Loading election data...

SRH vs PBKS, IPL 2024: मैच से पहले जानें हैदराबाद का वेदर अपडेट, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

SRH vs PBKS, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा. पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं सनराइजर्स की टीम तीसरे नंबर पर क्वालीफाई कर चुकी है.

By AmleshNandan Sinha | May 19, 2024 7:30 AM

SRH vs PBKS, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा. पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं सनराइजर्स की टीम तीसरे नंबर पर क्वालीफाई कर चुकी है. अगर सनराइजर्स ने पंजाब को हरा दिया तो वह दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी. क्योंकि राजस्थान की टीम एक अंक नीचे खिसक जाएगा. हालांकि रात के मुकाबले में राजस्थान का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाला है, जो टेबल टॉपर है. इस मुकाबले को जीतकर राजस्थान रॉयल्स के पास एक बार फिर दूसरे नंबर पर आने का मौका होगा. पंजाब के लिए इस मुकाबले का कोई मतलब नहीं है, लेकिन वह जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगा.

हैदराबाद का वेदर अपडेट

वैसे तो यह मुकाबला एक औपचारिकता मात्र है, लेकिन फैंस को एक रोमांचक मैच की उम्मीद जरूर है. यह टूर्नामेंट का 69वां मैच होगा. हर मैच में स्टेडियम फैंस से अटे पड़े थे. यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है. शिखर धवन की जगह जितेश शर्मा पंजाब की कप्तानी करेंगे, क्योंकि सैम करन टी20 वर्ल्ड की तैयारी के लिए स्वदेश लौट गए हैं. AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के समय बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. फिर भी माना जा रहा है कि एक से दो बार बारिश की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ सकता है. तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. दिन में काफी गर्मी होगी. 11 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी और आर्द्रता 58 फीसदी रहने का अनुमान है.

IPL 2024: तो क्या LSG में शामिल होंगे रोहित शर्मा, संजीव गोयनका के साथ तस्वीरें हो रही वायरल

IPL 2024: शानदार बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा को नीता अंबानी ने दिया स्पेशल मेडल

राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिचों के लिए जाना जाता है. मैच के शुरुआती चरणों में यहां काफी बड़े स्कोर बनते हैं. ऐसे में अगर सनराइजर्स पहले बल्लेबाजी करेगी तो एक बड़ा स्कोर बना सकती है. इस टीम ने इसी सीजन में कई बार 250 का आंकड़ा पार किया है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार हो जाती है. अक्सर पीछा करने वाली टीम को बल्लेबाजी में ज्यादा मदद मिलती है. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि टॉस की भूमिका अहम होगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद.
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, ऋषि धवन, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, ट्रैविस हेड, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, झटवेध सुब्रमण्यन, तनवीर सिंह, आकाश महाराज सिंह, नितीश रेड्डी.
पंजाब किंग्स : शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, शिवम सिंह, क्रिस वोक्स , लियाम लिविंगस्टोन, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायदे, विधाथ कावेरप्पा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह.

Next Article

Exit mobile version