आईपीएल 2022 में आज रविवार को डबल हेडर होगा. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी. जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी ने अब तक 11 मैच खेलकर छह में जीत दर्ज की है. 12 अंकों के साथ आरसीबी अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. वहीं, हैदराबाद 10 में से पांच मुकाबले जीतकर छठे नंबर पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. छोटी बाउंड्री वाली वानखेड़े की पिच पर काफी रन बनते हैं. पहला मुकाबला दिन के वक्त होगा, इसलिए ओस कोई खास असर नहीं डाल पायेगा. आज के मुकाबले में दोनों पारियों की ओर से बड़े स्कोर बनने की उम्मीद है. हालांकि आरसीबी के नाम इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर है. विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
Also Read: IPL 2022: उमरान मलिक को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं हरभजन सिंह, कहा- बुमराह के साथ करें बॉलिंग
सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी इस सीजन में पहले भी एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. उस मुकाबले में ही आरसीबी ने इस सीजन का सबसे छोटा 68 रन का स्कोर किया था. 69 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम अभिषेक शर्मा की 47 रनों की पारी की बदौलत बड़े आराम से मैच जीत गयी थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से गंवा दिया है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली. जबकि, रोवमैन पॉवेल ने नाबाद 67 रन बनाकर स्कोरबोर्ड को 207-3 के कुल स्कोर तक पहुंचा दिया. बाद में, एडेन मार्कराम ने 42 रन बनाए जबकि निकोलस पूरन ने एसआरएच के लिए 62 रन बनाए, लेकिन एसआरएच अंततः जीत के लिए 21 रन से पीछे रह गया.
आरसीबी ने आईपीएल 2022 के अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और दिनेश कार्तिक के 26 और महिपाल लोमरोर के 42 के साथ 173-8 का स्कोर बनाया. बाद में, सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 56 और मोइन अली ने 34 रन बनाए. हालांकि, सीएसके यह मुकाबला हार गया.
Also Read: IPL 2022: LPG सिलेंडर बेचने वाले का बेटा आईपीएल में मचा रहा धमाल, ‘मिस्टर IPL’ को मानता है अपना आदर्श
सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, शशांक सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, सीन एबॉट, उमरान मलिक.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड.