SRH vs LSG, IPL 2022: मैच से पहले जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का अगला मुकाबला नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आज है. यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा. दोनों ही टीमें जीत के लिए उत्साहित होंगी. लखनऊ की टीम ने जहां दो में से एक मुकाबला जीतकर छठे नंबर पर है, वहीं हैदराबाद एक मैच हारकर 10वें नंबर पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 10:53 AM

सनराइजर्स हैदराबाद 4 अप्रैल सोमवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल के अपने अगले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना मैच जीतने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स मैदान पर कदम रखते ही अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. लखनऊ की टीम वर्तमान में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.

हैदराबाद ने नहीं जीता है एक भी मैच

दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद अपने उद्घाटन मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार गयी थी. उसकी नजर भी इस सीजन की पहली जीत पर होगी. लखनऊ ने अपने आखिरी आउटिंग में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया और शैली में 210 रनों का पीछा किया. उनके पास बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई है और अब गेंदबाजों को आगे बढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की जरूरत होगी.

Also Read: IPL Media Rights: बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स से होगी 50000 करोड़ की कमाई, टेंडर जारी
पिच रिपोर्ट

नवी मुंबई में डीवाई पाटिल की पिच से गेंदबाजों को उचित उछाल मिलने की उम्मीद है. यहां खेले गये पिछले मैचों के मुताबिक 160-70 के औसत स्कोर के साथ एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा सकती है. टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी.

वेदर अपडेट

मौसम की बात करें तो डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में 57 फीसदी आर्द्रता और 21 किमी / घंटा हवा की गति के साथ मैच के दौरान तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान वर्षा की 10 प्रतिशत संभावना है.

Also Read: IPL 2022 Schedule: यहां देखें आईपीएल का पूरा शेड्यूल, तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान.

Next Article

Exit mobile version