SRH vs GT, IPL 2024: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो प्लेऑफ के समीकरण पर क्या पड़ेगा असर, जानें…
SRH vs GT, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबा और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार को हैदराबाद में खेला जाना है. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. लेकिन बारिश की वजह से मैच के रद्द होने का खतरा है. ऐसे में गुजरात की टीम को ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि उनका पिछला मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
SRH vs GT, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें गुरुवार को हैदराबाद में एक अहम मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार हैं. लेकिन हैदराबाद में शाम चार बजे से बारिश हो रही है. ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बारिश का असर मैच पर पड़ेगा. शुभमन गिल की गुजरात का पिछला मुकाबला भी बारिश की वजह से धुल गया था. इससे टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस मुकाबले के प्लेऑफ की रेस पर बड़ा असर पड़ेगा. इस मैच के नतीजे से प्लेऑफ के समीकरण पर काफी असर डालेंगे. बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बंट जाएंगे. सनराइजर्स 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.
केकेआर और राजस्थान प्लेऑफ में
अब तक खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (13 मैचों में 19 अंक) और राजस्थान रॉयल्स (13 मैचों में 16 अंक) प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके 13 मैच में 14 अंकों के साथ अब तक अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. सनराइजर्स जीत और मैच रद्द होने दोनों ही स्थितियों में तीसरे नंबर पर आ जाएगी और वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. ऐसे में चौथे नंबर के लिए चेन्नई दिल्ली और आरसीबी में लड़ाई होगी. लखनऊ की टीम में रेस में बनी हुई है.
IPL 2024: विराट कोहली ने बताया रिटायरमेंट के बाद का प्लान, कहा- नजर नहीं आऊंगा
IPL 2024: RCB, CSK और SRH कैसे पहुंच सकते हैं प्लेऑफ में, यहां समझें पूरा समीकरण
हर मुकाबला है अहम
लेकिन लखनऊ को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर होना होगा. लखनऊ के पास एक मुकाबला बचा हुआ है, जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा. मुंबई के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन वह शानदार जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदा जरूर लेना चाहेगी. ऐसे में लखनऊ 12 अंकों के साथ बाहर हो जाएगी. आरसीबी को सीएसके के खिलाफ खेलना है. जो भी टीम जीतेगी वह आगे जाएगी, हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. सीएसके और आरसीबी के मुकाबले पर भी बारिश का साया है.
आरसीबी बनाम सीएसके मैच पर भी बारिश का साया
आज के बाद सनराइजर्स और आखिरी लीग मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. अगर सनराइजर्स एक भी मैच जीतता है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगा. अगर आरसीबी और सीएसके दोनों को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स अपने दोनों मैच हार जाए और आरसीबी सीएसके से जीत जाए. ऐसे में सारा मामला नेट रन रेट पर आ जाएगा. लेकिन बारिश ने अगर सनराइजर्स और गुजरात का खेल बिगाड़ा तो आरसीबी और सीएसके की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है.