23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स को रैना ने ट्विटर पर किया अनफॉलो, माजरा क्या है

सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है.

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक खिलाड़ी सुरेश रैना आइपीएल का 13वां सीजन नहीं खेल रहे. कहा जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से रैना ने खुद ही इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है. इस बीच सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है.

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है ब्रिंग बैक रैना

इस वाकये के बाद से सोशल मीडिया में ब्रिंग बैक रैना ट्रेंड करने लगा है. चेन्नई सुपर किंग्स और सुरेश रैना के फैंस कप्तान धोनी से अपील कर रहे हैं कि वे रैना को वापस लाएं. तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 44 रन की हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि सुरेश रैना और अंबाती रायडू की गैरमौजूदगी में उनकी टीम बिखर सी गई है.

रैना की वापसी की मांग कर रहे हैं फैन्स

इस बीच फैन्स लगातार रैना की वापसी की मांग कर रहे हैं लेकिन चेन्नई के टीम मैनेजमेंट ने सुरेश रैना की वापसी की गुंजाइश से इंकार किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि हम रैना की वापसी पर विचार नहीं कर रहे हैं. वो खुद वापस गए थे. उन्होंने टीम से जुड़ने की कोई इच्छा व्यक्त नहीं की. हम सब उनके फैसले का सम्मान करते हैं.

इससे पहले जब रैना निजी कारणों का हवाला देकर वापस लौट गए थे, तब टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने उनके फैसले पर नाराजगी जताई थी. तब रैना की नाराजगी की वजह होटल विवाद बताया गया था, लेकिन चेन्नई टीम मैनेजमेंट और रैना ने इससे इंकार किया था. कप्तान धोनी ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया.

तीन में से 2 मुकाबले हार चुकी है चेन्नई

आइपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 मुकाबले खेले हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उद्घाटन मुकाबला चेन्नई ने पांच विकेट से जीता था. लेकिन, दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के हाथों 16 रन से हार गई, वहीं दिल्ली के खिलाफ खेला गया मुकाबला 44 रन से हार गई.

तब कप्तान धोनी ने कहा था कि टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बहुत काम करने की जरूरत हैं. 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में अंबाती रायडू की वापसी होगी. इसके बाद चेन्नई के जीत की पटरी पर लौटने की संभावनाएं हैं.

Posted By- Suraj Kumar Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें