SRH vs PBKS, IPL 2024: पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए दिया 215 रनों का लक्ष्य

SRH vs PBKS, IPL 2024: सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह के 71 रनों की शानदार पारी और अथर्व तायड़े के साथ पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी के दम पर पंजाब किंग्स ने 214 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद को यह मुकाबला जीतने के लिए 215 रन बनाने होंगे.

By AmleshNandan Sinha | May 19, 2024 5:29 PM

SRH vs PBKS, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 69 में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को उसके सलामी बल्लेबाजों अथर्व तायड़े और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई. अथर्व ने 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के लगाए. प्रभसिमरन ने 45 गेंद पर 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने आए रिले रूसो अर्धशतक से चूक गए.

जितेश शर्मा कर रहे पंजाब की कप्तानी

रिले रूसो को सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने अब्दुल समद के हाथों कैच कराया. रूसो ने 24 गेंद की अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके जड़े. शशांक सिंह 2 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. शिखर धवन चोटिल हैं और सैम करन स्वदेश लौट गए हैं. ऐसे में जितेश शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इस मुकाबले का कोई खास महत्व नहीं है. फिर भी पंजाब जीत के साथ अपने अभियान को समाप्त करना चाहेगा. सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. इस मैच के परिणाम से कोई अंतर नहीं आएगा.

IPL 2024: ये 3 स्टार छोड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस का साथ, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का दावा

IPL 2024: CSK को हराकर विराट कोहली की RCB प्लेऑफ में, धोनी नहीं कर पाए कमाल

जितेश शर्मा ने बनाए नाबाद 32 रन

आशुतोष शर्मा आज बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. वह 2 रन बनाकर आउट हो गए. टीम नटराजन ने उनको सनवीर सिंह के हाथो कैच कराया. कप्तान जीतेश शर्मा ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. उन्होंने 17 रन आखिरी ओवर में जोड़े. कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने 2 चौके और दो छक्के लगाए. शिवम सिंह नाबाद दो रन ही बना पाए. सनराइजर्स हैदराबाद को यह मुकाबला जीतने के लिए 215 रन बनाने होंगे.

टी नटराजन ने चटकाए 2 विकेट

गेंदबाजी की बात करें तो टी नटराजन ने दो विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 33 रन लुटाए. वह सबसे किफायती भी साबित हुए. बाकी सभी गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए. एक-एक सफलता विजयकांत और पैट कमिंस को मिली. कमिंस ने अपने 4 ओवर में 36 रन जुटाए, जबकि विजयकांत ने 4 ओवर में 37 रन दिए. भुवनेश्वर कुमार को आज कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने 4 ओवर में 36 रन खर्च किए.

Next Article

Exit mobile version