WTC Final के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों को दिया मौका
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले जोरदार रोमांचक खिताबी मुकाबले के लिए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की अपनी प्लेइंग 11 साझा की है.
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले जोरदार रोमांचक खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार कर दिया गया. इस खिताबी भिड़ंत में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. वहीं खास बात यह है कि भारतीय टीम में लंबे समय बाद स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. वहीं अब इस जोरदार मैच से पहले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के लिए अपनी प्लेइंग 11 साझा की है.
सुनील गावस्कर ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग 11 साझा की है. गावस्कर के प्लेइंग इलेवन में 6 बल्लेबाज, दो स्पिन आलराउंडर और तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है.
गावस्कर ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा को जगह दी है. वहीं तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे पर विराट कोहली, पांचवें पर अजिंक्य रहाणे और छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को रखा है.
राहुल के बाद गावस्कर ने सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा और आठवें स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को बतौर स्पिनर आलराउंड के रूप में जगह दी है. वहीं आलराउंडरों के बाद गावस्कर ने नौवें नंबर पर जयदेव उनादकट, दसवें पर मोहम्मद शमी और ग्यारहवें पर मोहम्मद सिराज को रखा है.
Also Read: RCB vs KKR Playing 11: आरसीबी को उनके घर में हराना केकेआर के लिए नहीं होगा आसान, यहां जानिए प्लेइंग 11
7 जून से खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से खेला जाएगा. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 152 प्वाइंट के साथ और भारत 127 प्वाइंट के साथ फाइनल में पहुंची है. अब दोनों टीमें में से जो भी यह मुकाबला जीतेगी वह दुनिया की टेस्ट चैंपियन बनेगी. गौरतलब है कि यह लगातार दूसरी बार है जब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है.
WTC Final के लिए गावस्कर की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, केएल राहुल (विकेटीकीपर), रविंद्र जडेजा, अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज