SRH vs DC, IPL 2024: हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से रौंदा, ट्रैविस हेड की शानदार पारी

SRH vs DC, IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड के शानदार 89 रनों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से रौंद दिया है. इस बड़ी जीत के बाद सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. […]

By AmleshNandan Sinha | April 20, 2024 11:37 PM
an image

SRH vs DC, IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड के शानदार 89 रनों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से रौंद दिया है. इस बड़ी जीत के बाद सनराइजर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ दिया है. हेड ने 32 गेंद पर धमाकेदार 89 रनों की पारी खेली. इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए. उनका भरपूर साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दिया. उन्होंने महज 12 गेंद पर 46 रन जड़ दिया. अगर वह आउट नहीं होते तो टी20 इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ देते.

IPL 2024: हैदराबाद का पहाड़ जैसा लक्ष्य

हैदराबाद ने दिल्ली को 267 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया. दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में ही 100 का स्कोर पार कर लिया, लेकिन विकेट भी गिरते रहे. दिल्ली को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में 16 के स्कोर पर लगा. पहला झटका पहले ही ओवर में लगा. उसके बाद दूसरे ओवर में डेविड वॉर्नर भी पवेलियन लौट गए. वॉर्नर ने केवल 1 रन बनाए. जबकि पृथ्वी ने 5 गेंद पर 16 रन बनाए थे. उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. युवा जैक फ्रेंजर मैकबर्ग ने केवल 18 गेंद पर 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 65 रन बना डाले.

IPL 2024: हार्दिक पांड्या के समर्थन में उतरे टीम इंडिया के पूर्व स्टार, कप्तानी में बदलाव की बताई वजह

IPL 2024: मैकबर्ग मचा रहे हैं धमाल

मैकबर्ग ने अपनी पारी में 7 छक्के और पांच चौके जड़े. उनको किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पाया. कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंद पर संभलकर 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का जड़ा. दिल्ली के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. अब तक इस सीजन में देखा गया है कि दिल्ली की गेंदबाजी काफी खराब रही है, लेकिन शनिवार के मुकाबले में बल्लेबाज भी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. दिल्ली के लिए राहें अब और मुश्किल होती जा रही हैं.

IPL 2024: कुलदीप के बाद नटराजन ने उखाड़े 4 विकेट

गेंदबाजी की बात करें तो सनराइजर्स की पारी में कुलदीप ने जरूर 4 विकेट चटकाए, लेकिन दूसरे गेंदबाज रनों की गति पर विराम नहीं लगा पाए. सनराइजर्स की ओर से भी एक गेंदबाजी ने आग उगला. वह कोई और नहीं, टीम इंडिया का युवा सुपरस्टार टी नटराजन था. नटराजन ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 4 विकेट चटकाए. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में केवल 19 रन दिए. वह सबसे किफायती भी साबित हुए. मयंक मार्कंडेय ने भी आपने दो ओवर में दो विकेट अपने नाम किए. नितीश रेड्डी को भी दो विकेट मिले.

Exit mobile version