SRH vs PBKS IPL 2022: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से पहले जानें टीमों का संभावित प्लेइंग XI

आईपीएल 2022 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन अपने देश न्यूजीलैंड लौट गये हैं. उनके दूसरे बच्चे का जन्म होने वाला है. दोनों टीमें जीत के साथ इस सीजन का अंत करना चाहेंगी. भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के कप्तान हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 1:48 PM
an image

आईपीएल 2022 के अंतिम लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने अब तक 13 मुकाबलों में छह में जीत दर्ज की है. पंजाब की टीम अंक तालिका में सातवें और हैदराबाद की टीम आठवें स्थान पर है. दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने सीजन का अंत करना चाहेंगी. शनिवार को मुंबई इंडियंस से हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गयी है.

केन विलियमसन न्यूजीलैंड लौटे

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आज के मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड लौट गये हैं. विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार या निकोलस पूरन टीम की कप्तानी कर सकते हैं. पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराया था. इस जीत के साथ सनराइजर्स ने अपनी लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ा था.

Also Read: IPL 2022: अंबाती रायुडू ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की ! फिर ऐसा कर फैन्स को किया कंफ्यूज
पिछले मैच में दिल्ली ने पंजाब को हराया था

वहीं, पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था. मयंक अग्रवाल की पंजाब किंग्स इस सीजन में काफी असहज थी. पंजाब ने इस सीजन में कभी भी लगातार दो मुकाबले नहीं जीते. आरसीबी को 54 रन से हराने के बाद पंजाब करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली से हार गया. दिल्ली के खिलाफ टीम एक बड़ा स्कोर नहीं बना पायी.

नहीं चल रही पंजाब की बल्लेबाजी

पंजाब की बल्लेबाजी पूरी तरह से जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन पर निर्भर रही है. अगर ये नहीं चलते हैं तो टीम पूरी तरह लड़खड़ा जाती है. हैदराबाद की बात करें तो एक समय टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही थी. लेकिन प्रमुख गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन के चोटिल होने के बाद टीम पटरी से उतर गयी. आज जीत के साथ सनराइजर्स अपने सीजन का अंत करना चाहेंगे.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल मैच फिक्सिंग का पाकिस्तान कनेक्शन, 7 नामजदों के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड / सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, उमरान मलिक.

पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), बेनी हॉवेल, शाहरुख खान / हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन / ईशान पोरेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

Exit mobile version