SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2: हैदराबाद और राजस्थान के इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को अहम मुकाबला होना है. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना होगा.

By AmleshNandan Sinha | May 24, 2024 4:32 PM
an image

SRH vs RR, IPL 2024 Qualifier 2: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे क्वालीफायर मे राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा. फाइनल में उस टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. सनराइजर्स को पहले क्वालीफायर में हराकर केकेआर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. राजस्थान ने कई हार के बाद शानदार वापसी की है और एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपनी फाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है. इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

ट्रैविस हेड : ट्रैविस हेड इस सीजन में सनराइजर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. टॉप ऑर्डर के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 533 रन बनाए हैं. उनका औसत 44.4 का है.
रियान पराग : रियान पराग राजस्थान के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं. इस सीजन में वह शानदार फॉर्म में हैं. 15 मैचों में उन्होंने 56.7 की शानदार औसत से 567 रन बनाए हैं. वह लगातार रन बना रहे हैं.
संजू सैमसन : राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. अपनी टीम को यहां तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है. वह शीर्ष क्रम के दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. 15 मैचों में उन्होंने 52.1 की औसत से 521 रन बनाए हैं.

IPL 2024: मैदान पर विराट कोहली का जोश देखकर युवा खिलाड़ी भी हैरान

IPL 2024: एमएस धोनी की चोट पर आया बड़ा अपडेट, रिकवरी के बाद रिटायरमेंट पर होगा फैसला

पैट कमिंस, चहल और अभिषेक शर्मा भी मचा रहे हैं धमाल

पैट कमिंस : सनराइजर्स के कप्तान गेंद और बल्ले दोनों से भरोसेमंद साबित हुए हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 14 मैचों में 32.4 की औसत से 16 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने 21.4 की औसत से 107 रन बनाए हैं. वह एक शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं.
अभिषेक शर्मा : सनराइजर्स के इस बल्लेबाज के पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है. उन्होंने 14 मैचों में 36.2 की औसत से 470 रन बनाए हैं. वह अपनी टीम को एक स्थिर शुरुआत देते आए हैं. टॉप ऑर्डर पर उनका प्रदर्शन बहुत मायने रखता है.
युजवेंद्र चहल : राजस्थान के इस दुबले पतले स्पिनर ने अपनी गेंद से तहलका मचाया हुआ है. 14 मैचों में चहल ने 28.4 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. महत्वपूर्ण विकेट लेने की उनकी क्षमता उन्हें टीम का एक अहम सदस्य बनाती है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, शिम्रोन हेटमायर, नंद्रे बर्गर, शुभम दुबे, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, केशव महाराज, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, मयंक मार्कंडेय, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह.

Exit mobile version