15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली पर 100 फीसदी जुर्माना लगाने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- आप 1 करोड़ का जुर्माना लगायेंगे क्या?

सोमवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर मैदान पर ही भिड़ गये. बीसीसीआई ने दोनों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना किया. हालांकि पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर इस जुर्माने के पक्ष में नहीं हैं.

आईपीएल 2023 में सोमवार एक मई को एक ऐसी घटना घटी, जो क्रिकेट जगत के लिए शर्मनाक थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ गये. बीसीसीआई ने दोनों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया. इस विवाद में शामिल अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया.

विराट और गंभीर आपस में भिड़े

सोमवार को मैच के बाद एक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, जिसे क्रिकेट मैच के लिए एक आदर्श क्षण तो बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता. आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबला 18 रन से जीत लिया. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में तनावपूर्ण मैच के दौरान मैदान पर विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तीखी नोकझोंक देखी गयी. मैच के बाद कोहली और गंभीर ने एक-दूसरे से हाथ मिलाने के बाद आपस में भिड़ गये.

Also Read: Watch: विराट कोहली से बात करने के लिए केएल राहुल ने नवीन उल हक को बुलाया, लेकिन उन्होंने कर दिया इनकार
गावस्कर ने कही यह बात

कोहली को एलएसजी बल्लेबाज काइल मेयर्स के साथ बातचीत करते देखा गया, लेकिन गंभीर ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इस पूरे मामले पर कहा कि ठीक है, मैंने कुछ समय पहले ही दृश्य देखे थे, मैंने कल मैच लाइव नहीं देखा था. ये चीजें कभी अच्छी नहीं लगती. 100 प्रतिशत मैच फीस क्या है? अगर यह कोहली है तो वह आरसीबी का 17 करोड़ का खिलाड़ी है.

मैच के दौरान प्रतिक्रिया आम बात

गावस्कर ने बीसीसीआई के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कि अगर आरसीबी फाइनल खेलता है तो कोहली को 16 मैच के लिए 17 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि उनपर एक करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा का जुर्माना लगाया गया. गावस्कर ने कहा कि यह बहुत कड़ा जुर्माना है. गावस्कर ने हालांकि उम्मीद जतायी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घटें. बता दें कि कोहली और गंभीर के बीच खाई आईपीएल 2013 में भी देखी गयी थी.

गावस्कर ने माना मैदान पर यह होता है

गावस्कर ने आगे कहा कि गंभीर के बारे में मुझे पता नहीं, लेकिन कोहली पर कड़ा जुर्माना लगाया गया है, बहुत ही कड़ा. हम उम्मीद करेंगे कि आने वाले समय में ऐसा न हो. गावस्कर ने अपने समय की बात की और कहा कि हम भी अपने समय में थोड़ा मजाक उड़ाते थे, लेकिन उस समय टीवी ऐसी नहीं थी. अब के खिलाड़ियों को यह याद रखना चाहिए कि मैच के दौरान कैमरा हमेशा उनके ऊपर रहता है. हालांकि यह खेल का हिस्सा है. खिलाड़ी प्रतिक्रिया देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें