SRH vs RCB, IPL 2024: सनराइजर्स ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, आरसीबी को 288 रनों का लक्ष्य

SRH vs RCB, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला है. सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है.

By AmleshNandan Sinha | April 15, 2024 11:16 PM

SRH vs RCB, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड के शतक के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सोमवार के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अब तक सबसे बड़ा स्कोर बनाया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बना डाले. आरसीबी को यह मुकाबला जीतने के लिए 288 रन बनाने होंगे. इससे पहले आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी सनराइजर्स के ही नाम था जो उन्होंने इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. वह 277 रन का स्कोर था, जो हैदराबाद में बना था. 2024 सीजन में तीसरा सबसे स्कोर 272 रनों का है को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विजाग में बनाया था. आरसीबी ने अब तक सबसे ज्यादा रन 2013 में बनाए हैं. उसने 263 का स्कोर पोस्ट किया था. अगर आज आरसीबी जीत जाती है तो आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी के नाम हो जाएगा. हालांकि यह आसान नहीं होगा.

SRH vs RCB: ट्रेविस हेड ने जड़ा शानदार शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद शानदार रही सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने टीम के लिए 8 ओवर में 108 रन जोड़े. अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने हेड के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. दोनों ने 4.2 ओवर में 57 रन जोड़े. हेड ने 41 गेंद पर 102 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए. क्लासेन 31 गेंद पर 67 रन बनाकर आउट हुए.

IPL 2024: CSK के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे मुंबई के स्टार जसप्रीत बुमराह, एमएस धोनी संग खिंचाई तस्वीर

IPL 2024: ड्रेसिंग रूम में लंगड़ाते दिखे एमएस धोनी, CSK के गेंदबाजी कोच ने दिया चोट पर अपडेट

SRH vs RCB: अब्दुल समद ने 10 गेंद पर बनाए 37 रन

हैदराबाद की रनों की गति उस समय काफी बढ़ गई, जब एडन मारक्रम और अब्दुल समद की जोड़ी क्रीज पर थी. दोनों ने काफी तेजी से रन बनाए. इससे पहले क्लासेन ने अपनी पारी में 7 छक्के और 2 चौके लगाए थे. मारक्रम ने 17 गेंद पर 32 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि समद ने 10 गेंद पर ही 37 रन बना डाले. मारक्रम ने अपनी पारी में दो-दो चौके और छक्के लगाए. वहीं, समद ने 3 छक्के और 4 चौके जड़े. इस पारी में कुल 22 छक्के लगे.

SRH vs RCB: आरसीबी के गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई

गेंदबाजी की बात करें तो लॉकी फर्ग्यूसन ने चार ओवर में 52 रन लुटाकर दो विकेट चटकाए. एक सफलता रिस टॉपले को मिली. सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. सनराइजर्स के गेंदबाजों ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. सनराइजर्स से शुरू से ही आक्रामक खेल अपनाया और रनों की गति को कभी भी 10 से नीचे नहीं आने दिया. आईपीएल के इस सीजन में यह पहली बार हो रहा है कि एक ही सीजन में तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना हो.

Next Article

Exit mobile version