SRH vs PBKS, IPL 2022: लिविंगस्टोन की तूफानी पारी, पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
SRH vs PBKS, IPL 2022: आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन बनाया. जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
मुख्य बातें
SRH vs PBKS, IPL 2022: आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन बनाया. जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
लाइव अपडेट
पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया और अपने अभियान का शानदार समापन किया. पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद के लक्ष्य को 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाकर हासिल कर लिया. हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक रन लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने बनाये. लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में दो चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाये. उन्होंने टूर्नामेंट का 1000वां और 1001वां छक्का भी लगाया. शिखर धवन ने 39 रन, बेयरस्टो ने 23, शाहरुख खान ने 19 और जितेश शर्मा ने भी 19 रनों की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से फारुकी ने दो विकेट चटकाये. जबकि सुचिथ, वाशिंगटन सुंदर और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिये.
पंजाब को 5वां झटका, जितेश शर्मा 19 रन बनाकर आउट
पंजाब को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5वां झटका लगा. जितेश शर्मा 7 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए. जितेश को सुचिथ ने अपना शिकार बनाया. इससे पहले लिविंगस्टोन को जीवनदान मिला था. सुचिथ की गेंद पर सुंदर ने लिविंगस्टोन का कैच ड्रॉप किया.
पंजाब को चौथा झटका, शिखर धवन 39 रन बनाकर आउट
पंजाब को 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. शिखर धवन 32 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. धवन को फारुखी ने अपना शिकार बनाया.
पंजाब को तीसरा झटका, मयंक अग्रवाल 1 रन बनाकर आउट
पंजाब को 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. मयंक अग्रवाल 4 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. मयंक को वाशिंगटन सुंदर ने अपना शिकार बनाया.
पंजाब को दूसरा झटका, शाहरुख खान 19 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स को 6ठे ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. शाहरुख खान 10 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर आउट उमरान मलिक के शिकार हुए.
पावर प्ले में पंजाब ने एक विकेट खोकर 62 रन बनाया
पावर प्ले में पंजाब किंग्स ने एक विकेट खोकर 62 रन बना लिया है. पंजाब ने पावर प्ले में बेयरस्टो का विकेट गंवाया. इस समय शिखर धवन 24 और शाहरुख खान 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब को पहला झटका, बेयरस्टो 23 रन बनाकर आउट
पंजाब किंग्स को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. जॉनी बेयरस्टो 5 चौकों की मदद से 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. बेयरस्टो को फजलहक फारूकी ने अपना शिकार बनाया. इससे पहले उमरान मलिक ने सुंदर की गेंद पर बेयरस्टो का आसान कैच ड्रॉप किया था. उस समय बेयरस्टो 20 रन बनाकर खेल रहे थे.
पंजाब ने हैदराबाद को 156 रन पर रोका
हरप्रीत बरार और नाथन एलिस की घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 156 रन पर रोक दिया. पंजाब ने हैदराबाद के 8 बल्लेबाजों को आउट किया. बरार और एलिस ने 3-3 विकेट चटकाये. जबकि रबाडा ने एक विकेट लिया. हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 20, अभिषेक शर्मा ने 43, मार्कराम 21, सुंदर ने 25 और शेफर्ड ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में एलिस ने हैदराबाद के दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
हैदराबाद को 6ठा झटका, सुंदर 25 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. वाशिंगटन सुंदर 19 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए. नाथन एलिस ने सुंदर को आउट किया.
हैदराबाद को 5वां झटका, मार्कराम 21 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 15वें ओवर की चौथी गेंद पर 5वां झटका लगा. एडम मार्कराम 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. मार्कराम को हरप्रीत बरार ने अपना तीसरा झटका दिया.
हैदराबाद को चौथा झटका, पूरन 5 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. निकोलस पूरन 10 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. पूरन को नाथन एलिस ने आउट किया.
हैदराबाद को तीसरा झटका, अभिषेक शर्मा 43 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. अभिषेक शर्मा 32 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक को हरप्रीत बरार ने अपना दूसरा शिकार बनाया.
हैदराबाद को दूसरा झटका, राहुल त्रिपाठी 20 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. राहुल त्रिपाठी 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. त्रिपाठी को बरार ने अपना शिकार बनाया. त्रिपाठी ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और एक छक्का जमाया.
हैदराबाद को पहला झटका, प्रियम गर्ग 4 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. प्रियम गर्ग 4 रन बनाकर आउट हुए. गर्ग को रबाडा ने आउट किया. गर्ग ने 7 गेंदों का सामना किया. 3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 18 रन बनाया.
पंजाब की टीम में दो बदलाव
पंजाब किग्स की टीम में तीन बदलाव किया गया है. भानु की जगह नाथन एलिस, राहुल चाहर की जगह पर शाहरुख खान और ऋषि धवन की जगह पर प्रेरक मांकड़ को शामिल किया गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दो बदलाव किया गया है. रोमारियो शेफर्ड और जगदीश सुचिथ को पंजाब के खिलाफ टीम में शामिल किया गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचिथ, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), फजलहक फारूकी, उमरान मलिक.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), शाहरुख खान, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
आईपीएल 2022 में आखिरी बार दिखेगा उमरान मलिक का जलवा
आईपीएल 2022 में आज आखिरी बार रफ्तार के बादशाह उमरान मलिक का जलवा दिखेगा. मौजूदा आईपीएल में उमरान ने अपने तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट चटकाये हैं.
मौजूदा आईपीएल में एक बार हो चुका है पंजाब और हैदराबाद का सामना
मौजूदा आईपीएल में पंजाब किंग्स और हैदराबाद के बीच एक बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें हैदराबाद ने मुकाबला 7 विकेट से जीता था.
प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं पंजाब और हैदराबाद की टीमें
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज का मैच महज औपचारिकता भर है. क्योंकि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. पंजाब को अबतक 13 मैच खेलकर 6 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की टीम प्वाइंट टेबल में 6ठे और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 7वें स्थान पर बनी हुई है.
पंजाब के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. अबतक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 19 बार भिड़ंत हो गयी है. जिसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने 13 मैचों में पंजाब को हराया, तो पंजाब ने केवल 6 मैचों में हैदराबाद को हराया.
नये कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी हैदराबाद की टीम
पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नये कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. केन विलियमसन के न्यूजीलैंड लौट जाने के बाद तेज गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार को फ्रेंचाइजी ने अपना नया कप्तान बनाया है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, ग्लेन फिलिप्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड / सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), टी नटराजन, उमरान मलिक.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), बेनी हॉवेल, शाहरुख खान / हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन / ईशान पोरेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
अब से कुछ देर बाद हैदराबाद और पंजाब के बीच मुकाबला
आईपीएल 2022 के आखिरी लीग मैच में अब से कुछ देर बाद सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीतकर अपने अभियान का समापन करना चाहेगी.