्रैल को झारखंड बालक और बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2023 का होगा ट्रायल

झारखंड स्टेट रेसलिंग एसोसिएशन अंडर 17 सब जूनियर बालक और बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2023 में भाग लेने के लिए अंडर-17 सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल 13 अप्रैल को रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में खेगांव होटवार मे होगा.

केकेआर के लिए 150वां मुकाबला खेलेंगे सुनील नारायण

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज करिश्माई गेंदबाज सुनील नारायण और आंद्रे रसेल आरसीबी के खिलाफ उतरते के साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. यह सुनील नारायण का 150वां आईपीएल मैच होगा. वह केकेआर के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. नारायण ने अबतक आईपीएळ में 149 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 153 विकेट झटके हैं. 

शीर्ष वरीय पेगुला और पूर्व चैंपियन कीज चार्ल्सटन ओपन के अगले दौर में

चार्ल्सटन (अमेरिका), छह अप्रैल (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला और पूर्व चैंपियन मैडिसन कीज ने चार्ल्सटन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में आसान जीत दर्ज की. विश्व में तीसरे नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी पेगुला ने 65 मिनट तक चले मैच में रूस की एना ब्लिंकोवा को 6-2 6-0 से हराया. अमेरिका की ही एक अन्य खिलाड़ी और यहां 2019 में खिताब जीतने वाली कीज ने भी हमवतन हैली बैप्टिस्ट को 6-1 6-2 से आसानी से हराया.

पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाइक का निधन, BCCI ने जताया शोक

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाइक का बुधवार को निधन हो गया. 78 साल के नाइक काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे. बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट और दो वनडे खेले थे. सुधीर के नाम भारत के लिए वनडे में पहला चौका लगाने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने ऐसा 1974 में लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. उन्होंने रणजी के 1970-71 सीजन में मुंबई टीम का नेतृत्व किया था और खिताब दिलाया था.

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘सुधीर नाइक के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. खेल के प्रति दशकों में उनका योगदान उन सभी को प्रेरित करेगा जो इस खेल को अपनाना चाहते हैं.'

MS Dhoni, युवराज, रैना समेत 5 भारतीय को MCC ने दी 'लाइफटाइम मेंबरशिप'

प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बुधवार को विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत चार अन्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को ‘लाइफ मेम्बरशिप’ से सम्मानित किया है. इन खिलाड़ियों में धोनी के अलावा युवराज सिंह, सुरेश रैना, पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज और महान महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी शामिल है. एमसीसी ने आठ टेस्ट खेलने वाले देशों के कुल 19 नये खिलाड़ियों को लाइफ मेम्बरशिप का हिस्सा बनाया है. जिसमें भारत और इंग्लैंड के पांच पूर्व खिलाड़ियों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं.

रैशफोर्ड के गोल से जीता मैनचेस्टर यूनाइटेड, न्यूकासल ने वेस्ट हैम को हराया

मार्कस रैशफोर्ड ने विश्वकप के बाद से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फिर से गोल दागा जिससे मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में ब्रैंटफोर्ड को 1-0 से हराकर खुद को चैंपियंस लीग में जगह बनाने की दौड़ में शामिल कर दिया. इंग्लैंड के फॉरवर्ड रैशफोर्ड ने 28वें मिनट में गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. इस जीत से मैनचेस्टर यूनाइटेड के 28 मैचों में 53 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर काबिज न्यूकासल की बराबरी पर पहुंच गया है. वहीं, न्यूकासल ने एक अन्य मैच में वेस्ट हैम को 5-1 से करारी शिकस्त दी.

Next Article

Exit mobile version