12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SRH vs KKR, IPL 2022: मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत का लय बरकरार रखने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2022 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. लगातार दो जीत दर्ज करने वाली हैदराबाद जोश के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं, कोलकाता पिछले मैच में दिल्ली से हार के बाद वापस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत की लय तो जरूर हासिल कर ली है, लेकिन उसके महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. हैदराबाद का अगला मुकाबला शुक्रवार को मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. सनराइजर्स अपनी जीत का लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. आईपीएल के इस सीजन में धीमी शुरूआत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार जीत हासिल की है.

वॉशिंगटन सुंदर हुए चोटिल

केन विलियमसन की अगुआई वाली टीम जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी. टीम के अहम खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्षेत्ररक्षण करते हुए उन्हें हाथ में चोट लगी थी. वॉशिंगटन इस समय टीम में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अभी तक इस सत्र में चार विकेट झटके हैं और एक अर्धशतक भी लगाया है.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बनायी यूनिक ‘सेंचुरी’, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
हैदराबाद ने लगातार जीता दो मुकाबला

हैदराबाद के कोच टॉम मूडी से स्पष्ट कहा है कि वॉशिंगटन कम से कम दो मैचों के लिए उवलब्ध नहीं होंगे. उनकी जगह एक ऑलराउंडर को टीम में लाने की चुनौती होगी. सनराइजर्स हैदराबाद को सबसे ज्यादा परेशानी बल्लेबाजी में हो रही है क्योंकि टीम पहले दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए विफल रही है. लेकिन टीम ने इस समस्या का निदान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विलियमसन की बदौलत किया जिन्होंने पिछले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है.

दिल्ली से पिछला मुकाबला हार गयी थी केकेआर

केकेआर की बात करें तो टीम पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार गयी है लेकिन टीम काफी मजबूत है और वह पिछले मैच की हार से वापसी करना चाहेगी. केकेआर पांच मैचों में छह अंक से दूसरे स्थान पर काबिज है. श्रेयस अय्यर एंड कंपनी सनराइजर्स हैदराबाद को कड़ी टक्कर देगी. पूर्व चैम्पियन केकेआर बल्लेबाजी में नीतिश राणा, आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स से और अधिक निरंतरता की उम्मीद करेगी.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी हुआ रिटायर्ड आउट, जानें क्यों वापस लौटे रविचंद्रन अश्विन
टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को जेनसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन.

कोलकाता नाइट राइडर्स : आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नितीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिक डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें